पिंपल्स हो रहे है बार बार तो हो जाए सावधान जानें इसके कारण और इन्हें ठीक करने के उपाय

Pimples वर्तमान टाइम में बहुत ही ज्यादा नॉर्मल होते जा रहे हैं यह सब हमारे गलत जीवन शैली की वजह से होता है इसके अलावा इसके ऐसे कई कारण है जिन्हें घरेलू उपाय से ठीक किया जा सकता है।

Sep 16, 2025 - 19:23
पिंपल्स हो रहे है बार बार तो हो जाए सावधान जानें इसके कारण और इन्हें ठीक करने के उपाय
The News Tv India Official

पिंपल्स हो रहे है बार बार तो हो जाए सावधान जानें इसके कारण और इन्हें ठीक करने के उपाय 

पिंपल्स जिन्हें हम आमतौर पर मुहांसे कहते हैं त्वचा की एक ऐसी समस्या है जो न केवल किशोरों बल्कि किसी भी उम्र के लोगों को परेशान कर सकती है। यह जहां एक और हमारे फेस को खराब करती है वही हमारा कॉन्फिडेंस भी कम हो जाता है। इस आर्टिकल में पिंपल्स के कारणों और उन्हें नेचुरल तरीके से हटाने के उपाय के बारे में जानेंगे। 

पिंपल्स होने का साइंटिफिट कारण

पिंपल्स तब होते हैं जब त्वचा के रोमछिद्र तेल , मृत त्वचा कोशिकाओं या बैक्टीरिया से बंद हो जाते हैं। हमारी त्वचा में मौजूद सेबेशियस ग्रंथियां तेल का उत्पादन करती हैं जो त्वचा को नम रखने में मदद करता है। लेकिन जब यह तेल अधिक मात्रा में बनता है या रोमछिद्रों में जमा हो जाता है तो पिंपल्स बनने लगते हैं। 

हार्मोनल बदलाव से पिंपल्स 

हार्मोनल असंतुलन खासकर किशोरावस्था, गर्भावस्था, मासिक धर्म या तनाव के दौरान, पिंपल्स का एक प्रमुख कारण है। एंड्रोजेन हार्मोन सेबम उत्पादन को बढ़ाते हैं जिससे त्वचा अधिक तैलीय हो जाती है। 2025 के हालिया शोध बताते हैं कि तनाव से उत्पन्न होने वाला कोर्टिसोल हार्मोन भी त्वचा की ग्रंथियों को उत्तेजित करता है जिससे पिंपल्स की समस्या बढ़ सकती है। 

The News Tv India Official

खानपान और पिंपल्स का जुड़ाव

यह मिथक है कि तैलीय भोजन सीधे पिंपल्स का कारण बनता है, लेकिन कुछ खाद्य पदार्थ जैसे उच्च ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाले खाद्य (जैसे चीनी, मैदा) और डेयरी उत्पाद पिंपल्स को बढ़ा सकते हैं। डेयरी में मौजूद हार्मोन्स और प्रोटीन त्वचा में सूजन को ट्रिगर कर सकते हैं। 

READ MORE - अमेरिका की नई ब्लड प्रेशर गाइडलाइन 2025 हुई जारी , खास टूल PREVENT का होगा इस्तेमाल

गलत स्किनकेयर रूटीन

कई बार पिंपल्स का कारण हमारी स्किनकेयर आदतें होती हैं। गलत साबुन , अल्कोहल-आधारित प्रोडक्ट्स या बार-बार चेहरा धोना त्वचा के प्राकृतिक तेल को छीन लेता है।जिससे त्वचा और अधिक तेल पैदा करती है। विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि दिन में दो बार माइल्ड क्लींजर से चेहरा धोना और मॉइस्चराइजर का उपयोग करना बेहतर है। सनस्क्रीन को भी नजरअंदाज न करें क्योंकि सूरज की किरणें त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती हैं।

The News Tv India Official

तनाव और नींद की कमी

शरीर में तनाव से त्वचा में सूजन बढ़ती है और नींद की कमी त्वचा की मरम्मत प्रक्रिया को धीमा कर देती है। हाल के अध्ययनों से पता चला है कि रात में 7-8 घंटे की गहरी नींद त्वचा की कोशिकाओं को पुनर्जनन में मदद करती है। योग, मेडिटेशन और गहरी सांस लेने की तकनीकें तनाव को कम करके पिंपल्स को कंट्रोल करने में सहायक हैं।

अपनाएं घरेलू नुस्खे

पिंपल्स को कम करने के लिए कुछ प्राकृतिक उपाय बहुत प्रभावी हैं। उदाहरण के लिए टी-ट्री ऑयल में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो पिंपल्स को सुखाने में मदद करते हैं। इसे पानी में मिलाकर कॉटन की मदद से लगाएं। इसके अलावा एलोवेरा जेल त्वचा को शांत करता है और सूजन कम करता है। हल्दी और शहद का मिश्रण भी एक शक्तिशाली एंटी-इंफ्लेमेटरी मास्क के रूप में काम करता है। इन उपायों को हफ्ते में 2-3 बार आजमाएं।

The News Tv India Official

कब लें चिकित्सक सलाह

यदि पिंपल्स बार-बार हो रहे हैं या गंभीर रूप ले रहे हैं तो त्वचा विशेषज्ञ से सलाह लेना जरूरी है। बेंजॉयल पेरोक्साइड, सैलिसिलिक एसिड या रेटिनॉइड्स युक्त क्रीम पिंपल्स को कम करने में प्रभावी हैं। डॉक्टर की सलाह से आप इसे यूज कर सकते हैं। 

READ MORE - युवा पीढ़ी में ADHD की बढ़ती चुनौती , ध्यान और सक्रियता के असंतुलन से प्रभावित हुए युवा

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.