वीएलएफ मोबस्टर 135 स्कूटर में सेफ्टी के साथ मिलेगी पावरफुल बैटरी जानें फीचर्स और कीमत
VLF Mobster 135 Scooter को दमदार बैटरी और अमेजिंग फीचर्स के साथ लांच कर दिया गया है। यह काफी अफॉर्डेबल कीमत में मिलने वाली है इसकी डिजाइन को भी काफी मजबूत बनाया गया है।

वीएलएफ मोबस्टर 135 स्कूटर में सेफ्टी के साथ मिलेगी पावरफुल बैटरी जानें फीचर्स और कीमत
VLF Mobster 135 Scooter इलेक्ट्रिक वाहनों में अपनी एक नई पहचान बनाई है जहां एक और इसके डिजाइन को काफी यूनिक बनाया गया है वहीं इसमें जो फीचर से वह भी काफी न्यू और एडवांस टेक्नोलॉजी के ऐड किए गए हैं इसकी बैटरी को भी अन्य मॉडल्स की तुलना में बेहतर बनाने की कोशिश की गई है इस से जुड़े सभी फीचर्स और कीमत के बारे में आपको डिटेल्स में बताते हैं।
मिलेगी शानदार डिजाइन
VLF Mobster 135 Scooter का डिजाइन काफी बेहतरीन है। इसका स्लिक बॉडीवर्क, एलईडी हेडलाइट्स और मैट फिनिश बॉडी पैनल इसे सड़क पर बाकियों से अलग दिखाते हैं। इसका वजन मात्र 110 किलो होने से यह हल्का लगता है फिर भी मजबूत स्टील फ्रेम से बना है। इस में कलर ऑप्शन्स जैसे डीप ब्लू, सिल्वर ग्रे और रेड होराइजन देखने को मिलेंगे।
लंबी पावरफुल बैटरी
इस स्कूटर की 135cc बैटरी 3.5 kWh की कैपेसिटी वाली है जो एक चार्ज पर 150 किलोमीटर तक की रेंज देती है। टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा है इस में 2025 अपडेट में फास्ट चार्जिंग फीचर जोड़ा गया है जो 80% चार्ज सिर्फ 2 घंटे में पूरा कर देता है।
मिलेगी स्मूथ परफॉर्मेंस
मोबस्टर 135 का इलेक्ट्रिक मोटर 12 kW पावर और 25 Nm टॉर्क जेनरेट करता है जो एक्सीलरेशन को बटर-स्मूथ बनाता है। इस में कोई वाइब्रेशन नहीं और कोई गियर चेंजिंग नहीं है। सस्पेंशन सिस्टम टेलिस्कोपिक फ्रंट और ट्विन रियर शॉक्स से लैस है जो गड्ढों भरी सड़कों पर भी कम्फर्ट देता है।
READ MORE - एस्कॉर्ट्स कुबोटा PRO588i-G लेटेस्ट कटिंग सिस्टम के साथ हुआ लॉन्च खींचा किसानों का ध्यान
एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के फीचर्स
यह स्कूटर टेक-लवर्स के लिए खास है। ब्लूटूथ कनेक्टेड डिजिटल डैशबोर्ड पर नेविगेशन, कॉल अलर्ट्स और रेंज इंडिकेटर दिखते हैं। USB चार्जिंग पोर्ट और कीलेस एंट्री देखने को मिलेगी जो कि सिक्योरिटी बढ़ाती है। 2025 वर्जन में ऐप इंटीग्रेशन जोड़ा गया है जिससे आप घर बैठे बैटरी स्टेटस चेक कर सकते हैं।
ब्रेकिंग और सेफ्टी फीचर्स
इसमें ग्राहकों के सेफ्टी में कोई कसर नहीं छोड़ी गई। है। इस के फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम के साथ CBS स्टैंडर्ड है जो इमरजेंसी में स्कूटर को कंट्रोल में रखता है। VLF Mobster 135 स्कूटर में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम ऑप्शनल है जो वेट कंडीशंस में स्किडिंग रोकता है। ग्राउंड क्लीयरेंस 160 mm होने से स्पीड ब्रेकर्स आसानी से क्रॉस होते हैं।
वेरिएंट्स और कीमत
भारत में मोबस्टर 135 की एक्स-शोरूम कीमत 1.25 लाख रुपये से शुरू होती है जो टॉप वेरिएंट में 1.45 लाख तक जाती है। सिर्फ इतना ही नहीं आपको इस में कई ऑफर्स भी देखने को मिल सकते हैं। इसके साथ ही इस में EMI ऑप्शन्स आसान हैं।
सर्विस सेंटर और वारंटी
VLF Mobster 135 Scooter इलेक्ट्रिक होने से इस का मेंटेनेंस न्यूनतम है इस में कोई ऑयल चेंज वगैरह नहीं करना है। इसके साथ ही इस में बैटरी वारंटी 5 साल की है और इस के सर्विस सेंटर्स हर बड़े शहर में उपलब्ध हैं। वार्षिक सर्विस कॉस्ट मात्र 2000-3000 रुपये रहने वाली है।
READ MORE - स्कोडा ऑक्टाविया RS प्रीमियम डिजाइन और तगड़े परफॉर्मेंस के साथ बहुत ही जल्द होगी लॉन्च
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इस अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही अगर आपका कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।