SteelSeries Arctis Nova Elite गेमिंग हेडफोन लॉन्च होने के बाद से छाया गेमर्स के बीच में जानें कीमत
SteelSeries Arctis Nova Elite को गेमर्स के लिए लांच कर दिया गया है इसमें उन्हें बेहतर साउंड क्वालिटी और कई घंटे तक चलने वाली बैटरी देखने को मिलेगी इसकी कीमत भी इंडिया में काफी किफायती रखी गई है।

SteelSeries Arctis Nova Elite गेमिंग हेडफोन लॉन्च होने के बाद से छाया गेमर्स के बीच में जानें कीमत
अगर आप भी गेमर है तो आपके लिए काफी बड़ी खुशखबरी है कि SteelSeries Arctis Nova Elite गेमिंग हेडफोन को लांच कर दिया गया है जिसे खास तौर पर गेम्स को ध्यान में रखकर ही बनाया गया है जो की काफी शानदार साउंड क्वालिटी देता है इसके अलावा भी इसमें काफी बेहतरीन फीचर से जिनके बारे में डिटेल्स में इस आर्टिकल में हम चर्चा करेंगे।
SteelSeries Arctis Nova Elite
SteelSeries Arctis Nova Elite एक प्रीमियम गेमिंग हेडफोन है जो हाई क्वालिटी का ऑडियो एक्सपीरियंस आपको देगा इसके साथ इसकी जो डिजाइन है वह भी काफी सिंपल और अट्रैक्टिव बनाई गई है इसमें आपको काफी बढ़िया माइक मिलेगा
• इसके साथ ही इयरकप और बेहतरीन कनेक्टिविटी फीचर्स मौजूद हैं। यह हेडफोन ऑन गेमर के लिए काफी अच्छे साबित होंगे जो लंबे समय तक गेमिंग सेशन खेलते हैं।
मिलेगी एर्गोनोमिक डिजाइन
इस हेडफोन का डिजाइन बहुत ही एर्गोनोमिक है। इसके कुशन किए हुए इयरपैड्स और सॉफ्ट हेडबैंड लंबे समय तक पहनने के लिए comfortable हैं। Arctis Nova Elite के हल्के वजन के कारण इसे पहनना आसान होता है और यह सिर पर भारीपन भी आपको फील नहीं होने देगा।
शानदार साउंड क्वालिटी
Arctis Nova Elite में हाई-फिडेलिटी ऑडियो ड्राइवर्स लगाए गए हैं जो क्रिस्टल क्लियर साउंड और गहराई से गहरा बास आपको देंगे। जब आप गेमिंग सेशन करेंगे तो उसे समय आपको हर इफेक्ट का साउंड बहुत ही क्लियर और बहुत ही ज्यादा अच्छे लेवल पर सुनाई देगा जिससे आपका गेमिंग का जो एक्सपीरियंस है वह और भी हाई लेवल पर पहुंच जाएगा।
READ MORE - वीवो ने ऑपरेटिंग सिस्टम OriginOS 6 किया पेश नए यूजर इंटरफेस के साथ मिलेंगे कई फीचर्स
नॉइज कैंसिलेशन माइक्रोफोन
इस हेडफोन की सबसे खास बात है इसका माइक्रोफोन इसमें आपको एकदम क्लियर आवाज देने वाला माइक्रोफोन मिलेगा जो की नॉइस कैंसिलेशन फीचर्स के साथ इसमें दिया गया है।
• जिससे अगर आप कोई वॉइस कम्युनिकेशन करते हैं यह लाइव स्ट्रीम करते हैं तो आपको बैकग्राउंड नॉइस की वजह से बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
बेहतर कनेक्टिविटी ऑप्शन
Arctis Nova Elite को आप USB और 3.5mm जैक दोनों के जरिए कनेक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा भी इसमें कनेक्टिविटी के बहुत ही एडवांस लेवल के फीचर्स दिए गए हैं।
• इसके साथ PC, PS5, Xbox, मोबाइल और अन्य कंसोल्स पर कनेक्टिविटी भी आसान है। अगर आप चाहे तो इसका वायरलेस वजन भी ले सकते हैं जो की और भी ज्यादा आपको कंफर्टेबल फील कराएगा।
बैटरी और ऑटोमैटिक शटडाउन
अगर आप इसका वायरलेस वर्जन लेते हैं तो उसमें आपको थोड़ा सा बेनिफिट देखने को मिलेगा क्योंकि वायरलेस वर्जन में आपको बैटरी की लाइफ काफी लंबी मिलेगी जो कि लगभग 20 घंटे तक चल सकती है इसके साथ ही उसमें आपको ऑटोमेटिक शट डाउन फीचर भी देखने को मिलेगा जो की बैटरी को बचाता है। इससे आपको गेमिंग सेशन के दौरान बार-बार बैटरी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।
कीमत और बिक्री
अगर आप इसे खरीदने का सोच रहे हैं तो आपको बता दे कि इसकी कीमत काफी किफायती रखी गई है। भारत में Arctis Nova Elite की कीमत लगभग ₹50000 से ₹55000 तक हो सकती है जो हेडफोन के फीचर्स और मॉडल के आधार पर थोड़ी चेंज हो सकती है। यह हेडफोन अमेज़न और फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल है।
READ MORE - Vivo V60e बहुत जल्द होगा भारत में लॉन्च 200 MP कैमरा के साथ मिलेगी बढ़िया परफॉर्मेंस