Adani ग्रीन एनर्जी शेयर प्राइस में हुई बढ़ोतरी लगातार ग्रोथ कर रही कंपनी की जानें वर्तमान कीमत
Adani Green Energy Share Price में अभी हाल ही में निवेशकों का ध्यान अपनी और खींचा है क्योंकि इसमें वर्तमान में काफी अच्छी ग्रोथ देखी जा रही है जो फ्यूचर की ग्रोथ को देखते हुए बढ़िया है।

Adani ग्रीन एनर्जी शेयर प्राइस में हुई बढ़ोतरी लगातार ग्रोथ कर रही कंपनी की जानें वर्तमान कीमत
Adani ग्रीन एनर्जी भारत की उन कंपनियों में से एक है जो ऊर्जा के क्षेत्र में लगातार वृद्धि कर रही है। जब से यह मार्केट में इस में काफी अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है इसके साथ ही इसके शेयर प्राइस में भी अभी वर्तमान में बढ़ोतरी देखने को मिली है। निवेशकों ने भी इसमें आप बहुत अच्छा रुझान दिखाया है Adani Green Energy Share Price से जुड़ी सभी जानकारी आपको डिटेल्स में बताते है।
Adani ग्रीन एनर्जी लिमिटेड
Adani ग्रीन एनर्जी की शुरुआत 2015 में हुई थी जब Adani ग्रुप ने नवीकरणीय ऊर्जा पर अपना काम शुरू किया था। आज यह भारत की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी बन चुकी है। कंपनी ने 10 सालों में तेजी से विस्तार किया है और अब इसकी कुल क्षमता 15 गीगावाट से ऊपर पहुंच चुकी है।
मार्केट में दिखा उछाल
adani में 22 सितंबर 2025 को अदानी ग्रीन के शेयरों में 4.21 फीसदी की तेजी देखने को मिली और कीमत 1074 रुपये पर पहुंच गई। मार्केट कैप लगभग 1.67 लाख करोड़ रुपये का है। यह उछाल क्वार्टरली रिजल्ट्स और नई परियोजनाओं की वजह से आया है। निवेशक इस कंपनी पर भरोसा कर रहे हैं क्योंकि यह भारत की
जानें इसकी वित्तीय स्थिति
अगर इसकी वित्तीय स्थिति की बात करें तो पहली तिमाही जून 2025 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 59.87 फीसदी बढ़कर 713 करोड़ रुपये हो गया जबकि रेवेन्यू 35.94 फीसदी ऊपर 3741 करोड़ रुपये पर पहुंचा। सालाना बेस पर बात की तो रेवेन्यू 11212 करोड़ रुपये रहा। ईबीटीडीए भी 1 अरब डॉलर से ज्यादा हो गया है।
READ MORE - Amanta Healthcare IPO एलॉटमेंट स्टेटस हुआ जारी चेक करें अपना स्थिति , जानें पूरी प्रक्रिया
कैपेसिटी में देखने को मिली वृद्धि
इस कंपनी की जून 2025 तक ऑपरेशनल क्षमता 15539.9 मेगावाट हो गई जिसमें 11005.5 मेगावाट सोलर 1977.8 मेगावाट विंड और 2556.6 मेगावाट हाइब्रिड शामिल हैं। वित्त वर्ष 2025 में 3309 मेगावाट जोड़ा गया। जिससे साफ नजर आ रहा है कि यह लगातार वृद्धि कर रही है।
फ्यूचर में दे रहा विस्तार पर ध्यान
अदानी ग्रीन 2025 तक 25 गीगावाट क्षमता का लक्ष्य रखती है लेकिन 2030 तक इसे 45 गीगावाट तक ले जाने का प्लान है। खावड़ा में 30 गीगावाट का विशाल प्लांट बन रहा है जिसके लिए 1.5 लाख करोड़ रुपये निवेश होंगे।
निवेशकों के लिए अवसर
अगर निवेशकों के लिए हम देखे तो इसकी प्रमोटर होल्डिंग 61.92 फीसदी है जो विश्वास जगाता है। एनालिस्ट्स का कहना है कि शेयर 13.4 गुना बुक वैल्यू पर ट्रेड कर रहा है। 1 साल में 48.6 फीसदी गिरावट आई, लेकिन हालिया रिकवरी काफी पॉजिटिव भी है।
निवेशक जरूर ध्यान दे
कोई भी निवेशक अगर किसी भी कंपनी में निवेश करता है तो सबसे पहले उसे कंपनी के वर्तमान स्थिति के साथ इसकी पिछली स्थिति को भी अच्छे से एनालिसिस कर लेना चाहिए। उसके बाद में अपने रिस्क के अनुसार उसे कंपनी में इन्वेस्ट करना चाहिए और हो सके तो किसी विशेषज्ञ की सलाह से भी वह आगे बढ़ सकता है।
READ MORE - पेटीएम ने लॉन्च किया Spend Now Pay Next Month का ऑप्शन , जानें पूरी डिटेल्स
अगर आपको Adani Green Energy Share Price से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो इस अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही अगर आपका कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।