Google ने हाल ही में लॉन्च किया Gemini Ai Nest डोरबेल और Nest कैमरा जानें कीमत

Google ने हाल ही में घर की सेफ्टी के लिए Nest डोर बेल और Nest कैमरा लॉन्च किया है गूगल बहुत ही जल्द Ai होम स्पीकर लॉन्च करने की भी तैयारी में है इन सभी के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को जोड़ा गया है।

Oct 3, 2025 - 18:28
Google ने हाल ही में लॉन्च किया Gemini Ai Nest डोरबेल और Nest कैमरा जानें कीमत
Google Blog Official

Google ने हाल ही में लॉन्च किया Gemini Ai Nest डोरबेल और Nest कैमरा जानें कीमत 

गूगल ने अभी हाल ही में Gemini पावर्ड Nest कैमरा और Ai डोरबेल लॉन्च किए है सिर्फ इतना ही नहीं साथ में Ai पावर्ड होम स्पीकर को भी रिवील किया गया है। यह सभी आपके घर को और भी ज्यादा सेफ बनाएंगे इसमें क्या नए फीचर्स ऐड हुए हैं और इसकी क्या कीमत रहने वाली है इसके बारे में आपको इस आर्टिकल में बताते हैं। 

Gemini AI टेक्नोलॉजी

Gemini AI Google की न्यू आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी है जो डिवाइसेज में ऐड होकर इसको और भी ज्यादा स्मार्ट बनती है और इसका पूरा कंट्रोल आपके हाथ में देती है Gemini की वजह से यह न केवल आपकी बात को समझता है बल्कि एकदम सटीक रिस्पांस भी देता है। 

Google का स्मार्ट होम स्पीकर

Google के नए स्मार्ट होम स्पीकर में एडवांस्ड Gemini AI का यूज किया गया है। यह आपकी आवाज को और आपकी कोई भी बात को समझ कर बहुत ही अच्छा रिस्पांस देता है। इसके अलावा आप इसे बहुत ही आसानी से कंट्रोल भी कर सकते हैं। अगर इसकी कीमत की बात करें तो इसकी कीमत भारत में ₹8900 है। 

Google Blog Official

Nest कैमरा में Gemini AI 

नया Nest कैमरा जो कि Indoor और Outdoor दोनों के लिए है। इसमें भी gemini को ऐड किया गया है। इसके ऐड होने से यह और भी जल्दी सामने वाले की पहचान करता है इसके साथ यह जो इसका कैमरा है।

• यह कैमरा 2K HDR वीडियो के साथ आता है और अनजान लोगों को आइडेंटिफाई कर अलर्ट भेजता है। Nest Cam Indoor की कीमत लगभग ₹8900 है जबकि Nest Cam Outdoor की कीमत लगभग ₹13300 है।

READ MORE - Realme 15x 5G हुआ भारत में लॉन्च 7000mAh बैटरी के साथ मिलेगा तगड़ा डिसप्ले

AI से लैस Nest Doorbell

Nest डोरबेल में भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का यूज किया गया है। Google का नया Nest Doorbell 2K वीडियो क्वालिटी के साथ मिलेगा। इसमें Gemini AI का इस्तेमाल करके आने वालों की पहचान की जाती है। अगर इसकी कीमत की बात करें तो इसकी कीमत लगभग ₹16000 रखी गई है।

Google Blog Official

स्मार्ट होम ऐप होगा हेल्पफुल 

गूगल की यह सभी डिवाइस गूगल होम एप के जरिए आसानी से जुड़ सकते हैं आप इस ऐप से इन सभी डिवाइसेज को कंट्रोल कर सकते हैं या आपकी आवाज से भी कंट्रोल हो जाएंगे। इसके अलावा इन सभी के कंट्रोल आपको एक जगह पर मिलने से आपके लिए आसानी भी होगी। 

Google Blog Official

शोर में भी बढ़िया रेस्पॉन्स 

Gemini AI की वजह से ये डिवाइसेज शोर में भी आप की आवाज को आसानी से समझ सकते हैं और आपकी आवाज को पहचान भी सकते हैं आप जो भी इसे बोलेंगे उसे यह आराम से सुनकर समझकर अच्छे से रिस्पांस देगा। बैकग्राउंड की वजह से कभी भी इसे समझने में दिक्कत नहीं होगी। 

सेफ्टी और प्राइवेसी का ध्यान 

Google ने प्राइवेसी को और आपकी सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इन डिवाइस को बहुत ही अच्छे से बनाया है ताकि किसी भी तरह की कोई परेशानी का आपको सामना न करना पड़े आपकी जो भी निजी इनफॉरमेशन है वह सभी सुरक्षित रहे और आपका डाटा प्रोसेसिंग क्लाउड की जगह आपका डिवाइस पर होगा।  

यूजर फ्रेंडली इंटरफेस

इन नए डिवाइसेज का सेटअप बहुत ही आसान है। आपको इन्हें सेट करने में या इन्हें यूज करने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी आप बहुत ही आसान तरीके से गूगल होम एप के जरिए इन सभी को यूज कर सकते हैं। 

READ MORE - TecSox Blast Pro अब सिर्फ ₹349 रुपए में पाएं दमदार साउंड के साथ लंबी बैटरी लाइफ

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.