CRED की IndusInd बैंक के साथ रुपे क्रेडिट कार्ड की हुई शानदार शुरुआत अब मिलेगा बिना फीस के

CRED RuPay Credit Card को लॉन्च कर दिया गया है। अगर आप शॉपिंग या ट्रेवल करने के शौकीन है तो आपके लिए यह बहुत ही ज्यादा बेनिफिशियल है। आप इस कार्ड से कई तरह से फायदा उठा सकते है।

Sep 17, 2025 - 20:39
CRED की IndusInd बैंक के साथ रुपे क्रेडिट कार्ड की हुई शानदार शुरुआत अब मिलेगा बिना फीस के
The News Tv India Official

CRED की IndusInd बैंक के साथ रुपे क्रेडिट कार्ड की हुई शानदार शुरुआत अब मिलेगा बिना फीस के 

15 सितंबर 2025 को फिनटेक की दुनिया में तहलका मचाने वाली कंपनी CRED ने IndusInd बैंक और रुपे नेटवर्क के साथ मिलकर अपना पहला CRED RuPay Credit Card लॉन्च किया। कुणाल शाह की अगुवाई वाली इस कंपनी ने इसे उन लोगों के लिए बनाया है जो डिजिटल दुनिया में तेजी से खरीदारी करते हैं और अपने हर खर्च को फायदे में बदलना चाहते हैं। 

CRED RuPay Credit Card 

सीआरईडी ने इस कार्ड के लिए इंडसइंड बैंक और रुपे के साथ हाथ मिलाया है। IndusInd अपनी क्रेडिट और लाइफस्टाइल की समझ लाया है तो रुपे ने यूपीआई और ऑनलाइन पेमेंट्स की ताकत दी है। इंडसइंड के कंज्यूमर बैंकिंग हेड सौमित्र सेन ने इसे परफेक्ट पार्टनरशिप कहा है जो यूजर्स को नए जमाने का अनुभव देगी। 

बिना फीस वाला कार्ड

ये एक एंट्री-लेवल क्रेडिट कार्ड है जिसमें जॉइनिंग फीस बिल्कुल नहीं है। बस दो मिनट में ऑनलाइन अप्लाई करो और ज्वाइन हो जाएगा। अप्रूवल के बाद रिवॉर्ड पॉइंट्स अपने आप आपके अकाउंट में जुड़ते हैं। ये कार्ड उन लोगों के लिए बनाया गया है जो डेली की शॉपिंग को आसान और फायदेमंद बनाना चाहते हैं। 

The News Tv India Official

रिवॉर्ड्स का मिलेगा फायदा 

इस CRED RuPay Credit Card की सबसे बड़ी खासियत है इसके रिवॉर्ड्स। अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो हर खर्च पर 5% रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे। ऑफलाइन खरीदारी या सीआरईडी स्कैन एंड पे से पेमेंट पर 1% पॉइंट्स मिलते हैं। 

• हर महीने आप 5000 पॉइंट्स तक ऑनलाइन खरीदारी पर और 500 पॉइंट्स स्कैन एंड पे पर कमा सकते हैं। ये पॉइंट्स इतने आसान हैं कि आप इन्हें तुरंत इस्तेमाल कर सकते हैं।

READ MORE - जानें Bajaj Finance Share Market की ताज़ा शेयर प्राइस और वित्तीय स्थिति , मार्केट में दिखा लाभ

रिडीम करने की फ्रीडम 

सीआरईडी का ये कार्ड रिवॉर्ड्स रिडीम करने में पूरी आजादी देता है। 1 पॉइंट = 1 रुपये की वैल्यू के साथ आप फ्लाइट्स और 8 लाख से ज्यादा होटल्स , 500+ मर्चेंट्स या 2,000+ प्रोडक्ट्स पर पॉइंट्स खर्च कर सकते हैं। कोई ज्यादा मुश्किल नियम नहीं है बस खर्च करो और रिडीम करो जैसा आपको पसंद हो।

The News Tv India Official

प्रीमियम सोवरेन कार्ड

सीआरईडी ने एक खास सोवरेन कार्ड भी लॉन्च किया जो सिर्फ इनवाइट बेस्ड है। ये 18K गोल्ड-एच्ड कार्ड है जिसमें स्टार्टअप्स में इनवेस्टमेंट, प्रीमियम ट्रैवल और यहाँ तक कि सिविलियन स्पेसफ्लाइट जैसे अनोखे मौके मिलते हैं। 

• ये कार्ड उन लोगों के लिए है जो लाइफ में कुछ बड़ा और अलग चाहते हैं। अगर आप हाई-एंड लाइफस्टाइल जीते हैं तो ये कार्ड आपके लिए है।

The News Tv India Official

फिक्स्ड डिपॉजिट और डिजिटल गोल्ड

क्रेडिट कार्ड के साथ-साथ सीआरईडी ने फिक्स्ड डिपॉजिट और डिजिटल गोल्ड की सुविधा भी शुरू की है। आप पांच बैंकों और दो NBFCs के साथ FD शुरू कर सकते हैं। डिजिटल गोल्ड में निवेश कर सकते हैं। फिजिकल गोल्ड के तौर पर ले सकते हैं। ये सब सीआरईडी ऐप पर एक ही जगह मिलता है जो आपकी वेल्थ मैनेजमेंट को आसान बनाता है।

READ MORE - Netweb Share Price में अचानक देखी तेजी ने निवेशकों का ध्यान खींचा , जानें वर्तमान वित्तीय स्थिति

अगर आपको CRED RuPay Credit Card से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो उसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही अगर आप अपनी प्रश्नों से ज्यादा कमेंट करके बता सकते हैं

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.