Citroen Aircross X हुई लॉन्च कीमत ₹8.29 लाख से शुरू मिलेंगे कई प्रीमियम फीचर्स

Citroen Aircross X को 3 अक्टूबर 2025 को लांच कर दिया गया है यह तीन वेरिएंट , 5 सीटर एवं 7 सीटर और कई सारे कलर ऑप्शन में लांच हुई है इसकी वेरिएंट की कीमत इनके फीचर्स के हिसाब से अलग-अलग रखी गई है

Oct 4, 2025 - 17:57
Citroen Aircross X हुई लॉन्च कीमत ₹8.29 लाख से शुरू मिलेंगे कई प्रीमियम फीचर्स
Citroen Official Website

Citroen Aircross X हुई लॉन्च कीमत ₹8.29 लाख से शुरू मिलेंगे कई प्रीमियम फीचर्स 

Citroen ने अपनी Citroen Aircross X नई प्रीमियम एसयूवी को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इसकी डिजाइन आपको काफी ज्यादा मजबूत अट्रैक्टिव मिलने वाली है। यह एक बेहतर फैमिली कर साबित होगी इसके साथ युवाओं के लिए भी अट्रैक्शन बनी हुई है इसमें काफी बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे इसके बारे में डिटेल्स में आपको इस आर्टिकल में बताते हैं। 

जानें एक्सटीरियर फीचर्स 

Citroen Aircross X की बाहर की डिजाइन बहुत ही यूनिक दी गई है इसके अलावा Aircross X में V-शेप LED DRLs के साथ प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स भी देखने को मिलेगी। इस में 17-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील और ब्लैक बॉडी क्लैडिंग दी गई है। इसके टेलगेट पर X बैजिंग दिया गया है जो की नया है। 

इंटीरियर और स्मार्ट फीचर्स

Aircross X के इंटीरियर को प्रीमियम ब्लैक/टैन थीम के साथ पेश किया गया है इसके अलावा इसमें आपको सॉफ्टवेयर टच पदार्थ भी देखने को मिल जाएंगे इसके इंटीरियर को काफी लग्जरियस लुक देने की कोशिश की गई है। इस में नया 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी मिलने वाला है। इसके अलावा वायरलेस फोन चार्जर और वेन्टिलेटेड सीट्स भी दी गई है।

Citroen Official Website

वेरिएंट्स और सीटिंग ऑप्शन

Aircross X को खास तौर पर तीन वेरिएंट में पेश किया गया है जिसमें 5 सीटर और 7 सीटर दोनों का ऑप्शन आपको देखने को मिलेगा। इसमें You वेरिएंट 5-सीटर मिलेगा वहीं Plus 5 और 7-सीटर दोनों ऑप्शन में दी गई है इसके अलावा X Max 7-सीटर मिलेगी। X Max वेरिएंट में आपको सबसे ज्यादा फीचर्स देखने को मिलेंगे। 

READ MORE - 2025 सुजुकी वी-स्ट्रॉम एसएक्स 250 को शानदार इंजन के साथ नए रंगों में किया गया पेश

कलर और डिज़ाइन ऑप्शन

इस बार इसमें आपको कलर ऑप्शन बहुत ही बेहतर मिलेंगे क्योंकि इस बार Citroen ने नया Deep Forest Green रंग दिया है। इसके साथ ही Polar White, Steel Grey, Platinum Grey, Cosmo Blue, Perla Nera Black और Garnet Red जैसे ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन भी मिल रहे हैं। 

Citroen Official Website

इंजन और परफॉर्मेंस

Aircross X में आपको शानदार इंजन के वजह से बढ़िया परफॉर्मेंस मिलेगी। इस में 1.2 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसमें 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन है। इस के कम वेरिएंट में 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन 82PS/115Nm भी अवेलेबल है।

Citroen Aircross X सेफ्टी फीचर्स 

Citroen Aircross X में आपकी सेफ्टी का बहुत ध्यान रखा गया है। Aircross X को Bharat NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसमें 6 एयरबैग्स, Electronic Stability Control और हिल-होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। 

Citroen Official Website

फ्यूल एफिशिएंसी और माइलेज 

Aircross X के माइलेज की बात करें तो यह कंपनी बेहतरीन माइलेज देने का दावा करती है टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लगभग 17.6-18.5 किलोमीटर प्रति लीटर आपको देखने को मिलेगा इसके अलावा अगर कस्टमर चाहे तो वह ऑफिशियल डीलरशिप से CNG किट भी इंस्टॉल करवा सकते हैं। 

लॉन्च डेट और कीमत

अगर आप लंबे समय से Citroen Aircross X का इंतजार कर रहे थे तो आपका अब इंतजार खत्म हो चुका है इसे 3 अक्टूबर 2025 को लांच कर दिया गया है और यह तीन वेरिएंट में सामने आई है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹8.29 लाख से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट ₹13.49 लाख तक जाती है। 

READ MORE - मारुति विक्टोरिस एसयूवी का रास्ता खुला भारत में बिक्री हुई शुरू जानें कीमत और फीचर्स

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.