वीवो ने ऑपरेटिंग सिस्टम OriginOS 6 किया पेश नए यूजर इंटरफेस के साथ मिलेंगे कई फीचर्स
OriginOS 6 को अभी हाल ही में चीन में पेश किया गया है इसमें पहले से बेहतर यूजर इंटरफेस मिलेगा इसके साथ ही गेमर्स के लिए भी इसमें हाइपर इंजन मोड को ऐड किया गया है इसके साथ ही यह फोन की परफॉर्मेंस और बैटरी को भी बूस्ट करता है।

वीवो ने ऑपरेटिंग सिस्टम OriginOS 6 किया पेश नए यूजर इंटरफेस के साथ मिलेंगे कई फीचर्स
Vivo कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर अपना नया मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम OriginOS 6 पेश कर दिया है। यह वर्जन एंड्रॉइड बेस पर होने के बाद भी कंपनी ने यूज़र्स के लिए कई नए स्मार्ट फीचर्स को ऐड किया है इसके साथ ही से मोबाइल की परफॉर्मेंस भी बूस्ट होगी इससे जुड़े सभी नए फीचर्स के बारे में डिटेल्स में आपको इस आर्टिकल में बताते हैं।
OriginOS 6 हुआ लॉन्च
OriginOS 6 को Vivo कंपनी ने चीन में लॉन्च किया है लेकिन इसके साथ ही कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि धीरे-धीरे यह ऑपरेटिंग सिस्टम Vivo और iQOO स्मार्टफोन मॉडलों पर रोलआउट किया जाएगा। सबसे पहले इसे फ्लैगशिप सीरीज़ में ऐड किया जाएगा उसके बाद में धीरे-धीरे बाकी मॉडल में आने की संभावना है।
मिलेगा नया यूज़र इंटरफ़ेस
हर बार ऑपरेटिंग सिस्टम में कुछ नया चेंज करने पर यूजर इंटरफेस काफी स्मूद लगता है इस बार भी आपको ऐसा ही कुछ एक्सपीरियंस होने वाला है। OriginOS 6 में इंटरफ़ेस और भी स्मूद और कस्टमाइज़ेबल बना दिया गया है। होम स्क्रीन पर डायनैमिक विजेट्स और फ्लोटिंग विंडो का नया एक्सपीरियंस मिलेगा।
होगी परफॉर्मेंस बूस्ट
OriginOS 6 में सिस्टम लेवल पर परफॉर्मेंस ऑप्टिमाइज़ेशन किया गया है। इससे आपको इसकी परफॉर्मेंस पहले से भी ज्यादा बैटर मिलेगी। इसमें बेहतर RAM मैनेजमेंट किया गया है और सिर्फ इतना ही नहीं AI-बेस्ड परफॉर्मेंस ट्यूनिंग भी मिलती है जिससे आप इसमें मल्टीटास्किंग काम भी कर पाएंगे और गेमिंग भी इसमें खास होने वाला है।
READ MORE - Vivo V60e बहुत जल्द होगा भारत में लॉन्च 200 MP कैमरा के साथ मिलेगी बढ़िया परफॉर्मेंस
AI फीचर्स पर किया गया फोकस
इस अपडेट में स्मार्टफोन के कई फीचर्स पर फोकस किया गया है लेकिन सबसे खास फोकस इसमें AI पर किया गया है। इसमें स्मार्ट असिस्टेंट और ऑन-डिवाइस AI सबसे बड़े अट्रैक्टिव प्वाइंट रहने वाले है। इन फीचर्स के ऐड होने के वजह से इसमें फोटो एडिटिंग करना और स्मार्ट सर्च करना पहले से भी ज्यादा अच्छा होने वाला है।
बैटरी को करेगा मैनेज
Vivo कंपनी ने दावा किया है कि OriginOS 6 बैटरी को 15% तक ज्यादा एफिशिएंट तरीके से मैनेज करता है। इसमें बैटरी से रिलेटेड कई एरिया पर फोकस किया गया है जिस में एडवांस्ड पावर सेविंग मोड और स्मार्ट चार्जिंग एल्गोरिद्म शामिल है। इससे आपकी बैटरी पहले से भी ज्यादा अच्छी और लंबी चलेगी।
सिक्योरिटी और प्राइवेसी
इस बार यूजर्स की सिक्योरिटी और प्राइवेसी पर भी फोकस किया गया है। यूज़र्स को ऐप परमिशन पर बेहतर कंट्रोल मिलेगा। यूजर के डाटा को बहुत ही ज्यादा सिक्योर रखा जाएगा। इसके अलावा इस में नया प्राइवेसी डैशबोर्ड जोड़ा गया है जहां आप देख पाएंगे कि कौन-सा ऐप आपके कैमरा, माइक्रोफोन या लोकेशन का यूज कर रहा है।
गेमिंग मोड किया गया ऐड
Vivo ने अपने गेमिंग यूज़र्स के लिए भी इसमें अलग से काम किया है इस बार वीवो ने गेमर्स के लिए अलग Hyper Engine गेम मोड दिया है। यह सिस्टम गेमप्ले को पहले से भी ज्यादा स्मूद बनाता है और साथ ही में नेटवर्क लेटेंसी कम करता है।
डिवाइस कम्पैटिबिलिटी
OriginOS 6 का अपडेट सबसे पहले Vivo X200 सीरीज़ और iQOO 13 Pro जैसे डिवाइसेज़ पर मिलेगा। वहीं आने वाले महीनों में धीरे धीरे यह Vivo V सीरीज़ और T सीरीज़ जैसे मिड-रेंज स्मार्टफोन्स पर भी आने की संभावना है।
READ MORE - Google ने हाल ही में लॉन्च किया Gemini Ai Nest डोरबेल और Nest कैमरा जानें कीमत