रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 जीएसटी में बदलाव से दाम में आई कमी , जानें वर्तमान कीमत

Royal Enfield Classic 350 Gst की दर में काफी परिवर्तन हुआ है जिसके वजह से इसकी प्राइस पहले से काफी हद तक कम हो गई है जो भी ग्राहक इसे खरीदना चाह रहे थे उन ग्राहकों के लिए काफी बड़ी खुशी की बात है।

Sep 12, 2025 - 17:14
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 जीएसटी में बदलाव से दाम में आई कमी , जानें वर्तमान कीमत
Royal Enfield Official Website

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 जीएसटी में बदलाव से दाम में आई कमी , जानें वर्तमान कीमत 

Royal Enfield Classic 350 भारतीय सड़कों की शान है जो बाइकर्स की पहली पसंद है। 2025 में जीएसटी 2.0 के तहत 350cc से कम वाली बाइक्स पर टैक्स की दर चेंज हुई है जिसके वजह से इसकी कीमत में भी काफी गिरावट देखी गई है जो भी से खरीदना चाहते हैं उनके लिए काफी खुशखबरी है इस आर्टिकल में डिटेल्स में Royal Enfield Classic 350 GST से जुड़ी सभी जानकारी आपको बताएंगे। 

जीएसटी 2.0 का असर

जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में 3 सितंबर 2025 को फैसला हुआ कि 350cc वाली बाइक्स पर टैक्स घटेगा। पहले 28% था अब 18% रहेगा। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 पर यह 10% की राहत है जो टॉप वेरिएंट पर करीब 22000 रुपये बचाएगी।

• इससे कंपनी की 87% सेल्स प्रभावित होंगी। पहले समय खरीदारों को इंतजार करना पड़ेगा लेकिन अब त्योहारों में यह बाइक घर लाना आसान हो गया। 

Royal Enfield Official Website

जानें क्या रहेगी कीमत 

2025 में क्लासिक 350 की एक्स-शोरूम कीमत 1.97 लाख से शुरू होकर 2.35 लाख तक जाती है। जीएसटी कट के बाद बेस वेरिएंट रेडिटच पर करीब 15000 रुपये की कमी आएगी जबकि क्रोम वेरिएंट पर 22000 तक की कमी आएगी। 

• दिल्ली में ऑन-रोड प्राइस अब 2.30 लाख से शुरू हो सकती है। वेरिएंट्स जैसे हेरिटेज, सिग्नल्स, डार्क और एमरल्ड में चुनें। यह कीमतें लोकेशन के हिसाब से थोड़ी बदल सकती हैं।

READ MORE - जीएसटी में कटौती से टाटा नेक्सन हुई और सस्ती अब नए ग्राहकों को मिलेगा बंपर फायदा , जानें कीमत

क्लासिक 350 में पावरफुल इंजन 

क्लासिक 350 का 349cc एयर-ऑयल कूल्ड इंजन 20.2 bhp पावर और 27 Nm टॉर्क देता है। यह 6100 rpm पर पीक पावर हिट करता है जो शहर की सड़कों पर आसान एक्सीलरेशन देता है। 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ यह लो-एंड टॉर्क पर मजबूत है।  

• ईंधन इंजेक्शन सिस्टम से उत्सर्जन कम है और यह BS6 फेज 2 कंप्लायंट है। 

Royal Enfield Official Website

रेट्रो स्टाइल के साथ न्यू टेक्नोलॉजी 

क्लासिक 350 का डिजाइन 1948 वाली बुलेट से प्रेरित है लेकिन 2025 अपडेट्स ने इसे ताजा कर दिया। नए कलर्स जैसे मद्रास रेड, जोधपुर ब्लू और एमरल्ड इसे और आकर्षक बनाते हैं। इस का वजन 195 किलो है जो बैलेंस्ड राइडिंग देता है। 

मिलेंगे कई डिजिटल फीचर्स

इसमें आपको कई डिजिटल फीचर्स मिलेंगे। 2025 मॉडल में USB-C चार्जिंग पोर्ट, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और गियर पोजीशन इंडिकेटर जैसे फीचर्स हैं। ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम गूगल मैप्स से जुड़ता है जो लंबी यात्राओं में रास्ता दिखाता है। 

• इसके अलावा इस में LED हेडलाइट, टेललाइट और पायलट लैंप रात में सुरक्षा बढ़ाते हैं। डुअल-चैनल ABS स्टैंडर्ड है जो ब्रेकिंग को सुरक्षित बनाता है।

Royal Enfield Official Website

राइडिंग का बेहतर एक्सपीरियंस 

क्लासिक 350 की राइडिंग आसान और मजेदार है। 805mm की सीट हाइट छोटे-बड़े दोनों को सूट करती है। टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और ट्विन रियर शॉकर्स से सड़क के गड्ढे आसानी से हैंडल होते हैं। यह आराम से 80-90 kmph पर चलती है लेकिन 110 kmph तक भी जा सकती है। 

माइलेज और मेंटेनेंस

अगर इसके माइलेज की बात करें तो क्लासिक 350 का माइलेज 35-41 kmpl है जो 13 लीटर टैंक के साथ 450 किलोमीटर की रेंज देता है। 2025 में इंजन की फाइन-ट्यूनिंग से फ्यूल एफिशिएंसी बेहतर हुई है। इसकी मेंटेनेंस आसान है क्योंकि इस के पार्ट्स सस्ते मिलते हैं। 

READ MORE - डुकाटी ने 2025 डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 को किया लॉन्च एडवेंचर बाइकर्स के लिए रहेगी शानदार

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.