टीवीएस XL100 हेवी ड्यूटी एलॉय हुआ लॉन्च किफायती कीमत में देगा माइलेज का नया रिकॉर्ड

XL100 Heavy Duty Alloy लॉन्च करने के बाद से ही मार्केट में काफी धूम मचा रहा है अपनी किफायती कीमत और बेहतरीन माइलेज के वजह से कस्टमर्स को यह काफी पसंद आ रहा है।

Sep 20, 2025 - 19:05
टीवीएस XL100 हेवी ड्यूटी एलॉय हुआ लॉन्च किफायती कीमत में देगा माइलेज का नया रिकॉर्ड
Tvs Motors Official Website

टीवीएस XL100 हेवी ड्यूटी एलॉय हुआ लॉन्च किफायती कीमत में देगा माइलेज का नया रिकॉर्ड 

टीवीएस मोटर कंपनी ने हाल ही में अपने लोकप्रिय XL100 सीरीज में एक पावरफुल अपग्रेड पेश किया है। यह नया हेवी ड्यूटी एलॉय वेरिएंट उन यूजर्स के लिए बनाया गया है जो डेली रूटीन के लिए बहुत ही अच्छा व्हीकल चाहता है यह उनके लिए एक बहुत ही अच्छा साबित होगा इसके साथ ही इस में XL100 Heavy Duty Alloy में फीचर्स भी अच्छे ऐड किए गए हैं। 

बाजार में हुई धमाकेदार एंट्री

इस नए वेरिएंट का अनावरण एक वर्चुअल इवेंट के जरिए किया गया जहां कंपनी के अधिकारियों ने इसे भारत की सबसे भरोसेमंद मॉपेड का अपग्रेड बताया। लॉन्च से पहले सोशल मीडिया पर टीजर रिलीज किए गए थे। जिसकी वजह से ग्राहकों का पूरा ध्यान इसकी तरफ अट्रेक्ट हो गया। 

Tvs Motors Official Website

मिलेगा स्टाइलिश ट्रांसफॉर्मेशन

पुराने स्पोक व्हील्स को हटाकर हेवी ड्यूटी एलॉय में चमचमाते एलॉय व्हील्स लगाए गए हैं जो न सिर्फ लुक को प्रीमियम बनाते हैं बल्कि सड़क पर बेहतर ग्रिप भी देते हैं। बॉडी में नए ग्राफिक्स और मैट फिनिश पेंट ऑप्शन्स जोड़े गए हैं जो इसे ज्यादा मॉडर्न दिखाते हैं। 

• इसके फ्रंट में LED हेडलाइट का अपग्रेड इसे रात की सवारी के लिए सुरक्षित बनाता है। 

READ MORE - महिंद्रा XUV700 की प्राइस में GST के वजह से हुई कटौती ग्राहकों में खुशी की लहर जाने कीमत

बेहतरीन इंजन का दम 

इस मॉपेड में 99.7 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन है जो 4.4 पीएस पावर और 6.5 एनएम टॉर्क उत्पन्न करता है। यह इंजन स्मूथ स्टार्टिंग के लिए i-TOUCHstart टेक्नोलॉजी से लैस है जो बिना की के इग्निशन को आसान बनाता है। लो-एंड टॉर्क की वजह से यह भारी लोड के साथ भी आसानी से चढ़ाई चढ़ सकता है। फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम इसे बेहतर थ्रॉटल रिस्पॉन्स देता है। 

Tvs Motors Official Website

मिलेगी फीचर्स की भरमार

हेवी ड्यूटी एलॉय में बड़ा फ्लोरबोर्ड स्पेस दिया गया है जो पैरों के लिए ज्यादा आराम देता है और सामान रखने की जगह बढ़ाता है। डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर स्पीड, फ्यूल लेवल और OBD2 कंप्लायंस को मॉनिटर करता है। Tvs Heavy Duty Alloy USB चार्जिंग पोर्ट और साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ जैसे छोटे-मोटे फीचर्स इसे प्रैक्टिकल बनाते हैं। इसके अलावा नए कलर ऑप्शन्स जैसे ब्लैक विथ रेड एकेंट्स इसे आकर्षक बनाते हैं।

Tvs Motors Official Website

मिलेंगे ब्रेकिंग और हैंडलिंग सिस्टम

सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए इस वेरिएंट में फ्रंट और रियर दोनों ड्रम ब्रेक्स लगाए गए हैं जो 130mm व्यास के साथ मजबूत स्टॉपिंग पावर देते हैं। CBS को अपग्रेड किया गया है जो ब्रेकिंग को और प्रभावी बनाता है। एलॉय व्हील्स की वजह से ग्राउंड क्लीयरेंस 135mm तक बढ़ा है जो खराब सड़कों पर अच्छी राइडिंग देता है। 

इसमें होगी ईंधन की बचत

टीवीएस XL100 हमेशा से माइलेज के लिए मशहूर रहा है और यह नया वेरिएंट 65 किलोमीटर प्रति लीटर तक की दक्षता देता है। इको-फ्रेंडली इंजन और हल्के वजन की वजह से शहर की ट्रैफिक में भी XL100 Heavy Duty Alloy कम फ्यूल खपत करता है। 

जानें क्या रहेगी कीमत

अगर आपको इसकी फीचर्स पसंद आए हैं और आप इसे खरीदने का सोच रहे हैं तो आपको बता दे कि इसकी कीमत 65047 रुपये एक्स-शोरूम है। सिर्फ इतना ही नहीं आपको इसमें वारंटी भी देखने को मिलेगी इस में तीन साल या 50000 किलोमीटर की वारंटी मिलने वाली है। 

READ MORE - टीवीएस जुपिटर स्टारडस्ट ब्लैक एडिशन आया सामने स्टाइल और परफॉर्मेंस से मचाया धमाल

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.