काइनेटिक ग्रीन ई-लूना प्राइम दो वेरिएंट्स में हुई भारत में लॉन्च जानें प्रीमियम फीचर्स और कीमत

Kinetic Green E-Loona Prime दो वेरिएंट के साथ भारत में लॉन्च की जा चुकी है जो भी लूना लवर्स है उन्हें क्लासिक लुक के साथ-साथ मॉडर्न टेक्नोलॉजी और फीचर्स भी देखने को मिलने वाले हैं।

Sep 26, 2025 - 20:25
काइनेटिक ग्रीन ई-लूना प्राइम दो वेरिएंट्स में हुई भारत में लॉन्च जानें प्रीमियम फीचर्स और कीमत
Kinetic Green Official

काइनेटिक ग्रीन ई-लूना प्राइम दो वेरिएंट्स में हुई भारत में लॉन्च जानें प्रीमियम फीचर्स और कीमत 

काइनेटिक ग्रीन ने हाल ही में अपनी लोकप्रिय ई-लूना सीरीज में काइनेटिक ग्रीन ई-लूना प्राइम को लॉन्च कर दिया है। 25 सितंबर 2025 को लॉन्च हुई ई-लूना प्राइम एक ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक है जूना केवल स्टाइलिश लुक में पेश की गई है बल्कि फीचर्स के हिसाब से कीमत काफी अफॉर्डेबल रखी गई है। इसके सभी फीचर्स और इसमें ऐड की गई नई एक्सेसरीज के बारे में आपको इस आर्टिकल में डिटेल्स में बताएंगे। 

मिलेगा प्रीमियम लुक

Kinetic Green E-Loona Prime का डिजाइन क्लासिक लूना की तरह लेकिन मॉडर्न टच और टेक्नोलॉजी के साथ है। इसमें 16-इंच के एलॉय व्हील्स लगे हैं जो इसे स्टाइलिश लुक देते हैं। स्पोर्टी सिंगल सीट और चमकदार बॉडी डेकल्स इसे अट्रैक्टिव बनाते हैं। यह बाइक नॉस्टैल्जिया और मॉडर्निटी का परफेक्ट ब्लेंड है।

Kinetic Green Official

दो वेरिएंट्स और दो रेंज

यह नई बाइक दो वेरिएंट्स में आती है जो बैटरी कैपेसिटी के आधार पर अलग-अलग रेंज ऑफर करती हैं। दोनों ही वेरिएंट काफी अच्छे हैं इसका टॉप वैरियंट इसके बेस वेरिएंट से ज्यादा रेंज देता है। Kinetic Green E-Loona Prime के बेस वेरिएंट में 110 किलोमीटर की रेंज है जबकि टॉप वेरिएंट फुल चार्ज पर 140 किलोमीटर तक चल सकती है। 

READ MORE - 2025 रॉयल एनफील्ड मिटियोर 350 हुई लॉन्च न्यू लुक और एडवांस फीचर्स के साथ आई मार्केट में

एलईडी लाइट्स से लेकर डिजिटल क्लस्टर

ई-लूना प्राइम में ब्राइट एलईडी हेडलैंप है जो रात की राइड को सेफ बनाता है। फुली डिजिटल कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर स्पीड, बैटरी लेवल, रेंज और अन्य जरूरी जानकारियां दिखाता है।

• यूएसबी चार्जिंग पोर्ट से फोन चार्ज करते रहें और फ्रंट विजर बारिश या धूप से बचाव करता है। ट्यूबलेस टायर्स पंक्चर की बार बार आपको परेशान होने से बचाएंगे। 

Kinetic Green Official

सस्पेंशन और ब्रेकिंग

इसमें सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम दोनों ही आपको काफी शानदार मिलने वाले हैं। ई-लूना प्राइम में हाइड्रोलिक टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और डुअल शॉक रियर सस्पेंशन है।

• इसके दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक्स के साथ कॉम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम लगाया गया है जो इमरजेंसी में रुकने की पावर बढ़ाता है। 150 किलो तक लोड कैपेसिटी के साथ यह बाइक फैमिली या सामान ले जाने के लिए परफेक्ट है। 

आयेगी 6 कलर में 

कंपनी ने ई-लूना प्राइम को छह खूबसूरत रंगों में पेश किया है जैसे नाइट स्टार ब्लैक, ओशन ब्लू, स्पार्कलिंग ग्रीन, मुलबेरी रेड और पर्ल येलो। यह सभी कलर काफी ज्यादा अट्रैक्टिव और इसे यूनिक बनाएंगे। ये कलर्स न सिर्फ दिखने में अच्छे हैं बल्कि वेदर-रेजिस्टेंट भी हैं। 

Kinetic Green Official

पाएं किफायती कीमत में

यह आपको काफी ज्यादा किफायती कीमत में मिलने वाली है। ई-लूना प्राइम की शुरुआती कीमत 82490 रुपये (एक्स-शोरूम) है जो इसे 100cc पेट्रोल बाइक्स के सीधे मुकाबले में लाती है। टॉप वेरिएंट की कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है लेकिन फिर भी जब सब्सिडी और लोन ऑप्शन्स को जोड़ा जाए तो यह बजट में सही आती है। 

अगर आपको Kinetic Green E-Loona Prime से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही अगर आपका कोई प्रश्न है सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। 

READ MORE - 2025 एम्पीयर मैग्नस ग्रैंड इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च मिलेगा स्टाइलिश लुक और अट्रैक्टिव कलर्स

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.