एस्कॉर्ट्स कुबोटा PRO588i-G लेटेस्ट कटिंग सिस्टम के साथ हुआ लॉन्च खींचा किसानों का ध्यान
Escorts Kubota PRO588i-G हार्वेस्टर को भारत में लॉन्च कर दिया गया है यह खासकर किसानों की समस्या और उनके काम को और भी ज्यादा आसान बनाने के लिए हिसाब से बनाया गया है।

एस्कॉर्ट्स कुबोटा PRO588i-G लेटेस्ट कटिंग सिस्टम के साथ हुआ लॉन्च खींचा किसानों का ध्यान
Escorts Kubota PRO588i-G Harvester को लांच कर दिया गया है लांच होने के बाद से ही किसान इसकी तरफ काफी ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं। यह एक उन्नत कॉम्बाइन हार्वेस्टर है जो भारतीय किसानों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। यह मशीन खासतौर पर पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों में धान की कटाई के लिए बनाई गई है।
बेहतर डिजाइन और वजन
इस हार्वेस्टर का कुल वजन मात्र 2700 किलोग्राम है जबकि पुराने मॉडल्स अक्सर 9000 किलोग्राम तक भारी होते हैं। यह हल्कापन जमीन पर दबाव कम करता है जिससे मिट्टी का कॉम्पैक्शन कम होता है और उसकी उर्वरता बनी रहती है।
• किसान अब बार-बार खेतों में मशीन चलाने से होने वाले नुकसान से बच सकेंगे जो लंबे समय में फसल की पैदावार बढ़ाने में मदद करेगा और खेती की लागत को भी नियंत्रित रखेगा।
स्टबल बर्निंग को रोकेगा
यह हार्वेस्टर जापानी तकनीक से लैस है जो फसल के डंठलों को जड़ से काटने में सक्षम है जिससे स्टबल बर्निंग की समस्या काफी हद तक कम हो जाती है। पारंपरिक मशीनों से बचे हुए छोटे डंठल अक्सर जलाए जाते हैं जो वायु प्रदूषण का बड़ा कारण बनते हैं लेकिन Escorts Kubota PRO588i-G इस चुनौती के सोल्यूशन के साथ आया है।
शक्तिशाली इंजन का दमदार प्रदर्शन
PRO588i-G में V2403-M-DI-TE-CK3T मॉडल का इंजन लगा है जो 66.9 हॉर्सपावर की ताकत देता है और 2700 आरपीएम पर काम करता है। यह इंजन फ्यूल की बचत करते हुए भी लंबे समय तक बिना रुके चल सकता है जिससे किसानों को एक दिन में ज्यादा क्षेत्र कवर करने में मदद मिलती है।
• यह 50 लीटर की फ्यूल टैंक क्षमता के साथ आया है। इसका डायरेक्ट इंजेक्शन सिस्टम प्रदर्शन को और बेहतर बनाता है।
READ MORE - स्कोडा ऑक्टेविया आरएस 2025 जल्द आयेगी भारत में लॉन्च डेट आई सामने , जानें डिटेल्स
शानदार कटिंग सिस्टम
इस के कटर बार की चौड़ाई 1430 मिलीमीटर है जो 5 पंक्तियों तक की फसल को एक साथ काट सकती है जिससे कटाई की गति बढ़ जाती है। इसका एक्सियल फ्लो थ्रेशिंग सिस्टम अनाज को साफ-सुथरा अलग करता है बिना ज्यादा नुकसान पहुंचाए। यह तकनीक सुनिश्चित करती है कि अनाज की गुणवत्ता बनी रहे और बेकार सामग्री कम निकले जो किसानों को बाजार में बेहतर दाम दिलाने में सहायक होती है।
यूज करने में है आसान
मशीन का डिजाइन इतना सरल है कि नौसिखिए किसान भी इसे आसानी से चला सकते हैं जिसमें ergonomically डिजाइन किए गए कंट्रोल्स और आरामदायक सीट शामिल हैं।
• इस के रखरखाव के लिए स्पेयर पार्ट्स आसानी से उपलब्ध हैं और कंपनी ने इसे लंबी वारंटी के साथ पेश किया है। यह फीचर्स किसानों की रोज की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए जोड़े गए हैं जैसे कि लंबे घंटों की कटाई के दौरान थकान कम करना।
लॉन्च डेट और प्राइस
एस्कॉर्ट्स कुबोटा का नया PRO588i-G कॉम्बाइन हार्वेस्टर कुछ 17 सितंबर 2025 में भारत में लॉन्च कर दिया गया है। भारतीय मार्केट में लगभग 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की अनुमानित कीमत पर उपलब्ध है। इसकी कीमत ग्राहकों को देखते हुए काफी किफायती रखी गई है क्योंकि इसमें काफी एक्स्ट्रा एडवांस लेवल के फीचर्स भी दिए गए हैं।
READ MORE - टीवीएस जुपिटर स्टारडस्ट ब्लैक एडिशन आया सामने स्टाइल और परफॉर्मेंस से मचाया धमाल