स्कोडा ऑक्टेविया आरएस 2025 जल्द आयेगी भारत में लॉन्च डेट आई सामने , जानें डिटेल्स

Skoda Octavia RS की लॉन्च डेट सामने आ चुकी है इसकी कुछ यूनिट्स भारत में जल्द ही आयेगी इसके साथ इसके फीचर्स को भी पहले से ज्यादा अपग्रेड और काफी दमदार बनाया गया है।

Sep 18, 2025 - 13:41
स्कोडा ऑक्टेविया आरएस 2025 जल्द आयेगी भारत में लॉन्च डेट आई सामने , जानें डिटेल्स
Social Media : Instagram

स्कोडा ऑक्टेविया आरएस 2025 जल्द आयेगी भारत में , लॉन्च डेट आई सामने , जानें डिटेल्स 

स्कोडा ऑक्टेविया आरएस 2025 एक ऐसी कार है जो स्पीड, स्टाइल और प्रैक्टिकैलिटी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन पेश करती है। यह फेसलिफ्टेड चौथी जेनरेशन का स्पोर्टी वेरिएंट है। बहुत ही जल्दी है भारत में भी आने वाली है कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट घोषित कर दी है। Skoda Octavia RS के बेहतरीन फीचर्स और प्राइस के बारे में डिटेल्स में आपको इस आर्टिकल में बताते हैं।

स्पोर्टी लुक जो ध्यान खींचे

ऑक्टेविया आरएस 2025 का एक्सटीरियर डिजाइन काफी मॉडर्न है। ग्लॉस ब्लैक ग्रिल, विंडो फ्रेम्स और रियर डिफ्यूजर इसे एक रेसिंग कार जैसा फील देते हैं। फ्रंट में नए मैट्रिक्स एलईडी हेडलाइट्स हैं। इस में 18-इंच के ब्लैक अलॉय व्हील्स स्टैंडर्ड हैं जबकि 19-इंच के ऑप्शनल व्हील्स इसे और भी स्टाइलिश बनाते हैं।

इंटीरियर में मिलेगा लक्जरियस लुक

कार के अंदर का डिजाइन ब्लैक थीम है जो स्पोर्टी फील देता है। स्पोर्ट्स सीट्स इंटीग्रेटेड हेडरेस्ट के साथ आती हैं जिनमें रेड स्टिचिंग और स्यूडिया मटेरियल है जो ग्रिप और कम्फर्ट दोनों देता है। डैशबोर्ड पर नेप्रेन मटेरियल और ग्लॉस ब्लैक ट्रिम्स हैं जबकि थ्री-स्पोक लेदर स्टीयरिंग व्हील पैडल शिफ्टर्स के साथ आता है। 

Social Media : Instagram

पावरफुल इंजन जो एड्रेनलिन बढ़ाए

इस कार का इंजन काफी पावरफुल है 2.0-लीटर टीएसआई टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन, जो 195 किलोवाट की ताकत और 370 एनएम टॉर्क देता है। Skoda Octavia RS पिछले मॉडल से 20 हॉर्सपावर ज्यादा है जो इसे और भी फास्ट बनाता है। इंजन इन-लाइन फोर-सिलिंडर है और डायरेक्ट इंजेक्शन के साथ आता है। 

READ MORE - भारत में लॉन्च हुआ TVS NTorq 150 मिलेगी पावरफुल परफॉर्मेंस और स्मार्ट टेक्नोलॉजी एक साथ

तेज एक्सीलरेशन और हाई स्पीड परफॉर्मेंस

परफॉर्मेंस के मामले में यह कार बहुत ही अच्छी है। 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड सिर्फ 6.4 सेकंड में पकड़ लेती है और टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा है। फ्रंट-व्हील ड्राइव और इलेक्ट्रॉनिकली कंट्रोल्ड लिमिटेड-स्लिप डिफरेंशियल से कॉर्नरिंग में स्टेबिलिटी मिलती है। 

Social Media : Instagram

स्मूद ट्रांसमिशन और डायनामिक कंट्रोल

इसमें आपको स्मूद ट्रांसमिशन मिलेगा। 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से गियर शिफ्टिंग बटर-स्मूद है, जो शहर और हाईवे दोनों में फिट बैठती है। Skoda Octavia RS में ऑप्शनल डायनामिक चेसिस कंट्रोल से आप नॉर्मल, कम्फर्ट, स्पोर्ट या इंडिविजुअल मोड चुन सकते हैं। स्पोर्ट्स एग्जॉस्ट सिस्टम से साउंड इंटेंस होती है। 

मिलेंगे बढ़िया सेफ्टी सिस्टम्स

इस में सेफ्टी में कोई कमी नहीं आएगी। एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, फ्रंट असिस्ट ,लेन असिस्ट और साइड असिस्ट जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड हैं। मल्टीपल एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, ड्राइवर अलर्ट सिस्टम और इलेक्ट्रिकल चाइल्ड लॉक्स से परिवार के लिए सुरक्षित है। ब्रेकिंग सिस्टम में वेंटिलेटेड डिस्क ब्रेक्स हैं जो शॉर्ट ब्रेकिंग डिस्टेंस देते हैं।

मॉडर्न टेक्नोलॉजी से भरा केबिन

टेक्नोलॉजी के हिसाब से इस में 13-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच वर्चुअल कॉकपिट मिलेंगे इस में वायरलेस स्मार्टलिंक से कनेक्टिविटी आसान है। इस में वॉयस कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, फ्रंट-रियर पार्किंग सेंसर्स और रियर-व्यू कैमरा जैसे फीचर्स डेली यूज को सुविधाजनक बनाते हैं। 

Social Media : Instagram

शानदार फ्यूल एफिशिएंसी 

कंबाइंड फ्यूल कंजम्प्शन 6.7 से 7.8 लीटर प्रति 100 किमी है, जो इस पावर के लिए ठीक है। इस के स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम और एफिशिएंट इंजन से शहर में भी माइलेज अच्छा मिलता है जो लॉन्ग ड्राइव्स के लिए आइडियल है।

भारत में लॉन्च और कीमत 

भारत में यह कार नवंबर 2025 में लॉन्च होगी और कंप्लीटली बिल्ट यूनिट के रूप में आएगी जिससे इसकी सीमित यूनिट्स उपलब्ध होंगी। इसकी अनुमानित कीमत 45 से 50 लाख रुपये के बीच है। 

READ MORE - भारत में लॉन्च हुई BMW S 1000 RR बाइक दमदार इंजन के साथ मिलेंगे हाई-टेक फीचर्स

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.