Gk Energy Ipo Allotment स्टेटस से आज ही चेक करें अपनी स्थिति 26 सितंबर को होगी लिस्टिंग
Gk Energy Ipo Allotment Status जारी हो चुका है जिन भी निवेशकों ने इसमें निवेश किया था वह अपनी वर्तमान स्थिति को चेक करके आगे का निर्णय ले सकते हैं चेक करने की प्रक्रिया बहुत आसान है।

Gk Energy Ipo Allotment स्टेटस से आज ही चेक करें अपनी स्थिति 26 सितंबर को होगी लिस्टिंग
आज के तेजी से बढ़ते नवीकरणीय ऊर्जा मार्केट में जीके एनर्जी आईपीओ ने निवेशकों का अच्छा खासा ध्यान खींचा है। 25 सितंबर 2025 को जब आवंटन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है अब कहीं निवेशकों के मन में है कि क्या उनको भी शेयर्स अलॉट हुए हैं या फिर उन्हें उनके पैसे रिटर्न कर दिए जाएंगे Gk Energy Ipo Allotment Status से जुड़ी सभी जानकारी आपको डिटेल्स में इस आर्टिकल में बताएंगे।
जीके एनर्जी का सौर पंप
जीके एनर्जी लिमिटेड 2008 में पुणे में स्थापित एक ऐसी कंपनी है जो किसानों को सौर ऊर्जा से लैस पानी पंप सिस्टम उपलब्ध कराती है। पीएम-कुसुम योजना के तहत इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कई सारी सेवाएं देकर यह कंपनी महाराष्ट्र में 15% से अधिक इंस्टॉलेशन का हिस्सा रखती है।
आईपीओ ने जुटाया फंड
यह आईपीओ कुल 464.26 करोड़ रुपये का है जिसमें 400 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 64.26 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल शामिल है। शेयरों की कीमत बैंड 145 से 153 रुपये प्रति शेयर रखी गई जो छोटे निवेशकों के लिए सही थी। इस में कुल 3.03 करोड़ शेयरों की पेशकश के साथ कंपनी ने वर्किंग कैपिटल बढ़ाने और नए क्षेत्रों में विस्तार के लिए यह कदम उठाया है।
जानें एलॉटमेंट डेट्स
आईपीओ के लिए सब्सक्रिप्शन 19 सितंबर से 23 सितंबर 2025 तक चला और आवंटन की अंतिम प्रक्रिया 24 सितंबर को पूरी हुई। जो भी निवेशकों का चयन किया गया है उन आवंटकों के डीमैट अकाउंट में शेयर 25 सितंबर को क्रेडिट हो जाएंगे जबकि असफल आवेदकों को रिफंड उसी दिन मिलेगा। लिस्टिंग 26 सितंबर को बीएसई और एनएसई पर होगी।
READ MORE - जानें Euro Pratik Sales IPO Gmp की ताजा अपडेट और पहले दिन की सब्सक्रिप्शन स्थिति
सब्सक्रिप्शन का जबरदस्त रिस्पॉन्स
निवेशकों द्वारा सब्सक्रिप्शन का बहुत ही शानदार रिस्पांस देखा गया निवेशकों ने इसमें बहुत ही ज्यादा इंटरेस्ट दिखाया है। सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन तक आईपीओ 93.58 गुना ओवरसब्सक्राइब हो गया जो निवेशकों के भरोसे को दिखाता है। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने 193 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने 128 गुना और रिटेल कैटेगरी ने 21 गुना सब्सक्राइब किया।
ग्रे मार्केट प्रीमियम
ग्रे मार्केट प्रीमियम 24 सितंबर को 28 रुपये पर पहुंचा जो ऊपरी प्राइस बैंड से 18% ऊपर है। इससे अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 181 रुपये के आसपास हो सकती है। हालांकि जीएमपी से आप रिजल्ट तक नहीं पहुंच सकते हैं यह केवल अनुमान के लिए होता है।
आवंटन कैसे चेक करें
अपना आवंटन स्थिति जांचने के लिए सबसे पहले एनएसई की वेबसाइट पर जाएं। वहां चेक आईपीओ सेक्शन में जीके एनर्जी चुनें अपना पैन या एप्लीकेशन नंबर डालें और सबमिट करें। जिसके बाद आपकी स्थिति सामने आ जाएगी।
• इसके अलावा बीएसई या रजिस्ट्रार मीयूएफजी इंटाइम की साइट पर भी यही प्रोसेस करें। अगर सब कुछ सही रहा तो स्क्रीन पर अलॉटेड या नॉट अलॉटेड दिख जाएगा।
26 सितंबर को होगी लिस्टिंग
इसकी लिस्टिंग 26 सितंबर 2025 को हो जाएगी। 26 सितंबर को सुबह 10 बजे लिस्टिंग के बाद शेयरों में शुरुआती उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। जीएमपी के आधार पर पॉजिटिव ओपनिंग की उम्मीद है। इसके बाद भी बाजार की उसे समय की वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए देखना होगा की स्थिति क्या रहती है।
READ MORE - सात्विक ग्रीन एनर्जी आईपीओ में कितना रहा सब्सक्रिप्शन प्रतिशत जानें इसकी वित्तीय स्थिति