होंडा सीबी350सी स्पेशल एडिशन आया मार्केट में क्लासिक लुक के साथ मिलेगा नया लुक
Honda CB350c Special Edition सामने आने के बाद से ही काफी ज्यादा चर्चा में बना हुआ है क्योंकि इसमें आपको क्लासिक लुक के साथ एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के डिजिटल फीचर्स देखने को मिलेंगे।

होंडा सीबी350सी स्पेशल एडिशन आया मार्केट में क्लासिक लुक के साथ मिलेगा नया लुक
होंडा ने इंडियन मार्केट में अपनी फेमस सीबी350 सीरीज को एक नया रूप दिया है। सीबी350सी स्पेशल एडिशन जो रेट्रो और मॉडर्न डिजाइन का शानदार कॉम्बिनेशन है। इस कंपनी के द्वारा लांच कर दिया गया है इसके साथ ही इसका नया लुक ग्राहकों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है इसके फीचर्स से जुड़ी सभी डिटेल्स और कीमत के बारे में आपको इस आर्टिकल में बताते हैं।
Honda CB350c Special Edition
26 सितंबर 2025 को दिल्ली में आयोजित एक भव्य इवेंट में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने सीबी350सी स्पेशल एडिशन से पर्दा उठाया। इसका पहले ही लुक ग्राहकों को इतना ज्यादा पसंद आ रहा है कि यह लांच होने के साथ ही काफी ज्यादा पॉपुलर हो रही है।
डिजाइन और लुक
इस स्पेशल एडिशन का डिजाइन काफी यूनिक है। इसका गोलाकार एलईडी हेडलाइट, क्रोम फिनिश वाले फेंडर्स और स्लिम एग्जॉस्ट सिस्टम इसे रॉयल लुक देते हैं। नई कलर स्कीम्स जैसे मैट एक्सिस ग्रे और रेबेल रेड मेटालिक इसे और स्टाइलिश बनाती हैं। सीट हाइट 800 एमएम रखी गई है जो औसत कद के राइडर्स के लिए आरामदायक है।
मिलेगा पावरफुल इंजन
सीबी350सी में आपको 348.36 सीसी का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा जो अब बीएस6 ओबीडी-2बी नॉर्म्स और ई20 फ्यूल कंप्लायंट है।
• यह 21.07 एचपी पावर और 30 एनएम टॉर्क देता है जो सिटी राइड्स और हाईवे टूर्स दोनों के लिए परफेक्ट है। Honda CB350c Special Edition 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिपर क्लच मिलता है जो शिफ्टिंग को आसान बनाता है।
मिलेंगे बेहतर कलर्स
होंडा ने इस स्पेशल एडिशन के लिए छह आकर्षक कलर ऑप्शन्स दिए हैं जो रेट्रो थीम को मैच करते हैं। मैट ड्यून ब्राउन से लेकर पर्ल इग्नियस ब्लैक तक, हर कलर बाइक को यूनिक लुक देता है। डुअल-टोन वेरिएंट्स में एथलेटिक ब्लू मेटालिक भी शामिल है जो राइडर्स को काफी पसंद आएगा।
READ MORE - स्कोडा ऑक्टेविया आरएस 2025 जल्द आयेगी भारत में लॉन्च डेट आई सामने , जानें डिटेल्स
मिलेगी स्मार्ट टेक्नोलॉजी
यह बाइक लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस है जैसे सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ मिलेगा। जिस से वॉयस असिस्ट फंक्शन से नेविगेशन आसान हो जाता है और स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल स्लिपरी रोड्स पर मदद करता है। यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और जीपीएस ट्रैकिंग जैसे फीचर्स भी इसमें शामिल किए गए है।
सस्पेंशन और ब्रेकिंग
इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन हाइड्रॉलिक शॉकर्स का कॉम्बिनेशन बाइक को बैलेंस्ड फील देता है। ग्राउंड क्लीयरेंस 144 एमएम है जो इंडियन रोड्स के लिए काफी है। ब्रेकिंग के लिए डिस्क ब्रेक डुअल-चैनल एबीएस के साथ आते हैं जो इमरजेंसी स्टॉप्स में कंट्रोल बनाए रखते हैं।
माइलेज और परफॉर्मेंस
सीबी350सी स्पेशल एडिशन का माइलेज लगभग 35-40 किलोमीटर प्रति लीटर है जो इसे फ्यूल-एफिशिएंट बनाता है। इसके लो-एंड टॉर्क की वजह से सिटी ट्रैफिक में तेज एक्सीलरेशन मिलता है जबकि हाईवे पर क्रूजिंग स्टेबल रहती है।
जानें इसकी कीमत
अगर इसकी कीमत की बात करे तो सीबी350सी स्पेशल एडिशन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.01 लाख रुपये रखी गई है। वहीं टॉप वेरिएंट्स में थोड़ी बढ़ोतरी के साथ 2.15 लाख तक पहुंच सकती है। फेस्टिव सीजन में डिस्काउंट्स भी मिल सकते हैं जो इसे और किफायती बना देंगे।
READ MORE - काइनेटिक ग्रीन ई-लूना प्राइम दो वेरिएंट्स में हुई भारत में लॉन्च जानें प्रीमियम फीचर्स और कीमत