हुआवेई ने लॉन्च किया Huawei Nova 14i मिलेगी लंबी बैटरी लाइफ किफायती कीमत में

Huawei Nova 14i में आपको ड्यूल कैमरा सिस्टम के साथ-साथ काफी लॉन्ग टाइम बैटरी भी देखने को मिलेगी इसकी डिजाइन और इसका लुक काफी ज्यादा अट्रैक्टिव बनाया गया है जो कि ग्राहकों को बहुत पसंद आ रहा है।

Oct 6, 2025 - 19:48
हुआवेई ने लॉन्च किया Huawei Nova 14i मिलेगी लंबी बैटरी लाइफ किफायती कीमत में
Huawei Official Website

हुआवेई ने लॉन्च किया Huawei Nova 14i मिलेगी लंबी बैटरी लाइफ किफायती कीमत में 

हुआवेई ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन Nova 14i लॉन्च किया है यह फोन पुराने मॉडल्स का रीब्रांडेड वर्जन है लेकिन इसके बावजूद इसमें काफी ऐसे नए फीचर्स को इंक्लूड किया गया है जो कि कस्टमर को काफी ज्यादा पसंद आएगा इसमें बैटरी लाइफ और इसकी परफॉर्मेंस पर काफी अच्छा फोकस किया गया है Huawei Nova 14i से जुड़ी सभी जानकारी आपको डिटेल्स में बताते हैं। 

डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी

इस स्मार्टफोन का साइज 171.6 x 79.9 x 8.9 mm है। जिसमें ग्लॉसी ग्लास बैक और बड़ा सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल है। अगर इसके वजन की बात करें तो यह लगभग 216 ग्राम है इसकी डिजाइन बहुत ही ज्यादा अट्रैक्टिव है इसका साइज थोड़ा बड़ा है जिसकी वजह से शायद आपको इस पॉकेट में रखने में दिक्कत आ सकती है। यह फोन ब्लू और ब्लैक कलर्स मैं मिल जाएगा। 

डिस्प्ले स्पेसिफिकेशंस

Nova 14i में स्क्रीन का साइज 6.95 इंच है इसका Huawei FullView IPS LCD डिस्प्ले है। अगर Huawei Nova 14i के रेजोल्यूशन की बात करें तो यह आपको 2376 x 1080 पिक्सल मैं मिलेगा इसके साथ ही इसकी रिफ्रेश रेट 90Hz है इस में Always-On Display फीचर भी है जो LCD होने के बावजूद यूजफुल है।

Huawei Official Website

परफॉर्मेंस और प्रोसेसर

फोन में Qualcomm Snapdragon 680 4G चिपसेट देखने को मिलेगा। इसकी परफॉर्मेंस आपको बैटर मिलेगी इस में दिया गया 8GB RAM मल्टीटास्किंग काम को और भी ज्यादा आसान बनाते हैं आपको लेगिंग की समस्या नहीं होगी। इस में EMUI 14.2 सॉफ्टवेयर AI फीचर्स और कस्टमाइजेशन ऑप्शंस के साथ आता है। 

READ MORE - CMF Headphones Pro आया मार्केट में ANC के साथ मिलेगी हाई-रेजोल्यूशन साउंड क्वालिटी

डुअल कैमरा सेटअप

इसमें कैमरा सेटअप भी शानदार दिया गया है इसमें रियर में डुअल कैमरा है इसका 50MP मुख्य सेंसर है और 2MP डेप्थ सेंसर जो पोर्ट्रेट मोड के लिए अच्छा है। Huawei Nova 14i के फ्रंट में 8MP सेल्फी कैमरा है जो वीडियो कॉल्स और फोटोज के लिए बढ़िया है। 

Huawei Official Website

बैटरी और चार्जिंग

इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात है इसके 7000mAh की सुपर बैटरी का होना जो आपको बेहतरीन एक्सपीरियंस देगी। यह हेवी यूजर्स के लिए परफेक्ट है। यह 26 घंटे वीडियो प्लेबैक या 60 घंटे कॉलिंग टाइम दे सकती है। इसमें सिर्फ इतना ही नहीं यह फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है इस में 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। 

स्टोरेज और मेमोरी ऑप्शंस

इसमें आपको काफी अच्छा स्टोरेज और मेमोरी ऑप्शन देखने को मिलेगा यह 8GB RAM के साथ 128GB या 256GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट्स में अवेलेबल है। Huawei Nova 14i में आपको माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट नहीं मिलेगा। 

Huawei Official Website

लॉन्च और बिक्री

Huawei Nova 14i को अक्टूबर 2025 में ग्लोबली अनाउंस किया गया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को Nova 14 सीरीज का पार्ट बनाया है आपको बता दे की सीरीज में पहले से Nova 14 और Pro वेरिएंट्स शामिल हैं। भारत में अभी तक इसके ऑफिशल लॉन्च की के बारे में कंपनी ने नहीं बताया है लेकिन बहुत ही जल्दी मार्केट में आ सकता है। 

क्या रह सकती है कीमत 

Nova 14i की कीमत अभी ऑफिशियली कन्फर्म नहीं हुई है नहीं कंपनी ने अब इसके बारे में बताया है लेकिन ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि भारत में इसकी कीमत ₹13000 से ₹14000 के बीच में हो सकती है। इसके वैरिएंट्स 8GB RAM + 128GB/256GB स्टोरेज के साथ आते हैं।

READ MORE - TecSox Blast Pro अब सिर्फ ₹349 रुपए में पाएं दमदार साउंड के साथ लंबी बैटरी लाइफ

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.