डुकाटी ने 2025 डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 को किया लॉन्च एडवेंचर बाइकर्स के लिए रहेगी शानदार
Ducati Multistrada V4 को कंपनी के द्वारा लांच कर दिया गया है यह एडवेंचर बाइक कहीं जा सकती है बाइक राइडर्स के लिए या बहुत ही बड़ी खुशखबरी है। इसकी कीमत भी काफी किफायती रखी गई है।

डुकाटी ने 2025 डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 को किया लॉन्च एडवेंचर बाइकर्स के लिए रहेगी शानदार
डुकाटी ने भारत में अपनी 2025 मल्टीस्ट्राडा V4 रेंज को लॉन्च कर दिया है जो एडवेंचर बाइकर्स के लिए एक नया आयाम जोड़ता है। यह बाइक न केवल शानदार परफॉर्मेंस देती है बल्कि लंबे ट्रैवल में आराम और सेफ्टी को भी बढ़ाती है। Ducati Multistrada V4 में आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ न्यू डिजाइन मिलेगी।
डिजाइन को बनाया बेहतर
2025 मॉडल में फ्रंट एंड को और अट्रैक्टिव बनाया गया है जो डुकाटी की पैनिगेल V4 से इंस्पायर्ड है। डुअल-पॉड एलईडी हेडलाइट्स को नए पेंटेड पार्ट्स से फ्रेम किया गया है जो 916 और 1098 मॉडल्स की याद दिलाते हैं।
• इसके साइलेंसर का डिजाइन शार्पर है और इसका साउंड भी ज्यादा पर्सनल लगता है।
V4 ग्रांटुरिस्मो की पावर
इस बाइक का 1158 सीसी का V4 ग्रांटुरिस्मो इंजन है जो 170 बीएचपी पावर और 123.8 एनएम टॉर्क पैदा करता है। यह इंजन लिक्विड-कूल्ड है और सिक्स-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है। नया सिलेंडर डी-एक्टिवेशन सिस्टम चलते समय भी काम करता है जिससे फ्यूल एफिशिएंसी करीब 6% बेहतर हो जाती है।
मिलेगा शानदार सस्पेंशन सिस्टम
Ducati Multistrada V4 के बेस V4 में फुली एडजस्टेबल USD फोर्क्स और रियर मोनोशॉक हैं जबकि V4 S में मार्ज़ोकी डुकाटी स्काईहुक सेमी-एक्टिव सस्पेंशन मिलता है। यह सिस्टम बंप डिटेक्शन के साथ काम करता है जो सड़क की खराबी को महसूस कर सस्पेंशन को एडजस्ट करता है।
READ MORE - गीगा मैक्स 25000mAh पावरबैंक हुआ लॉन्च छोटी साइज और जबरदस्त पावर मिलेगी एक साथ
सेफ्टी का रखा गया है ध्यान
2025 मॉडल में फॉरवर्ड कोलिजन वॉर्निंग नया ऐड-ऑन है जो रडार से आगे की प्रॉब्लम को डिटेक्ट करता है। इसके अलावा एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन और डुकाटी ब्रेक लाइट है जो ब्रेकिंग पर इंडिकेटर्स एक्टिवेट करता है। कॉर्नरिंग लाइट्स रात में लीनिंग के दौरान बेहतर विजिबिलिटी देते हैं।
इलेक्ट्रॉनिक्स और कनेक्टिविटी
इसमें आपको कई डिजिटल फीचर्स देखने को मिलेंगे। इस में 6.5-इंच टीएफटी स्क्रीन पर डुकाटी कनेक्ट से नेविगेशन, कॉल्स और म्यूजिक कंट्रोल होता है। Ducati Multistrada V4 में फाइव राइडिंग मोड्स (स्पोर्ट, टूरिंग, अर्बन, एंडुरो, वेट) हर कंडीशन के लिए हैं।
राइडिंग मोड्स और परफॉर्मेंस
इस बाइक में पांच राइडिंग मोड्स हैं जिनमें नया वेट मोड फिसलन भरी सड़कों के लिए है और एंडुरो मोड को रीकैलिब्रेट किया गया है। एंडुरो में पावर 114 बीएचपी तक सीमित रहती है जो ऑफ-रोड को आसान बनाता है। टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा है लेकिन फ्यूल टैंक 22 लीटर का होने से रेंज अच्छी मिलती है।
वेरिएंट्स और कलर ऑप्शन्स
मल्टीस्ट्राडा V4 दो मुख्य वेरिएंट्स में आती है स्टैंडर्ड V4 और V4 S। V4 S में बेहतर सस्पेंशन और रडार सिस्टम्स हैं। इसके कलर्स में डुकाटी रेड, थ्रिलिंग ब्लैक और आर्कटिक व्हाइट अवेलेबल हैं। जबकि V4 S में डुअल-टोन ऑप्शन भी है।
• इसके स्पोक्ड व्हील्स एक्स्ट्रा कॉस्ट पर मिलते हैं जो ऑफ-रोड के लिए बेहतर ग्रिप देते हैं।
लॉन्च की तारीख और बिक्री
भारतीय बाजार में 8 सितंबर 2025 को भारत में लॉन्च हुई 2025 डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 अब सभी प्रमुख डुकाटी डीलरशिप पर उपलब्ध है। इसकी बहुत जल्द ही बुकिंग शुरू हो जाएगी और डिलीवरी अगले कुछ हफ्तों में मिल सकती है।
क्या रहेगी कीमत
2025 मल्टीस्ट्राडा V4 की शुरुआती कीमत 22.98 लाख रुपये एक्स-शोरूम है जो बेस वेरिएंट के लिए है। V4 S वेरिएंट 28.64 लाख रुपये से शुरू होता है जबकि स्पोक्ड व्हील्स के साथ टॉप मॉडल की कीमत 30.18 लाख रुपये तक पहुंच जाती है। कई अलग शहरों में ऑन-रोड प्राइस 25 लाख से ऊपर हो सकती है।
READ MORE - OPPO F31 सीरीज 5G 15 सितंबर को होगी लॉन्च दमदार परफॉर्मेंस अब किफायती कीमत में