सात्विक ग्रीन एनर्जी आईपीओ में कितना रहा सब्सक्रिप्शन प्रतिशत जानें इसकी वित्तीय स्थिति

Saatvik Green Energy ipo Gmp की क्लोजिंग की आज लास्ट डेट है निवेशकों ने इसमें काफी अच्छा उत्साह दिखाया है और इसमें पार्टिसिपेट करने वाले निवेशक भी काफी ज्यादा है।

Sep 23, 2025 - 21:53
सात्विक ग्रीन एनर्जी आईपीओ में कितना रहा सब्सक्रिप्शन प्रतिशत जानें इसकी वित्तीय स्थिति
The News Tv India Official

सात्विक ग्रीन एनर्जी आईपीओ में कितना रहा सब्सक्रिप्शन प्रतिशत जानें इसकी वित्तीय स्थिति

सौर ऊर्जा के क्षेत्र में तेजी से बढ़ते कदमों के बीच सात्विक ग्रीन एनर्जी का आईपीओ निवेशकों के लिए एक बढ़िया अवसर लेकर आया है। सात्विक ग्रीन एनर्जी आईपीओ आज क्लॉज हो रहा है काफी निवेशकों ने इसमें उत्साह दिखाया है और इसका सब्सक्रिप्शन रेट भी काफी अच्छी रही है। इस आर्टिकल में आपको Saatvik Green Energy ipo Gmp से जुड़ी सभी जानकारी डिटेल्स में बताते हैं। 

जानें कंपनी की शुरुआत

सात्विक ग्रीन एनर्जी की कंपनी 2015 से शुरू होती है जब हरियाणा के अंबाला में इसकी स्थापना हुई। इस में शुरू में छोटे स्तर पर सौर फोटोवोल्टिक मॉड्यूल्स बनाने वाली यह कंपनी आज भारत की टॉप निर्माताओं में गिनी जाती है। यह अब 3.8 गीगावाट की उत्पादन क्षमता तक पहुंच चुका है। 

हाइ कैपेसिटी वाले मॉड्यूल्स 

कंपनी के उत्पाद उच्च दक्षता वाले मोनो पर्स और एन-टॉपकॉन मॉड्यूल्स हैं जो एक तरफा और दो तरफा विकल्पों में उपलब्ध हैं। ये मॉड्यूल्स एम10, जी12 जैसी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी पर बेस्ड हैं जो ऊर्जा हानि को कम करते हैं और लंबे समय तक टिकाऊ साबित होते हैं। इस कंपनी ने अब तक 2.5 गीगावाट से ज्यादा मॉड्यूल्स सप्लाई किए हैं। 

The News Tv India Official

वित्तीय ग्रोथ और स्थिति

पिछले सालों में कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन चकाचौंध भरा रहा है। वित्त वर्ष 2025 में राजस्व 2192 करोड़ रुपये तक पहुंच गया जो पिछले साल के 1,097 करोड़ से दोगुना है। इसी तरह शुद्ध लाभ की बात करे तो वह 213 करोड़ रुपये हो गया। इसका ऑपरेटिंग मार्जिन भी 14.72 प्रतिशत तक मजबूत हुआ। 

READ MORE - Urban Company Ipo Allotment Status आया सामने जानें कब तक होगी लिस्टिंग

आईपीओ का आकार

यह आईपीओ कुल 900 करोड़ रुपये का है जिसमें 700 करोड़ नई शेयरों से आएंगे और 200 करोड़ प्रमोटर्स द्वारा बेचे जाने वाले शेयरों से। इस के कुल 1.93 करोड़ शेयर जारी हो रहे हैं जिनकी कीमत प्रति शेयर 442 से 465 रुपये के बीच तय की गई है। न्यूनतम लॉट साइज 32 शेयरों का है यानी रिटेल निवेशक को कम से कम 14880 रुपये लगाने होंगे। 

The News Tv India Official

सब्सक्रिप्शन की स्थिति

इस का आईपीओ 19 सितंबर 2025 को खुला और आज 23 सितंबर को बंद हो रहा है। पहले दिन सब्सक्रिप्शन केवल 0.62 गुना रहा लेकिन तीसरे दिन दोपहर तक यह 139 प्रतिशत तक पहुंच गया। रिटेल हिस्सा 100 प्रतिशत से ज्यादा बुक हो चुका है जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने अभी तक कम रुचि दिखाई है। 

शेयर्स का ग्रे मार्केट प्रीमियम 

ग्रे मार्केट में आज शेयरों का प्रीमियम 9 रुपये है जो ऊपरी मूल्य 465 रुपये पर लगभग 2 प्रतिशत की लिस्टिंग गेन का इशारा देता है। आईपीओ शुरू होने से पहले यह 78 रुपये तक था लेकिन बाजार की उतार-चढ़ाव से गिर गया। ग्रे मार्केट प्रीमियम से आपको थोड़ा बहुत अंदाजा हो जाता है। 

The News Tv India Official

निवेशक ध्यान दे 

इसके आईपीओ में निवेशकों ने काफी ज्यादा इंटरेस्ट दिखाया है जिसकी रेट देखकर आपको पता चल ही रहा होगा हालांकि निवेशकों को किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले इसकी स्थिति के बारे में अच्छे से एनालिसिस कर लेना चाहिए उसके बाद में इसमें आगे बढ़ना चाहिए। 

READ MORE - Adani ग्रीन एनर्जी शेयर प्राइस में हुई बढ़ोतरी लगातार ग्रोथ कर रही कंपनी की जानें वर्तमान कीमत

अगर आपको Saatvik Green Energy ipo Gmp से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो इस अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ अगर आपका कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। 

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.