एसबीआई और इंडिगो ने साथ मिलकर Co Branded Credit Card लॉन्च किया जानें डिटेल्स
Co Branded Credit Card लॉन्च कर दिया गया है यह उनके लिए खास रहने वाला है जिन ट्रैवलिंग का बहुत ज्यादा शौक है इससे न केवल वह शोक पूरा कर सकते हैं बल्कि उन्हें कई तरह के बेनिफिट्स भी मिलेंगे।

एसबीआई और इंडिगो ने साथ मिलकर Co Branded Credit Card लॉन्च किया जानें डिटेल्स
भारत की सबसे बड़ी क्रेडिट कार्ड कंपनी एसबीआई कार्ड और देश की पसंदीदा एयरलाइन इंडिगो ने मिलकर एक नया को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। यह कार्ड उनके लिए खास होने वाला है जिन्हें ट्रैवल करना पसंद है। 25 सितंबर 2025 को मुंबई में हुए लॉन्च इवेंट में दोनों कंपनियों के सीईओ ने Co Branded Credit Card को एक बड़ा कदम बताया है।
ब्लूचिप लॉयल्टी प्रोग्राम से जुड़ाव
यह कार्ड इंडिगो के ब्लूचिप लॉयल्टी प्रोग्राम का हिस्सा है जहां कार्डधारक हर खरीदारी पर ब्लूचिप्स कमा सकते हैं। ये चिप्स इंडिगो की उड़ानों, सीट अपग्रेड, भोजन या अन्य सहायक सेवाओं के लिए रिडीम किए जा सकते हैं।
• इसके लिए चाहे आप इंडिगो की वेबसाइट पर बुकिंग करें या ऐप का इस्तेमाल करें ये रिवॉर्ड्स आपकी यात्रा को और भी किफायती बना देंगे।
मिलेगा दो वैरिएंट्स में
एसबीआई इंडिगो कार्ड दो रूपों में मिलने वाला है जिसमें बेसिक इंडिगो एसबीआई कार्ड और प्रीमियम इंडिगो एसबीआई कार्ड एलीट शामिल है। बेसिक वर्जन उन लोगों के लिए है जो कभी-कभी यात्रा करते हैं जबकि एलीट वर्जन फ्रीक्वेंट फ्लायर्स के लिए है। दोनों ही मास्टरकार्ड और रुपे प्लेटफॉर्म पर काम करते हैं जिससे पेमेंट्स कहीं भी आसान हो जाते हैं।
बेसिक कार्ड के फीचर्स
इंडिगो एसबीआई कार्ड का बेसिक वर्जन सालाना फीस 1499 रुपये के साथ आता है। यह उन यात्रियों के लिए बिल्कुल सही है जो बजट में रहते हुए भी अच्छे लाभ चाहते हैं। पहले साल की फीस चुकाने और पहली ट्रांजेक्शन करने पर आपको 2000 ब्लूचिप्स मिलेंगे जो आपकी अगली फ्लाइट को थोड़ा सस्ता कर देंगे।
READ MORE - पेटीएम ने लॉन्च किया Spend Now Pay Next Month का ऑप्शन , जानें पूरी डिटेल्स
एलीट कार्ड के फीचर्स
अगर एलीट कार्ड की बात करें तो इंडिगो एसबीआई कार्ड एलीट की सालाना फीस 4,999 रुपये है लेकिन इसके बदले आपको प्रीमियम सुविधाएं मिलती हैं। वेलकम बेनिफिट के तौर पर 5000 ब्लूचिप्स मिलती है। यह कार्ड उन लोगों के लिए है जो यात्रा को एक लग्जरी एक्सपीरियंस बनाना चाहते हैं।
जानें रिवॉर्ड्स स्ट्रक्चर
बेसिक कार्ड पर इंडिगो से जुड़े खर्चों पर 3% रिवॉर्ड्स, होटल और ट्रैवल बुकिंग्स पर 2% और बाकी खर्चों पर 1% ब्लूचिप्स मिलते हैं। एलीट कार्ड में यह रेट 7%, 3% और 2% है। वहीं इस में सालाना 29000 तक ब्लूचिप्स कमाने का मौका है जो हर महीने की शॉपिंग को यात्रा के टिकट में चेंज कर सकता है।
एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस
यात्रा की सबसे बड़ी परेशानी एयरपोर्ट पर इंतजार है लेकिन इन कार्ड्स से आप फ्री लाउंज एक्सेस का मजा ले सकते हैं। बेसिक कार्ड पर सालाना 4 डोमेस्टिक विजिट्स जबकि एलीट पर 8 डोमेस्टिक और 6 इंटरनेशनल विजिट्स मिलते हैं। इस से आरामदायक सीटिंग, फ्री फूड और वाई-फाई से आपकी यात्रा शुरू होते ही तरोताजा महसूस होगी।
मिलेंगे माइलस्टोन बेनिफिट्स
Co Branded Credit Card से आपको काफी बेनिफिट्स मिले गए इसी में माइलस्टोन बेनिफिट्स शामिल है। अगर आप ज्यादा खर्च करते हैं तो माइलस्टोन बेनिफिट्स आपके लिए खुशखबरी हैं। 3 लाख रुपये खर्च करने पर 2500 ब्लूचिप्स, 10 लाख पर 5000 और 15 लाख पर 7500 चिप्स मिलते हैं।
मिलेगा ट्रैवल इंश्योरेंस
एलीट कार्ड पर फ्लाइट कैंसिलेशन, खोया सामान या क्रेडिट कार्ड लॉस जैसी स्थितियों के लिए इंश्योरेंस कवर मिलता है। बेसिक कार्ड में भी बेसिक प्रोटेक्शन है। यात्रा के दौरान होने वाली प्रॉब्लम्स से निपटने के लिए यह काफी फायदेमंद रहने वाला है।
READ MORE - Gk Energy Ipo Allotment स्टेटस से आज ही चेक करें अपनी स्थिति 26 सितंबर को होगी लिस्टिंग