पेटीएम ने लॉन्च किया Spend Now Pay Next Month का ऑप्शन , जानें पूरी डिटेल्स
Paytm Spend Now Pay Next Month का ऑप्शन आपको वेबसाइट पर देखने को मिल जाएगा। यह ग्राहकों के लिए काफी राहत भरी खबर है हालांकि यह अभी तक केवल लिमिटेड ग्राहकों के लिए है।

पेटीएम ने लॉन्च किया Spend Now Pay Next Month का ऑप्शन , जानें पूरी डिटेल्स
पेटीएम ने डिजिटल पेमेंट की दुनिया में एक नया मोड़ ला दिया है। 16 सितंबर 2025 को लॉन्च हुई पेटीएम पोस्टपेड सेवा यूपीआई को क्रेडिट लाइन के साथ जोड़ती है जिससे यूजर्स को तुरंत खर्च करने और अगले महीने एक साथ भुगतान करने का ऑप्शन मिलता है। Paytm Spend Now Pay Next Month सुविधा सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ साझेदारी में और एनपीसीआई के हेल्प से चलती है।
यूपीआई क्रेडिट लाइन
इसमें सबसे अच्छी चीज है इस का 30 दिनों तक ब्याज मुक्त क्रेडिट देना। मतलब आप 1 महीने तक बिना पेमेंट किए खर्चा कर सकते है। अगले महीने की शुरुआत में एक सिंगल बिल आता है जिसे 7 दिनों के अंदर चुकाना होता है। यह उन लोगों के लिए शानदार है जो महीने के आखिर में थोड़ी राहत चाहते हैं जैसे कि ग्रॉसरी या बिल पेमेंट के लिए।
कैसे शुरू करें पेटीएम पोस्टपेड
पेटीएम ऐप खोलें और होम स्क्रीन पर पेटीएम पोस्टपेड आइकन पर टैप करें। अगर आप योग्य हैं तो केवाईसी वेरिफिकेशन पूरा करें आधार से लिंक करके और यूपीआई पिन सेटअप करें। एक बार एक्टिवेट हो जाए तो क्रेडिट लिमिट तुरंत उपलब्ध हो जाती है बिना किसी वेटिंग पीरियड के। अधिकतम 60000 रुपये तक की लिमिट मिल सकती है जो आपके खर्च पैटर्न पर निर्भर करती है।
कहीं भी यूपीआई क्यूआर से पेमेंट
पेटीएम पोस्टपेड की खासियत यह है कि यह किसी खास जगह तक सीमित नहीं है। किसी भी दुकान के यूपीआई क्यूआर को स्कैन करें ऑनलाइन शॉपिंग करें या पेटीएम ऐप में रिचार्ज, बिल पेमेंट और बुकिंग जैसे काम निपटाएं सब क्रेडिट लाइन से। चाहे किराने का सामान हो या ट्रेन टिकट यह सेवा हर जगह मिलेगी।
READ MORE - Dev Accelerator IPO की लिस्टिंग डेट आई सामने जानें प्राइस बैंड और लॉट साइज डिटेल्स में
फीस और नियम का रखे ध्यान
यह सेवा मुफ्त लगती है लेकिन सावधानी बरतनी जरूरी है। जॉइनिंग फी नहीं है मगर मासिक खर्च पर 0% से 3% तक का कन्वीनियंस फीस लग सकता है जो रिस्क पॉलिसी पर निर्भर करता है। बिल समय पर न चुकाने पर पेनल्टी या ब्याज लग सकता है इसलिए बजट बनाकर इस्तेमाल करें।
अन्य ऐप्स से तुलना
पेटीएम यह सुविधा लाकर यूपीआई क्रेडिट के बढ़ते बाजार में शामिल हो गया है। फोनपे ने अगस्त 2024 में कुछ ऐसा ही लॉन्च किया था जबकि फ्लिपकार्ट का सुपर मनी भी इसी दिशा में कदम बढ़ा रहा है। लेकिन पेटीएम का फोकस अभी खर्चो अगले महीने भरो पर है जो यूजर्स को काफी राहत देता है।
लचीलापन या जोखिम
पेटीएम के सीओओ अविजीत जैन कहते हैं कि यह सेवा परिवारों को दैनिक खर्चों में राहत लेने का मौका देती है। अगर अनियोजित खर्च बढ़े तो कर्ज का बोझ बढ़ सकता है। यह सुविधा काफी अच्छी है अगर आप अपना बजट बनाकर चलते हैं तो लेकिन अगर बिना बजट के आपने जल्दबाजी में लिमिट को ध्यान रखें बिना शॉपिंग की तो आपके लिए रिस्की भी हो सकता है।
READ MORE - Premium Explosive Share Price में दिखी बढ़ोतरी स्थिति हुई काफी मजबूत जानें वर्तमान स्थिति
अगर आपको Paytm Spend Now Pay Next Month से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही अगर आपका कोई प्रश्न सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।