Moto G35 5G 8GB RAM वेरिएंट हुआ भारत में लॉन्च 6 अक्टूबर से होगी सेल शुरू

Moto G35 5G 8GB RAM वेरिएंट को 4 अक्टूबर 2025 को लांच कर दिया गया है इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट पर 6 अक्टूबर 2025 से शुरू हो जाएगी इसमें आपको 8 जीबी रैम और कई बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे।

Oct 6, 2025 - 17:02
Moto G35 5G 8GB RAM वेरिएंट हुआ भारत में लॉन्च 6 अक्टूबर से होगी सेल शुरू
Motorola Official Website

Moto G35 5G 8GB RAM वेरिएंट हुआ भारत में लॉन्च 6 अक्टूबर से होगी सेल शुरू 

Moto G35 5G का 8GB RAM वेरिएंट हाल ही में भारत में लॉन्च हुआ है यह फोन पुराने 4GB RAM मॉडल से अपग्रेडेड किया गया है इसके साथ ही इसमें पहले मोबाइल से ज्यादा आपको मेमोरी और काफी सारे नए फीचर्स भी देखने को मिलेंगे इसके फीचर्स उसकी कीमत के बारे में डिटेल्स में आपको इस आर्टिकल में बताते हैं।  

डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी

इस मोबाइल की डिजाइन काफी प्रीमियम दी गई है खासकर वीगन लेदर बैक पैनल की वजह से जो हाई-एंड फोन्स जैसा फील देता है। यह स्लिम बॉडी के साथ आता है जो आसानी से जेब में फिट हो जाता है। 

शानदार डिस्प्ले फीचर्स

Moto G35 5G में आपको डिस्प्ले फीचर्स भी काफी अच्छे देखने को मिलेंगे इसकी डिस्प्ले की साइज 6.7-इंच है जो FHD+ LCD डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। जो स्क्रॉलिंग और वीडियो देखने को स्मूथ बनाता है। इस में मिलने वाला 240Hz टच सैंपलिंग रेट गेमिंग में रिस्पॉन्स को फास्ट करता है। 

Motorola Official Website

मिलेंगे बेहतर कलर ऑप्शंस 

इसमें आपको काफी सारे बेहतर कलर ऑप्शंस देखने को मिल जाएंगे जो कि इस मोबाइल को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बनाते हैं इसमें आपको Leaf Green, Midnight Black और Guava Red जैसे कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे इसके अलावा Corning Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन स्क्रीन को स्क्रैच से बचाता है। 

READ MORE - Samsung Galaxy M07 मिलेगा शानदार फीचर्स के साथ किफायती कीमत में , जानें डिटेल्स

परफॉर्मेंस और प्रोसेसर

इसका प्रोसेसर काफी बढ़िया है जिसकी वजह से आपको उसकी परफॉर्मेंस बहुत ही अच्छी मिलती है। इस में यह UNISOC T760 चिपसेट के साथ आता है। 8GB RAM वाला यह फोन डेली टास्क्स जैसे ब्राउजिंग और सोशल मीडिया को आसानी से हैंडल करता है। इस में वर्चुअल RAM एक्सपैंशन से कुल 12GB तक मेमोरी मिल जाती है जो मल्टीटास्किंग को बेहतर बनाती है। 

Motorola Official Website

अल्ट्रा-वाइड लेंस कैमरा सेटअप

इस के रियर में 50MP मेन सेंसर और 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस का डुअल कैमरा सेटअप है जो डिलाइट में आपको बहुत ही अच्छी क्वालिटी की पिक क्लिक करके देगा इसके अलावा इसकी नाइट की क्वालिटी भी ठीक है। इसके फ्रंट में 16MP सेल्फी कैमरा वीडियो कॉल्स और सेल्फीज के लिए ठीक है। 

Motorola Official Website

बैटरी और फास्ट चार्जिंग

इसमें आपको 5000mAh की बैटरी मिलेगी जो कि पूरे दिन आसानी से चलती है। यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलने वाली है इस में 20W फास्ट चार्जिंग से जल्दी चार्ज हो जाता है। इसमें बार-बार चार्जिंग के लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

Moto G35 5G सेल हुई शुरू 

अगर आप इसे खरीदने का सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि इस की सेल 6 अक्टूबर 2025 से दोपहर 12 बजे Flipkart पर शुरू हो चुकी है जहां EMI का ऑप्शन भी मिलेगा। यह काफी की फाइटिंग कीमत में मिल रहा है लेकिन फिर भी अगर कोई से ईएमआई पर भी लेना चाहता है तो यह उसके लिए भी बेहतर ऑप्शन है। 

जानें वेरिएंट की कीमत 

Moto G35 5G का 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट भारत में ₹11999 की कीमत पर उपलब्ध है। यह रियल वाली कीमत ₹15499 से 22% डिस्काउंट के साथ आ रहा है इसके अलावा इस में कई बैंक ऑफर्स जैसे Axis Bank या SBI कार्ड पर 5% कैशबैक से यह ₹10999 तक सस्ता हो सकता है।

READ MORE - SteelSeries Arctis Nova Elite गेमिंग हेडफोन लॉन्च होने के बाद से छाया गेमर्स के बीच में जानें कीमत

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.