OPPO F31 सीरीज 5G 15 सितंबर को होगी लॉन्च दमदार परफॉर्मेंस अब किफायती कीमत में

OPPO F31 Series 5G की लॉन्च डेट कंपनी के द्वारा बता दी गई है इसे 15 सितंबर को लांच किया जाएगा इसमें आपको कैमरा क्वालिटी और परफॉर्मेंस अच्छी मिलेगी। इसके साथ ही इसमें रिवर्स चार्जिंग का ऑप्शन भी है।

Sep 8, 2025 - 20:40
OPPO F31 सीरीज 5G 15 सितंबर को होगी लॉन्च दमदार परफॉर्मेंस अब किफायती कीमत में
Oppo Official Website

OPPO F31 सीरीज 5G 15 सितंबर को होगी लॉन्च दमदार परफॉर्मेंस अब किफायती कीमत में

OPPO 15 सितंबर 2025 को F31 सीरीज 5G को लॉन्च करने वाली है जो मिड-रेंज सेगमेंट में एक मजबूत दावेदार के रूप में उभर रही है। यह सीरीज उन यूजर्स के लिए डिजाइन की गई है जो किफायती दाम में प्रीमियम फीचर्स चाहते हैं। F31 सीरीज में मजबूत बैटरी, शानदार कैमरा सेटअप और 5G कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स शामिल हैं। 

मजबूत बिल्ड क्वालिटी

OPPO F31 सीरीज 5G का डिजाइन टिकाऊपन पर फोकस करता है जिसमें IP54 रेटिंग दी गई है जो धूल और पानी के छींटों से बचाव करती है। इसका बॉडी प्लास्टिक और ग्लास का मिश्रण है जो हल्का वजन देता है इसका सिर्फ 190 ग्राम के आसपास वजन है। 

Oppo Official Website

मिलेगा शानदार डिस्प्ले

इस सीरीज का 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है जो स्क्रॉलिंग और वीडियो प्लेबैक को स्मूथ बनाता है। इस की FHD+ रेजोल्यूशन और 1000 निट्स की ब्राइटनेस के वजह से आपको धूप में भी स्क्रीन क्लियर दिखती है। 

• HDR10+ सपोर्ट से कलर्स इमेज क्वालिटी आपको एकदम रियल जैसी मिलती है। OPPO ने आई-केयर फीचर्स जैसे ब्लू लाइट फिल्टर भी जोड़े हैं ताकि लंबे समय तक इस्तेमाल से आंखों पर कोई गलत असर न पड़े। 

READ MORE - पिक्सल सिक्योरिटी अपडेट हुई जारी परफ़ॉर्मेंस और स्टेबिलिटी के साथ कई बग्स भी किए दूर

परफॉर्मेंस का दमदार रोल

OPPO F31 के परफॉर्मेंस की बात करें तो यह Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट से लैस है जो मल्टीटास्किंग को आसान बनाता है। 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वैरिएंट उपलब्ध है जो ऐप्स को तेजी से लोड करता है। 

बेहतरीन कैमरा सिस्टम

F31 सीरीज का ट्रिपल कैमरा सेटअप 50MP मुख्य सेंसर से शुरू होता है जो AI-एन्हांस्ड इमेज क्वालिटी देता है। इस में 8MP अल्ट्रावाइड लेंस वाइड शॉट्स कैप्चर करता है जबकि 2MP मैक्रो लेंस क्लोज-अप डिटेल्स के लिए है। 

OPPO F31 Series 5G के फ्रंट में 16MP सेल्फी कैमरा है जो ब्यूटी मोड्स के साथ आता है। नाइट मोड और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर्स भी इसमें मिलेगी। 

Oppo Official Website

लॉन्ग टाइम बैटरी लाइफ

5000mAh की बैटरी OPPO F31 Series 5G की जान है जो मॉडरेट यूज में आसानी से 1.5 दिन चलती है। वहीं अगर चार्जिंग की बात करे तो 67W फास्ट चार्जिंग से फोन सिर्फ 45 मिनट में 100% चार्ज हो जाता है। 

• OPPO ने स्मार्ट चार्जिंग फीचर जोड़ा है जो बैटरी हेल्थ को लंबे समय तक बनाए रखता है। इसके रिवर्स चार्जिंग से आप दूसरे डिवाइस को भी चार्ज कर सकते हैं। 

सॉफ्टवेयर स्मूथनेस के साथ 

OPPO F31 सीरीज Android 15 पर आधारित ColorOS 15 के साथ आती है जो क्लीन और कस्टमाइजेबल इंटरफेस देता है। इसमें AI टूल्स जैसे स्मार्ट साइडबार और प्राइवेसी प्रोटेक्शन फीचर्स हैं। OPPO 3 साल के सॉफ्टवेयर अपडेट्स देती है। 

Oppo Official Website

तेज स्पीड का एक्सेस 5G

5G सपोर्ट के साथ F31 सीरीज SA/NSA दोनों मोड्स को हैंडल करती है, जो भारत के नेटवर्क्स पर हाई-स्पीड डाउनलोड देती है। Wi-Fi 6 और Bluetooth 5.3 कनेक्शन स्टेबल रखते हैं।

• इस में डुअल SIM सपोर्ट से आप वर्क और पर्सनल नंबर्स अलग रख सकते हैं। VoWiFi और VoLTE फीचर्स कॉल क्वालिटी को बेहतर बनाते हैं। 

जानें क्या रहेगी कीमत 

OPPO F31 सीरीज 5G की शुरुआती कीमत 16999 से शुरू है जो 8GB/128GB वैरिएंट के लिए है। इस के हायर वैरिएंट की कीमत 24999 रुपये तक जाती हैं। 

READ MORE - OpenAI AI हैलुसिनेशन क्या है , आप भी रखे ध्यान वरना पड़ सकता है भारी, जानें डिटेल्स में

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.