मारुति विक्टोरिस एसयूवी का रास्ता खुला भारत में बिक्री हुई शुरू जानें कीमत और फीचर्स

Maruti Victoris SUV लांच होने के बाद से ही काफी ज्यादा चर्चा में बनी हुई है अभी हाल ही में इसकी बिक्री भारत में शुरू कर दी गई है इसकी प्रीमियम डिजाइन और लग्जरियस इंटीरियर ग्राहकों को अपनी तरफ अट्रेक्ट कर रहा है।

Oct 1, 2025 - 12:17
मारुति विक्टोरिस एसयूवी का रास्ता खुला भारत में बिक्री हुई शुरू जानें कीमत और फीचर्स
Maruti Suzuki Official Website

मारुति विक्टोरिस एसयूवी का रास्ता खुला भारत में बिक्री हुई शुरू जानें कीमत और फीचर्स 

मारुति विक्टोरिया खरीदने के लिए लोग काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे उनका यह इंतजार अब खत्म हुआ भारत में इसकी बिक्री शुरू हो चुकी है जिसे लेकर लोगों में बहुत ही ज्यादा एक्साइटमेंट है इसके सभी फीचर्स और Maruti Victoris SUV की वर्तमान में कीमत क्या है इन सभी के बारे में डिटेल्स में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे। 

मारुति विक्टोरिस की डिलीवरी शुरू

मारुति सुज़ुकी ने अपनी प्रीमियम एसयूवी Maruti Victoris की डिलीवरी भारत में शुरू कर दी है। लंबे इंतज़ार के बाद अब यह कार ग्राहकों तक पहुंचनी लगी है। लॉन्च के बाद से ही Maruti Victoris SUV की बुकिंग ज़ोरदार रही और अब कंपनी ने पहले चरण में मेट्रो और बड़े शहरों में इसकी डिलीवरी शुरू की है।

शानदार डिज़ाइन के साथ आएगी 

विक्टोरिस का एक्सटीरियर काफी दमदार और प्रीमियम लुक देता है। इसमें शार्प हेडलैंप्स, बोल्ड ग्रिल और डायनामिक कैरेक्टर लाइन्स दी गई हैं जो इसे सड़क पर अलग बनाती हैं। Maruti Victoris SUV में बड़ा व्हीलबेस और स्पोर्टी अलॉय व्हील्स इसे मॉर्डन लुक के साथ एक प्रीमियम एसयूवी की फील देते हैं।

Maruti Suzuki Official Website

इंटीरियर मिलेगा लक्जरियस 

इसके इंटीरियर में प्रीमियम क्वालिटी मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। ग्राहक को इसमें लेदर अपहोल्स्ट्री, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एंबिएंट लाइटिंग जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। Maruti Victoris SUV के केबिन को खासतौर पर फैमिली कम्फर्ट को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।

READ MORE - होंडा सीबी350सी स्पेशल एडिशन आया मार्केट में क्लासिक लुक के साथ मिलेगा नया लुक

इंजन और परफॉर्मेंस के ऑप्शन 

मारुति विक्टोरिस में पेट्रोल और हाइब्रिड पावरट्रेन दोनों विकल्प मिलते हैं। इसमें 1.5L पेट्रोल इंजन माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ उपलब्ध है जो माइलेज और परफॉर्मेंस का बैलेंस बनाए रखता है। इस के साथ ही ऑटोमैटिक और मैनुअल गियरबॉक्स दोनों का ऑप्शन मिलेगा।

Maruti Suzuki Official Website

मिलेगा बेहतर माइलेज

मारुति ग्राहकों के लिए माइलेज हमेशा से एक इंपॉर्टेंट फैक्टर रहा है। विक्टोरिस हाइब्रिड वेरिएंट लगभग 22 किमी/लीटर तक का माइलेज देने का दावा करता है जबकि नॉन-हाइब्रिड पेट्रोल मॉडल भी 18-19 किमी/लीटर तक का औसत दे सकता है।

सुरक्षा फीचर्स का रखा गया ध्यान 

इस एसयूवी को सुरक्षा के मामले में भी काफी मज़बूत बनाया गया है। इसमें 6 एयरबैग्स, 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे इसके अलावा हिल असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल और ADAS जैसी तकनीक भी दी गई है। 

Maruti Suzuki Official Website

स्मार्ट फीचर्स से लैस 

विक्टोरिस में स्मार्ट कनेक्ट फीचर्स दिए गए हैं। इससे ग्राहक मोबाईल ऐप के जरिए अपनी कार की लोकेशन, हेल्थ रिपोर्ट, लॉक/अनलॉक और अन्य सुविधाओं को कंट्रोल कर सकते हैं। यह डिजिटल कनेक्टिविटी इसे और भी ज्यादा एडवांस बनाती है। 

जानें कीमत और वेरिएंट 

मारुति ने विक्टोरिस को कई वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत लगभग ₹12.5 लाख से शुरू होकर टॉप मॉडल के लिए ₹19.8 लाख तक जाती है। इसके फीचर्स को देखते हुए हम कह सकते हैं कि यह कीमत काफी अफॉर्डेबल रखी गई है। 

बुकिंग और वेटिंग पीरियड

अभी हाल ही में मारुति विक्टोरिस की मांग काफी तेज़ है। अभी फिलहाल इसके कुछ वेरिएंट्स में 2 से 3 महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है। ग्राहक इसे देशभर के Nexa शोरूम्स से बुक कर सकते हैं। ऑनलाइन बुकिंग का विकल्प भी कंपनी अवेलेबल करा रही है।

READ MORE - काइनेटिक ग्रीन ई-लूना प्राइम दो वेरिएंट्स में हुई भारत में लॉन्च जानें प्रीमियम फीचर्स और कीमत

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.