Tata Motors शेयर प्राइस में बढ़त के साथ दिखा जबरजस्त उछाल , जानें वर्तमान स्थिति

Tata Motors Share Price में हालिया उछाल ने निवेशकों को काफी ज्यादा उत्साहित कर दिया है इसके साथ ही नए निवेशक भी इसमें निवेश करने का सोच रहे हैं इसकी वित्तीय स्थिति में भी ग्रोथ देखने को मिल रही है।

Oct 2, 2025 - 07:08
Tata Motors शेयर प्राइस में बढ़त के साथ दिखा जबरजस्त उछाल , जानें वर्तमान स्थिति
Tata Motors Official Website

Tata Motors शेयर प्राइस में बढ़त के साथ दिखा जबरजस्त उछाल , जानें वर्तमान स्थिति 

अगर आपने टाटा मोटर्स शेयर प्राइस में इन्वेस्ट किया है तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी ज्यादा खास रहने वाला है क्योंकि अभी हाल ही में टाटा मोटर्स शेयर प्राइस में उछाल देखने को मिला है। इस आर्टिकल में डिटेल में आपको Tata Motors Share Price की वर्तमान स्थिति और इसकी वित्तीय स्थिति के बारे में बताते हैं। 

अक्टूबर में दिखा उछाल 

अगर इसकी शेयर प्राइस की स्थिति की बात करें तो अक्टूबर 2025 के पहले दिन टाटा मोटर्स के शेयर में जबरदस्त उछाल देखने को मिली है। एनएसई पर इसका लेटेस्ट प्राइस 719.65 रुपये रहा जबकि इसमें करीब 5.8% की एक दिनी बढ़त दर्ज की गई है। यह निवेशकों के लिए काफी खुशी की बात है। 

जानें हाई-लो प्राइस

अगर इसके लॉन्ग टर्म प्राइस की बात करें तो 2025 में टाटा मोटर्स का 52 हफ्तों का हाई लेवल 997.75 रुपये है और इस के 52 वीक लो 535.75 रुपये रहा है। इससे निवेशकों को इसकी वोलैटिलिटी और लॉन्ग टर्म की ट्रेडिंग रेंज का अंदाजा मिलता है।

The News Tv India Official

दिखी वित्तीय मजबूती

इसकी वित्तीय स्थिति काफी ज्यादा मजबूत नजर आ रही है। कंपनी का मार्केट कैप इस समय 2.65 लाख करोड़ रुपये से ऊपर है। जिससे यह भारत की सबसे बड़ी ऑटो फर्मों में से एक बनी हुई है।

READ MORE - Gk Energy Ipo Allotment स्टेटस से आज ही चेक करें अपनी स्थिति 26 सितंबर को होगी लिस्टिंग

डिविडेंड और इन्वेस्टर रिटर्न

यह ग्राहकों के लिए काफी ज्यादा खास रहता है और ग्राहक इसमें काफी ज्यादा भरोसा करते हैं क्योंकि टाटा मोटर्स का टीटीएम डिविडेंड यील्ड 0.88% है। कंपनी समय-समय पर डिविडेंड की घोषणा भी करती है जिससे लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स को स्थिर आय मिलती है।

The News Tv India Official

कंपनी ने लिया बड़ा फैसला

2025 में टाटा मोटर्स ने बहुत ही बड़ा फैसला लिया है जो की कंपनी के साथ-साथ इन्वेस्टर के लिए भी खास है। इसने अपने कमर्शियल व्हीकल और पैसेंजर व्हीकल डिवीज़न को अलग करने का बड़ा फैसला लिया है। इस डिमर्जर से दोनों कारोबार बेहतर गवर्नेंस और फोकस्ड ग्रोथ के लिए फ्री रहकर काम करेंगे।

शेयरहोल्डर्स के लिए डिमर्जर

अभी हाल ही में कंपनी ने शेरहोल्डर्स के लिए एक रिकॉर्ड डेट तय की है। 14 अक्टूबर 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की गई है ताकि निवेशकों को एक अतिरिक्त TMLCV कंपनी का शेयर हर एक टाटा मोटर्स के शेयर के बदले में मिले।

शेयर की वोलैटिलिटी और ट्रेडिंग 

टाटा मोटर्स के शेयर अक्सर हाई वोलैटिलिटी दिखाते हैं। 2025 में इसका औसत ट्रेडिंग वॉल्यूम 1 करोड़ शेयर प्रतिदिन से अधिक रहा है जिससे ट्रेडर्स के लिए डेली मूवमेंट के अच्छे मौके मिलते हैं। इससे निवेशक को काफी अच्छा फायदा भी देखा गया था। 

लॉन्ग-टर्म ग्रोथ की वजह

इसमें निवेदक लॉन्ग टर्म को ज्यादा देख रहे हैं क्योंकि टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और अनुसंधान में निवेश कर रही है। कंपनी की EV पोर्टफोलियो और सस्टेनेबल मोबिलिटी की दिशा में उठाए कदमों ने इसे निवेशकों का पसंदीदा बना दिया है।

The News Tv India Official

निवेशक ध्यान दे

टाटा मोटर्स के शेयर में अभी प्रजेंट टाइम में काफी ज्यादा मजबूती नजर आ रही है लेकिन फिर भी निवेशकों को एक बार इसके सभी डाटा का एनालिसिस करने के बाद ही आगे बढ़ना चाहिए। कंपनी के डीमर्जर के बाद हो सकता है कि इसकी मजबूती और भी ज्यादा दिखाई दे या इसकी ग्रोथ और भी ज्यादा हो। 

READ MORE - Jaro Institute Ipo Allotment स्टेटस करें चेक 30 सितंबर से होगी लिस्टिंग , जाने डिटेल्स

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.