Jaro Institute Ipo Allotment स्टेटस करें चेक 30 सितंबर से होगी लिस्टिंग , जाने डिटेल्स

Jaro Institute Ipo Allotment Status जारी हो चुका है अगर अभी तक आपने अपना स्टेटस चेक नहीं किया है तो बहुत ही आसान प्रक्रिया से आप अपने आईपीओ के स्टेटस को चेक कर सकते हैं।

Sep 27, 2025 - 21:49
Jaro Institute Ipo Allotment स्टेटस करें चेक 30 सितंबर से होगी लिस्टिंग , जाने डिटेल्स
The News Tv India Official

Jaro Institute Ipo Allotment स्टेटस करें चेक 30 सितंबर से होगी लिस्टिंग , जाने डिटेल्स 

अगर आपने भी इस आईपीओ में निवेश किया है तो आपको बता दे कि इसकी सभी डेट सामने आ चुकी है इसके साथ इसका जो एलॉटमेंट स्टेटस है उसे भी जारी कर दिया गया है अगर आप अपनी स्थिति जानना चाहते हैं तो इसका बहुत ही आसान प्रक्रिया है Jaro Institute Ipo Allotment Status से जुड़ी सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगी। 

जारो इंस्टीट्यूट की शुरुआत

जारो इंस्टीट्यूट की स्थापना 2009 में मुंबई में संजय सलुंखे ने की थी। शुरू में छोटे स्तर पर ऑनलाइन कोर्सेस से शुरुआत की लेकिन आज यह 34 प्रमुख संस्थानों जैसे आईआईएम और आईआईटी के साथ पार्टनर है। कंपनी वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए डिग्री और सर्टिफिकेशन प्रोग्राम्स ऑफर करती है। 

Jaro Institute Ipo

जारो इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एंड रिसर्च जो जारो एजुकेशन के नाम से जाना जाता है ने हाल ही में अपना आईपीओ लॉन्च किया है। यह आईपीओ न केवल कंपनी के लिए एक बड़ा कदम है बल्कि ऑनलाइन एजुकेशन के क्षेत्र में निवेशकों को एक अट्रैक्टिव मौका भी देता है। 

The News Tv India Official

जानें आईपीओ की टाइमलाइन

अगर इस की टाइमलाइन की बात करें तो इस आईपीओ की शुरुआत 23 सितंबर 2025 को हुई जब सब्सक्रिप्शन विंडो खुली। तीन दिनों तक चले इस प्रोसेस में निवेशकों ने जबरदस्त रिस्पॉन्स दिखाया।

READ MORE - Gk Energy Ipo Allotment स्टेटस से आज ही चेक करें अपनी स्थिति 26 सितंबर को होगी लिस्टिंग

• इसकी 25 सितंबर को विंडो बंद हुई और उसके ठीक अगले दिन यानी 26 सितंबर को बेसिस ऑफ अलॉटमेंट फाइनलाइज हो गया। शेयरों का क्रेडिट डीमैट अकाउंट में 29 सितंबर तक हो जाएगा जबकि लिस्टिंग 30 सितंबर को बीएसई और एनएसई पर होगी।

सब्सक्रिप्शन का लेवल बढ़ा

जारो आईपीओ ने निवेशकों को निराश नहीं किया इस में कुल सब्सक्रिप्शन 23.20 गुना रहा। पहले दिन यह 0.91 गुना था लेकिन दूसरे दिन 1.95 गुना और तीसरे दिन 22.06 गुना तक पहुंच गया। इस में नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने 35.48 गुना सब्सक्राइब किया जबकि रिटेल में 8.71 गुना सब्सक्राइब हुआ। इस में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने भी अच्छा रिस्पॉन्स दिया। 

The News Tv India Official

जानें वित्तीय स्थिति

पिछले वित्तीय साल में जारो ने 252.26 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया और 51.67 करोड़ का प्रॉफिट दर्ज किया। ईबीआईटीडीए मार्जिन मजबूत रहा बिना किसी बाहरी फंडिंग के। कंपनी का मार्केट कैप 1971.91 करोड़ है जो पी/ई रेशियो 38.2x पर वैल्यूड है। 

आईपीओ का साइज और ब्रेकडाउन

यह बुक बिल्ट इश्यू कुल 450 करोड़ का था इसमें 170 करोड़ का फ्रेश इश्यू और 280 करोड़ का ऑफर फॉर सेल शामिल था। प्राइस बैंड 846 से 890 रुपये प्रति शेयर रखा गया जो रिटेल के लिए अफोर्डेबल था। इसमें न्यूनतम लॉट 16 शेयरों का था यानी 14240 रुपये का इनवेस्टमेंट है।  

The News Tv India Official

जानें कैसे चेक करें स्टेटस 

अलॉटमेंट स्टेटस चेक करना बहुत सिंपल है। इसके लिए सबसे पहले बिगशेयर सर्विसेज की वेबसाइट पर जाएं फिर जारो इंस्टीट्यूट चुनें और अपना पैन, एप्लीकेशन नंबर या डीपी आईडी डालें। इससे आपका स्टेटस सामने आ जाएगा।

• इसमें एनएसई या बीएसई की साइट पर वेरिफाई आईपीओ बिड्स ऑप्शन यूज करें। इसमें कैप्चा भरकर सबमिट करें आपको रिजल्ट दिख जाएगा। अगर अलॉट हुआ तो डीमैट में क्रेडिट हो जाएगा वरना आपको रिफंड 29 सितंबर तक मिल जाएगा। 

लिस्टिंग की तैयारी हुई पूरी

आपको बता दे किसकी लिस्टिंग की तैयारी पूरी हो चुकी है इसके शेयर 30 सितंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे। इसके मजबूत सब्सक्रिप्शन और जीएमपी से 10-12% गेन की उम्मीद है। लेकिन मार्केट वोलेटाइल है इसलिए अपने हिसाब से एनालिसिस करने के बाद आगे बढ़े। 

READ MORE - एसबीआई और इंडिगो ने साथ मिलकर Co Branded Credit Card लॉन्च किया जानें डिटेल्स

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.