अल्ट्रावॉयलेट एक्स-47 क्रॉसओवर हुई लॉन्च इलेक्ट्रिक राइडिंग का मिलेगा अब बेहतर एक्सपीरियंस
Ultraviolette X47 Crossover को 23 सितंबर 2025 में भारत में लॉन्च कर दिया गया है लांच होने के साथ ही इस पर पहले हजार ग्राहकों के लिए ऑफर भी दिया गया है जिसमें कीमत काफी कम रखी गई है।

अल्ट्रावॉयलेट एक्स-47 क्रॉसओवर हुई लॉन्च इलेक्ट्रिक राइडिंग का मिलेगा अब बेहतर एक्सपीरियंस
Ultraviolette X47 Crossover को हाल ही में लॉन्च किया गया है। बाइक राइडर्स के लिए यह बहुत ही खुशी की बात है क्योंकि जहां एक तरफ इसे नॉर्मल तरीके से यूज में ले सकते हैं वहीं इसमें दूसरी तरफ एडवेंचर टूरिंग के मजे को भी ऐड किया गया है। अगर आपको इलेक्ट्रॉनिक वाहन खरीदने का सोच रहे हैं तो यह आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है।
डिजाइन और ग्राउंड क्लीयरेंस
Ultraviolette X47 Crossover बाइक का लुक एडवेंचर्स टाइप है। जिसमें बीक-स्टाइल फेंडर, ऊंचा विंडस्क्रीन और नॉक्ल गार्ड्स हैं। ग्राउंड क्लीयरेंस 200 एमएम से ज्यादा है जो इसे ऑफ-रोड ट्रिप्स के लिए परफेक्ट बनाता है। सिंगल-पीस सीट और अपराइट पोजीशन लंबी राइड्स को आरामदायक बनाती है।
पावरफुल इलेक्ट्रिक हार्ट जो स्पीड दे
एक्स-47 में 10.3 किलोवाट-आवर की बैटरी लगी है जो 40 हॉर्सपावर और 610 एनएम टॉर्क देती है। यह 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा सिर्फ 2.7 सेकंड में पहुंच जाती है जबकि टॉप स्पीड 145 किलोमीटर प्रति घंटा है। छोटी बैटरी वैरिएंट 7.1 किलोवाट-आवर के साथ अवेलेबल है।
रेंज जो ट्रैवल बनाए आसान
Ultraviolette X47 Crossover का IDC सर्टिफाइड रेंज 323 किलोमीटर है जो सिंगल चार्ज पर शहर से हाईवे तक ले जाएगी। छोटी बैटरी वाले मॉडल में 211 किलोमीटर की रेंज मिलती है। कंपनी का दावा है कि यह रेंज रियल-वर्ल्ड कंडीशंस में भी अच्छी रहेगी। अगर आप वीकेंड ट्रिप्स प्लान करते हैं तो यह बाइक आपको मायूसी नहीं होने देगी।
READ MORE - भारत में लॉन्च हुआ TVS NTorq 150 मिलेगी पावरफुल परफॉर्मेंस और स्मार्ट टेक्नोलॉजी एक साथ
सेफ्टी फीचर्स जो राइडर को रखे सेफ
एक्स-47 में UV हाइपरसेंस रडार तकनीक है जो ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, लेन चेंज असिस्ट और रियर कॉलिजन अलर्ट देती है। इसका डुअल कैमरा सिस्टम फ्रंट और रियर डैशकैम की तरह काम करता है। ड्यूल-चैनल ABS और डिस्क ब्रेक्स स्टैंडर्ड हैं। यह सेफ्टी पैकेज इसे मार्केट में सबसे एडवांस्ड बनाता है।
सस्पेंशन और हैंडलिंग का परफेक्ट बैलेंस
इसमें आपको अच्छा खासा सस्पेंशन देखने को मिलेगा। इसमें 41 एमएम USD फोर्क और मोनोशॉक सस्पेंशन 170 एमएम ट्रैवल देते हैं जो बाधित सड़कों पर भी स्थिरता बनाए रखता है। Ultraviolette X47 Crossover में आपको हैंडलिंग का भी परफेक्ट बैलेंस मिलेगा
फीचर्स जो रोजमर्रा को स्पेशल बनाएं
इसमें 1.6 किलोवाट का ऑनबोर्ड चार्जर है जो दुनिया का सबसे पावर-डेंस एयर-कूल्ड यूनिट है। कास्ट एल्युमिनियम सबफ्रेम पहली बार इस्तेमाल हुआ है। इस में एक्सेसरीज जैसे पैनियर्स, क्रैश गार्ड्स और सॉफ्ट लुगेज उपलब्ध हैं। टचस्क्रीन डैशबोर्ड कनेक्टिविटी देता है।
बुकिंग और डिलीवरी
अगर आप इसकी बुकिंग करना चाहते है तो इस की बुकिंग 999 रुपये से शुरू है जो ऑफिशियल वेबसाइट या डीलरशिप पर हो सकती है। इसकी डिलीवरी अक्टूबर 2025 से भारत में शुरू होगी जबकि ग्लोबल मार्केट 2026 में शुरू होगी।
जानें कीमत क्या रहेगी
एक्स-47 क्रॉसओवर की शुरुआती कीमत 2.49 लाख रुपये रखी गई है जो पहले 1000 खरीदारों के लिए वैलिड है। उसके बाद यह 2.74 लाख रुपये तक पहुंच सकती है। यह दाम KTM 250 एडवेंचर जैसी पेट्रोल बाइक्स से मुकाबला करने लायक है। कंपनी ने इसे किफायती बनाने के लिए सब्सिडी और लिमिटेड एडिशन पर फोकस किया है।
READ MORE - रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 जीएसटी में बदलाव से दाम में आई कमी , जानें वर्तमान कीमत