2025 महिंद्रा थार फेसलिफ्ट हुआ लॉन्च ₹9.99 लाख रुपए से शुरू होगी कीमत जानें फीचर्स

2025 Mahindra Thar Facelift को 3 अक्टूबर 2025 को लांच कर दिया गया है इसके बाहरी फीचर्स में काफी अच्छे चेंज देखने को मिलेंगे इसके साथ ही इसमें दो नए कलर्स को भी जोड़ा गया है जो इसे यूनिक बनाते हैं।

Oct 5, 2025 - 18:44
2025 महिंद्रा थार फेसलिफ्ट हुआ लॉन्च ₹9.99 लाख रुपए से शुरू होगी कीमत जानें फीचर्स
Auto Mahindra Official Website

2025 महिंद्रा थार फेसलिफ्ट हुआ लॉन्च ₹9.99 लाख रुपए से शुरू होगी कीमत जानें फीचर्स 

2025 में महिंद्रा ने अपनी फेमस SUV थार का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया है। इसकी जो नई डिजाइन है वह दिखने में काफी ज्यादा अट्रैक्टिव और प्रीमियम लग रही है इसके साथ ही इसके इंटीरियर फीचर्स भी कस्टमर को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहे हैं क्योंकि उसमें भी काफी लग्जरियस लुक देखने को मिल रहा है 2025 Mahindra Thar Facelift से जुड़े सभी फीचर्स आपको डिटेल्स में इस आर्टिकल में बताते हैं। 

डिजाइन में दिखेंगे अपग्रेड्स

नई थार मैं आपको काफी सारे अपग्रेड देखने को मिलेंगे जो की से पहले वाली से काफी बेहतर बनाते हैं इसमें आपको ट्वीक्ड ग्रिल, ड्यूल-टोन बंपर और बॉडी कलर्ड एक्सेंट्स देखने को मिलते हैं। इसके साथ ही कार का एक्सटीरियर अब और भी दमदार लगता है इसमें आइकॉनिक राउंड हेडलैम्प्स का डिजाइन वैसी ही रखी गई है।

मिलेंगे नए कलर ऑप्शंस

इसमें आपको पहले की तुलना में दो नए कलर ऑप्शंस देखने को मिलेंगे। यह कलर बैटलशिप ग्रे और टैंगो रेड है। इन कलर के अलावा कुछ पहले के कलर में भी यह था आपको देखने को मिल जाएगी जिसमें डीप फॉरेस्ट, गैलेक्सी ग्रे और एवरेस्ट व्हाइट जिसे कलर शामिल है। 

Auto Mahindra Official Website

इंटीरियर और फीचर्स

इसकी इंटीरियर आपको काफी ज्यादा लग्जरियस मिलने वाला है इसके इंटीरियर में अब आपको केबिन की ऑल ब्लैक थीम दिखाई देगी। इसमें एडवांस टेक्नोलॉजी का भी यूज किया गया है इसमें नया 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा इसके साथ ही नया स्टीयरिंग व्हील, डोर-माउंटेड पावर विंडो स्विच, आर्मरेस्ट और रियर एसी वेंट्स जैसी फैसिलिटी ऐड की गई है। 

READ MORE - मारुति विक्टोरिस एसयूवी का रास्ता खुला भारत में बिक्री हुई शुरू जानें कीमत और फीचर्स

टेक्नोलॉजी और कनेक्टिविटी

इसमें आपको बेहतर कनेक्टिविटी भी देखने को मिलेगी यह नए इंफोटेनमेंट सिस्टम एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले और एडवेंचर-स्टैट्स 2.0 के साथ आता है। इसमें स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल्स भी हैं जिससे ड्राइविंग अब अधिक स्मार्ट और सुविधाजनक हो गई है।

Auto Mahindra Official Website

सेफ्टी और कंफ़र्ट

इसमें कस्टमर की सेफ्टी का बहुत ही ज्यादा ध्यान रखा गया है। 2025 थार में रियर पार्किंग कैमरा और रियर वाइपर-वाॅशर देखने को मिलेगा इसके अलावा ए-पिलर ग्रैब हैंडल और स्लाइडिंग आर्मरेस्ट जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं। यह सभी फीचर्स मिलकर कस्टमर को और भी ज्यादा सेफ फील कर आते हैं। 

Auto Mahindra Official Website

इंजन और गियरबॉक्स 

इस फेसलिफ्ट में आपको तीन पावरट्रेन ऑप्शन मिलते हैं जिस ने 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 2.2-लीटर डीजल शामिल है। इस में ऑटोमैटिक और मैनुअल गियरबॉक्स के ऑप्शंस भी देखने को मिलेंगे। 

लॉन्च डेट और कीमत

ग्राहक काफी समय से इसका वेट कर रहे थे उनका इंतजार अब खत्म हो चुका है इसे 3 अक्टूबर 2025 को लांच कर दिया गया है लांच होने के बाद से यह काफी ज्यादा चर्चा में है वहीं अगर इसकी कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत ₹9.99 लाख रखी गई है जो टॉप मॉडल में ₹16.99 लाख तक जाती है।

अगर आपको 2025 Mahindra Thar Facelift से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें उसके साथ ही अगर आपका कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। 

READ MORE - Citroen Aircross X हुई लॉन्च कीमत ₹8.29 लाख से शुरू मिलेंगे कई प्रीमियम फीचर्स

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.