Canara Robeco का 9 अक्टूबर 2025 को खुलेगा आईपीओ जानें इंपॉर्टेंट डेट्स और इसकी स्थिति
Canara Robeco Ipo बहुत ही जल्द ओपन होने वाले हैं उनकी डेट्स भी कंपनी ने बता दी है अगर आप इसमें आवेदन करने का सोच रहे हैं तो आपको इसकी डेट्स और इस की वर्तमान स्थिति के बारे में पता होना चाहिए।

Canara Robeco का 9 अक्टूबर 2025 को खुलेगा आईपीओ जानें इंपॉर्टेंट डेट्स और इसकी स्थिति
कनारा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड भारत की दूसरी सबसे पुरानी एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में से एक है जो निवेशकों को म्यूचुअल फंड की सुविधा देती है। यह आईपीओ बहुत ही जल्द खुलने वाला है जिसे लेकर निवेशक बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड है Canara Robeco Ipo से जुड़ी डेट्स इसकी जीएमपी इसकी वर्तमान स्थिति सभी के बारे में डिटेल्स में आर्टिकल में बताएंगे।
कनारा रोबेको कंपनी
कनारा रोबेको की स्थापना 1993 में हुई थी जब यह कैनबैंक इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट सर्विसेज के नाम से जानी जाती थी। आज यह कंपनी म्यूचुअल फंड स्कीम्स को मैनेज करने और भारतीय इक्विटी पर निवेश सलाह देने में आगे है। इस कंपनी का मुख्यालय मुंबई में है और वर्तमान में इसकी स्थिति बहुत ही ज्यादा मजबूत है।
आईपीओ की इंपोर्टेंट डेट्स
अगर आप भी इस आईपीओ के निवेश में हिस्सा लेना चाहते हैं तो आपको इसकी डेट्स के बारे में जानकारी होनी चाहिए। यह आईपीओ 9 अक्टूबर 2025 को खुलेगा और 13 अक्टूबर 2025 को बंद होगा।
• Canara Robeco Ipo की एंकर बिडिंग 8 अक्टूबर को होगी। इसके शेयरों का आलोटमेंट 14 अक्टूबर को फाइनलाइज होगा इसका रिफंड 15 अक्टूबर को जारी होगा और लिस्टिंग 16 अक्टूबर 2025 को बीएसई तथा एनएसई पर होगी।
प्राइस बैंड और लॉट साइज
इसकी प्राइस बैंड और लॉट साइज के बारे में भी आपको पता होना चाहिए। इसके शेयरों का प्राइस बैंड 253 रुपये से 266 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है जो 10 रुपये के फेस वैल्यू पर बेस्ड है। इसमें न्यूनतम लॉट साइज 56 शेयरों का है जिसके लिए रिटेल निवेशकों को ऊपरी प्राइस पर लगभग 14896 रुपये निवेश करने होंगे।
READ MORE - Jaro Institute Ipo Allotment स्टेटस करें चेक 30 सितंबर से होगी लिस्टिंग , जाने डिटेल्स
Canara Robeco GMP की स्थिति
अगर इस कंपनी के जीएमपी की बात करें तो कनारा रोबेको आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम अवेलेबल नहीं है क्योंकि आईपीओ अभी शुरू ही होने वाला है। ग्रे मार्केट में ट्रेडिंग नॉर्मली आईपीओ के करीब शुरू होती है और यह आपको थोड़ा बहुत अंदाजा दे सकता है जिससे आपको थोड़ी बहुत जानकारी या आइडिया मिल जाता है।
कंपनी की वित्तीय परफॉर्मेंस
अगर इस कंपनी के वित्तीय परफॉर्मेंस की बात करें तो वह काफी अच्छा प्रदर्शन दिखा रही है। इस कंपनी ने 2025 में 190.70 करोड़ रुपये का प्रॉफिट रिपोर्ट किया जो 2024 के 151 करोड़ से अधिक है। इसके क्वार्टरली एवरेज की बात करें तो यह AUM 111052 करोड़ रहा है। इसके मैनेजमेंट फीस से 927 मिलियन रुपये की कमाई हुई है।
आईपीओ में कैसे आवेदन करें
आईपीओ में आवेदन करने के लिए आप अपने बैंक के नेट बैंकिंग से ASBA या ब्रोकर के जरिए UPI का उपयोग कर सकते हैं। इसमें आपको न्यूनतम 56 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा इसके अलावा अपने डिमैट अकाउंट को फिक्स कर ले आपको बता दे कि इसके जो रजिस्टर है वह MUFG Intime India है जहां आलोटमेंट स्टेटस चेक कर सकते है।
• अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो हमेशा इसकी ऑफिशल चैनल से ही आवेदन करना चाहिए आपको हमेशा रिस्क से बचने की कोशिश करनी चाहिए किसी भी थर्ड पार्टी इसके बारे में आप नहीं जानते हो उसका उपयोग नहीं करना चाहिए।
READ MORE - IRFC शेयर प्राइस में दिखा उतार चढ़ाव जानें शेयर प्राइस की वर्तमान स्थिति और मार्केट कैपिटल