2025 एम्पीयर मैग्नस ग्रैंड इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च मिलेगा स्टाइलिश लुक और अट्रैक्टिव कलर्स

Ampere Magnus Grand Scooter को हाल ही में भारत में लॉन्च कर दिया गया है इसमें आपको दो वेरिएंट और कई नए कलर देखने को मिलेंगे। इसमें बेहतरीन डिजिटल फीचर्स को ऐड किया गया है।

Sep 19, 2025 - 16:15
2025 एम्पीयर मैग्नस ग्रैंड इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च मिलेगा स्टाइलिश लुक और अट्रैक्टिव कलर्स
Ampere Official Website

2025 एम्पीयर मैग्नस ग्रैंड इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च मिलेगा स्टाइलिश लुक और अट्रैक्टिव कलर्स 

भारत में इलेक्ट्रिक वाहन मार्केट में एम्पीयर ने एक और धमाकेदार लॉन्च किया है। 2025 एम्पीयर मैग्नस ग्रैंड स्कूटर को हाल ही में पेश किया गया है। यह स्कूटर न केवल स्टाइलिश लुक के साथ आता है बल्कि हाइ टेक्नोलॉजी और बेहतरीन राइडिंग भी मिलेगी। Ampere Magnus Grand Scooter से जुड़ी सभी जानकारी डिटेल्स में आप को इस आर्टिकल में बताते हैं। 

फैमिली के लिए डिजाइन

मैग्नस ग्रैंड को खासतौर पर परिवारों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमें ड्यूल फ्रेम चेसिस है जो ज्यादा मजबूती देता है। सीट को ब्राउन क्विल्टेड कवर के साथ री-डिजाइन किया गया है जो ज्यादा स्पेस और कम्फर्ट प्रदान करता है। स्ट्रॉन्ग ग्रैब रेल पिलियन के लिए सेफ्टी बढ़ाती है जबकि हाई पेलोड कैपेसिटी इसे सामान लादने लायक बनाती है। 

मिलेंगे कई अट्रैक्टिव नए कलर्स 

इस Ampere के इस स्कूटर की सबसे बड़ी खासियत इसके दो नए ड्यूल-टोन कलर्स हैं जिस में मैचा ग्रीन और ओशन ब्ल शामिल हैं। मैचा ग्रीन एक हल्का हरा रंग है जो चाय की तरह ताजगी भरा लगता है जबकि ओशन ब्लू समुद्र की गहराई जैसा दिखता है। इन कलर्स के साथ गोल्ड फिनिश बैजिंग जोड़ी गई है जो स्कूटर को प्रीमियम टच देती है। 

मिलेगी स्मार्ट डिजिटल डिस्प्ले

इस में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल स्कूटर मिलेगा। इसमें स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, बैटरी लेवल, क्लॉक और अनुमानित रेंज जैसी जानकारी साफ दिखाई देती है। 

• यह कंसोल विजिबिलिटी बढ़ाता है इस में पुराने एनालॉग डिस्प्ले से अपग्रेड होने के बाद राइडिंग ज्यादा इंट्यूटिव हो गई है। छोटी-छोटी डिटेल्स जैसे यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और अंडरसीट स्टोरेज लाइट इसे प्रैक्टिकल बनाते हैं।

Ampere Official Website

मिलेगी सुरक्षित एलएफपी बैटरी

इस में आपको लिथियम फेरो फॉस्फेट यानी एलएफपी बैटरी मिलेगी जो सामान्य बैटरी से ज्यादा टिकाऊ और सुरक्षित होती है। यह बैटरी 80-90 किलोमीटर की रेंज देती है एक सिंगल चार्ज पर जो सिटी के डेली राइड के लिए काफी है। यह बैटरी गर्मी में भी स्थिर रहती है और लंबे समय तक परफॉर्म करती है। 

READ MORE - भारत में लॉन्च हुई BMW S 1000 RR बाइक दमदार इंजन के साथ मिलेंगे हाई-टेक फीचर्स

Ampere Official Website

आयेगी अब वारंटी के साथ 

एम्पीयर ने ग्राहकों का भरोसा जीतने के लिए वाहन पर 3 साल या 30000 किलोमीटर और बैटरी पर 5 साल या 75000 किलोमीटर की वारंटी दी है। यह वारंटी इंडस्ट्री में सबसे अच्छी मानी जा रही है जो बैटरी की लंबी उम्र का सबूत है। 

Ampere Official Website

मिलेंगे कई सेफ्टी फीचर्स

इस में आपको।सेफ्टी और सिक्योरिटी के फीचर्स भी मिलेंगे। स्कूटर में एडवांस्ड ब्रेकिंग सिस्टम है जो फुल लोड पर 10 डिग्री ग्रेडेबिलिटी देता है। इस में बैटरी 10% रहने पर भी 10 किलोमीटर आगे ले जाता है। इसके अलावा मजबूत चेसिस और हाई ग्राउंड क्लीयरेंस छोटे-मोटे गड्ढों से बचाता है।

मिलेगी किफायती कीमत

इसे किफायती कीमत में पेश किया गया है। अगर इसकी कीमत की बात करें तो एम्पीयर मैग्नस ग्रैंड की शुरुआती कीमत 89999 रुपये रखी गई है। यह एम्पीयर के मैग्नस नियो मॉडल से महज 5000 रुपये ज्यादा है लेकिन बदले में आपको ज्यादा फीचर्स और प्रीमियम फील मिलता है। 

READ MORE - टाटा टियागो की प्राइस में नई Gst के बाद हुई भारी कटौती , जाने दमदार फीचर्स और वर्तमान कीमत

अगर आपको Ampere Magnus Grand Scooter से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो इस अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही अगर आपका कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। 

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.