मिनी कूपर कन्वर्टिबल 2025 की प्री बुकिंग हुई शुरू मिलेगा कंफर्टेबल इंटीरियर
Mini Cooper Convertible 2025 की प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है अगर आप इसे बुक करना चाहते हैं तो ऑफिशल वेबसाइट से कर सकते हैं बहुत ही जल्द यह भारत में लांच होने वाली है।
मिनी कूपर कन्वर्टिबल 2025 की प्री बुकिंग हुई शुरू मिलेगा कंफर्टेबल इंटीरियर
अगर आप को ट्रैवलिंग पसंद है तो मिनी कूपर कन्वर्टिबल 2025 आपके लिए बहुत खास रहने वाली है। यह दिखने में काफी ज्यादा स्टाइलिश है और यह भारत में दिसंबर 2025 लॉन्च होने वाली है। यह कार स्टाइलिश रहने वाली है यह काफी लग्जरियस कर है इसकी प्री बुकिंग पहले से ही शुरू की जा चुकी है इसके सभी फीचर्स के बारे में आपको डिटेल्स में बताते हैं।
मिलेगी शानदार डिजाइन
इस कार का डिजाइन काफी ज्यादा प्रीमियम रहने वाला है इसके साथ इसकी जो डिजाइन है उसे यूनिक रखा गया है जिसमें गोल हेडलाइट्स और चौकोर ग्रिल प्रमुख हैं। इस में सॉफ्ट-टॉप कन्वर्टिबल रूफ सिर्फ 18 सेकंड में खुल जाती है जो ओपन-एयर ड्राइविंग को आसान बनाती है। इसकी बॉडी की लंबाई 3821 mm, चौड़ाई 1727 mm और ऊंचाई 1415 mm है।
इंजन और परफॉर्मेंस
यह यह 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से लैस है जो 201-204 hp पावर और 280 Nm टॉर्क देता है। इस में 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 0-100 kmph सिर्फ 6.7 सेकंड में कवर कर लेती है। वहीं अगर इस के टॉप स्पीड की बात करें तो इस की टॉप स्पीड 224 kmph तक है जो गो-कार्ट जैसा हैंडलिंग देती है।
जानें माइलेज की डिटेल्स
अगर इस के माइलेज की बात करें तो ARAI सर्टिफाइड माइलेज करीब 17 kmpl है जो प्रीमियम परफॉर्मेंस कार के लिए ठीक है। BS-VI एमिशन नॉर्म्स का पालन करती है और डायरेक्ट इंजेक्शन फ्यूल सिस्टम से ईंधन की बचत होती है। शहर और हाईवे पर औसतन 12-15 kmpl मिल सकता है।
READ MORE - Hero Vida Dirt.E K3 हुई भारत में लॉन्च बच्चो के लिए शुरू में मिलेगा खास ऑफर
मिलेगा कंफर्टेबल इंटीरियर
इसमें आपको काफी कंफर्टेबल इंटीरियर मिलने वाला है जिस में अंदर 4 सीटें हैं जिनमें प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री और सर्कुलर OLED डिस्प्ले है। इस का बूट स्पेस 215 लीटर का है।जो डेली के सामान के लिए काफी है। इस में मॉडर्न कनेक्टिविटी फीचर्स जैसे वायरलेस चार्जिंग और एडवांस्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम इसे और भी ज्यादा खास बनाते है।
मिलेंगे सेफ्टी फीचर्स
इसमें आपको काफी सारे सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिलने वाले हैं जिसमें 6 एयरबैग्स भी दिए गए है। इस के साथ ही ABS, EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और रियर पार्किंग सेंसर्स स्टैंडर्ड हैं। वहीं इस का ग्राउंड क्लीयरेंस 135 mm है। इस में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स भी दिया गया हैं।
कीमत और बुकिंग
अगर इस की कीमत की बात की जाए तो एक्स-शोरूम प्राइस करीब 50 लाख रुपये से शुरू होने की उम्मीद है। इस को प्री-बुकिंग MINI की ऑफिशियल वेबसाइट या 10 डीलरशिप्स पर शुरू है इस का बुकिंग अमाउंट डीलर पर निर्भर करता है। इस की ऑन-रोड प्राइस टैक्स और लोकेशन के आधार पर 55-60 लाख तक जा सकती है।
लॉन्च डिटेल्स
अगर इसकी लॉन्च डेट की बात की जाए तो इसे दिसंबर 2025 के लास्ट मंथ में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इस की प्री बुकिंग नवंबर से ओपन है। अगर आप इसकी प्री बुकिंग करना चाहते हैं तो इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आप प्री बुक कर सकते हैं।
READ MORE - Harley Davidson X440T टॉप स्पेक क्रूजर बाइक ने मचाया तहलका जानें फीचर्स और कीमत