IRFC शेयर प्राइस में दिखा उतार चढ़ाव जानें शेयर प्राइस की वर्तमान स्थिति और मार्केट कैपिटल
IRFC Share Price ने इन दिनों निवेशकों का ध्यान बहुत ही अच्छे से अपनी तरफ खींच रखा है क्योंकि इसमें आने वाले उतार-चढ़ाव सीधे निवेशकों को प्रभावित करते हैं हालांकि इस की स्थिति वर्तमान में काफी मजबूत है।

IRFC शेयर प्राइस में दिखा उतार चढ़ाव जानें शेयर प्राइस की वर्तमान स्थिति और मार्केट कैपिटल
IRFC Share Price इन दोनों निवेशकों का ध्यान काफी ज्यादा अट्रैक्ट कर रहा है आपको बता दे कि इसमें निरंतर उतार और चढ़ाव बना हुआ है हालांकि यह काफी मजबूत स्थिति में है लेकिन फिर बीच में हो रहे उतार चढ़ाव और इसकी वर्तमान स्थिति के बारे में आपको डिटेल्स में इस आर्टिकल में बताते हैं।
क्या है IRFC
IRFC का पूरा नाम Indian Railway Finance Corporation Limited है। यह इंडियन Govt की एक सार्वजनिक वित्तीय सेवा कंपनी है जो इंडियन रेल परियोजनाओं के लिए पैसे कलेक्ट करती है। आप इसे इस तरह से भी समझ सकते हैं कि IRFC रेलवे के विकाग्रोथ के लिए पैसे अवेलेबल कराती है।
IRFC शेयर प्राइस
IRFC का शेयर स्टॉक मार्केट में ट्रेड होता है। अगर वर्तमान में इसके शेयर प्राइस की बात करें तो वर्तमान में IRFC का शेयर प्राइस लगभग ₹125 के आस-पास है। शेयर की कीमत डेली मार्केट के अनुसार बदलती रहती है।
IRFC का मार्केट कैपिटलाइजेशन
अब बात करते हैं IRFC Share Price के मार्केट केपीटलाइजेशन की IRFC का मार्केट कैपिटल ₹164000 करोड़ से अधिक है जो इसे एक बड़ी कंपनी बनाता है। इसके यहां आंकड़े इसे काफी मजबूत कंपनी बनाते हैं। यह मार्केट कैपिटल एक निवेशक को कंपनी के कुल मार्केट वैल्यू का idea दे देता है।
READ MORE - Jaro Institute Ipo Allotment स्टेटस करें चेक 30 सितंबर से होगी लिस्टिंग , जाने डिटेल्स
IRFC का वित्तीय डाटा
अगर हम इस कंपनी के वित्तीय डाटा की बात करें तो 2025 में IRFC का Operating Income लगभग ₹27152 करोड़ था। वहीं अगर इसके प्रॉफिट आफ्टर टैक्स की बात करें तो यह ₹6502 करोड़ रहा है। इसकी अर्निंग्स पर शेयर ₹4.98 है। अगर वहीं IRFC Share Price के रिटर्न ऑन इक्विटी की बात करें तो यह लगभग 12.8% है।
IRFC के लाभांश डिस्ट्रीब्यूशन
IRFC 2025 में अब तक ₹0.80 प्रति शेयर का इंटीरिम डिविडेंड दे चुका है। वहीं अगर इस कंपनी के डिविडेंड यील्ड की बात करें तो इस कंपनी का डिविडेंड यील्ड लगभग 1.3% है।
IRFC के शेयर की कीमत पर इफेक्ट
आपको बता दे की शेयर मार्केट में सभी कंपनी किसी न किसी चीज से अफेक्टेड होते हैं वहीं अगर इस कंपनी की बात करें तो यह भारतीय रेलवे के प्रोडक्ट्स और सरकार की नीतियों से बहुत ही ज्यादा प्रभावित होती है इसके साथ ही डेली मार्केट में होने वाला परिवर्तन भी इसको प्रभावित करता है।
IRFC के तिमाही और वार्षिक रिजल्ट
IRFC केवट तिमाही रिजल्ट की बात करें या फिर वार्षिक रिजल्ट की बात करें तो इसके बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए IRFC ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में ₹1745 करोड़ से अधिक का नेट प्रॉफिट किया है जो पिछले साल की तुलना में 10% अधिक है। इसके यहां आंकड़े बता रहे हैं कि कंपनी की स्थिति काफी ज्यादा मजबूत है और वह लगातार अपने ग्रोथ की तरफ ध्यान दे रही है।
निवेशक जरूर ध्यान दे
IRFC स्टॉक सरकार के साथ वाली कंपनी है इसलिए इसमें अगर आप निवेश करते हैं तो इसमें जोखिम थोड़ा काम रहता है लेकिन फिर भी मार्केट की स्थिति के अनुसार किसी भी शेयर मार्केट में आप निवेश करते हैं तो रिस्क बना हुआ रहता है इसलिए पहले अच्छे से कंपनी का एनालिसिस कर लेना चाहिए उसके बाद में आगे बढ़ना चाहिए।
READ MORE - Tata Motors शेयर प्राइस में बढ़त के साथ दिखा जबरजस्त उछाल , जानें वर्तमान स्थिति