आप भी लाना चाहते है फेस पर ग्लो तो करें इन फलों का सेवन फायदे जान चौंक जाएंगे

अगर आप भी अपनी स्किन को ग्लोइंग बनाना चाहते हैं तो ऐसे कई फल है जो आपकी स्किन से डेड स्किन को हटाकर आपका फेस को ग्लोइंग बनाते है और आपकी स्किन को हाइड्रेटेड रखते हैं जिससे आपकी स्किन चमकदार बनती है।

Oct 6, 2025 - 20:41
आप भी लाना चाहते है फेस पर ग्लो तो करें इन फलों का सेवन फायदे जान चौंक जाएंगे
The News Tv India Official

आप भी लाना चाहते है फेस पर ग्लो तो करें इन फलों का सेवन फायदे जान चौंक जाएंगे

आज के टाइम में सभी अपनी डेली लाइफ में बिजी है जिसके वजह से वह अपनी बॉडी पर पूरा ध्यान नहीं दे पाते हैं जिसका इफेक्ट उनके पूरी बॉडी से लेकर सबसे ज्यादा फेस पर पड़ता है वह उम्र से पहले ही मुरझा जाता है तो इस आर्टिकल में आपको ऐसे कुछ फलों के बारे में बताएंगे जिनसे आपका फेस पर ग्लो आएगा और आपकी बॉडी को भी इससे काफी फायदा होगा। 

पपीता नेचुरल स्क्रब 

पपीता न केवल पेट के लिए फायदेमंद है बल्कि यह स्किन के लिए भी इंपॉर्टेंट है। इसमें पपैन नामक एंजाइम होता है जो मृत त्वचा को हटाकर त्वचा को सॉफ्ट और शाइन वाली बनाता है। 

• पपीते में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट प्रचुर मात्रा में होते हैं जो त्वचा के कलर को निखारते हैं और झुर्रियों को कम करते हैं। रोजाना पपीता खाने से स्किन हाइड्रेटेड रहती है। इसके साथ ही आपके फेस पर भी ग्लो आता है। 

संतरे को करें शामिल 

संतरा विटामिन सी का एक बेहतरीन सोर्स है जो हमारी स्किन के लिए कोलेजन को बढ़ाता है। कोलेजन स्किन को मुलायम और यंग बनाए रखता है। 

• संतरे में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं जिससे त्वचा क्लीन और चमकदार दिखती है। रोजाना एक संतरा खाने या इसका रस पीने से चेहरा ग्लोइंग बनता है। यह अपना असर बहुत जल्दी स्किन पर दिखाता है। 

The News Tv India Official

केला दे स्किन को न्यूट्रीशन 

केला खाने से हमारे शरीर को एनर्जी मिलती है बल्कि इसके साथ ही यह स्किन को भी न्यूट्रीशन देता है। इसमें पोटैशियम, विटामिन बी6 और विटामिन सी होता है जो त्वचा को हाइड्रेटेड और मुलायम रखता है। 

• केला खाने से स्किन की ड्राइनेस दूर होती है और चेहरा ग्लोइंग दिखता है। इसे आप डेली अपने खाने में शामिल करें आपको असर दिखना शुरू हो जाएगा। यह हमारे शरीर को अच्छा खासा न्यूट्रिशन भी देता है। 

READ MORE - युवाओं में लगातार बढ़ रहा एजिंग इफेक्ट बन रहा है समस्या जानें एजिंग इफेक्ट को कम करने के उपाय

सेब से मिलेगा स्किन को निखार 

अगर आप डेली एक सब भी कहते हैं तो भी आपके शरीर पर इसका काफी पॉजिटिव इफेक्ट पड़ता है। सेब में फाइबर, विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो त्वचा को डिटॉक्स करते हैं। यह त्वचा के दाग-धब्बों को कम करता है और रक्त संचार को बेहतर बनाता है जिससे चेहरा चमकदार और स्वस्थ दिखता है। सेब को आप अपने नाश्ते में जरूर शामिल करें। 

The News Tv India Official

अनार बढ़ाएगा चमक 

अनार में आयरन, विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट बहुत ही अच्छी क्वांटिटी में होते हैं। यह स्किन को ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाता है और खून की कमी को दूर करता है जिससे चेहरा नॉर्मली अच्छा दिखता है। अनार का डेली खाना स्किन को समझने वाली हानिकारक Rays से भी बचाता है। एक गिलास अनार का जूस रोजाना पीने से त्वचा में निखार आता है।

The News Tv India Official

कीवी से रहेगी स्किन टाइट

कीवी एक छोटा सा फ्रूट है लेकिन स्किन के लिए इसके फायदे बड़े हैं। इसमें विटामिन ई और सी प्रचुर मात्रा में होते हैं जो स्किन को यूवी किरणों से बचाते हैं और कोलेजन को बढ़ाते हैं। कीवी खाने से त्वचा में टाइटनेस आती है और झुर्रियां कम होती हैं। इसे सलाद या स्मूदी में जरूर शामिल करें। 

READ MORE - नारियल पानी पीने के फायदे सुन रह जाएंगे हैरान आज से ही शामिल करें डेली रूटीन में

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.