चायपत्ती न केवल चाय बल्कि कई तरीकों से है उपयोगी फायदे जान चौंक जाएंगे

चायपत्ती को सभी किचन में चाय बनाने के लिए यूज लेते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं इसके ऐसे फायदे हैं जो न केवल घर में बल्कि आपकी बॉडी पर भी काफी पॉजिटिव इंपैक्ट डालते हैं आपकी स्किन ग्लोइंग होती है।

Sep 27, 2025 - 15:26
चायपत्ती न केवल चाय बल्कि कई तरीकों से है उपयोगी फायदे जान चौंक जाएंगे
Google Gemini Official Website

चायपत्ती न केवल चाय बल्कि कई तरीकों से है उपयोगी फायदे जान चौंक जाएंगे 

चायपत्ती जिसे हम आमतौर पर सिर्फ चाय बनाने के लिए जानते हैं, वह वास्तव में बहुत ही इंपॉर्टेंट चीज है। यह न केवल हमारे सुबह की ताजगी बल्कि कई घरेलू, सौंदर्य और स्वास्थ्य से जुड़े कई कामों में भी काम आती है। इसे आप इसे किस तरह से यूज कर सकते हैं और इसके क्या फायदे हैं इससे जुड़े सभी जानकारी आपको डिटेल्स में बताते हैं। 

प्राकृतिक गंध निवारक

चायपत्ती में नेचुरल रूप से गंध को अवशोषित करने की कैपेसिटी होती है। अगर आपके जूतों या फ्रिज में बदबू आ रही है तो इस्तेमाल की हुई चायपत्ती को सुखाकर एक कपड़े में बांध लें और उसे वहां रख दें। यह गंध को चंद घंटों में सोख लेगी। 

त्वचा को बनाए ग्लोइंग 

चायपत्ती में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा के लिए वरदान हैं। ग्रीन टी की पत्तियों को पानी में उबालकर ठंडा करें और उस पानी से चेहरा धोएं। यह मुंहासों को कम करने और त्वचा को चमकदार बनाने में मदद करता है। आप चाहें तो चायपत्ती को पीसकर फेस मास्क में भी मिला सकते हैं।

The News Tv India Official

लकड़ी के फर्नीचर की चमक

लकड़ी के फर्नीचर पर धूल और दाग हटाने के लिए चायपत्ती का इस्तेमाल करें। ब्लैक टी को हल्का उबालकर ठंडा करें फिर उसमें एक मुलायम कपड़ा डुबोकर फर्नीचर को पोंछें। यह न केवल दाग हटाएगा बल्कि लकड़ी को काफी शाइन देगा।

READ MORE - मेथी दाना खाने के फायदे सुन कर चौंक जाएंगे करें सही से यूज सेहत में आयेगा तेजी से सुधार

कीट भगाने का उपाय

चायपत्ती की तेज गंध मच्छरों और अन्य कीटों को दूर रखती है। सूखी चायपत्ती को छोटे-छोटे पोटलियों में बांधकर अलमारी, रसोई या खिड़कियों के पास रखें। यह प्राकृतिक रूप से कीटों को भगाने में मदद करेगा। 

The News Tv India Official

बालों को दे नेचुरल रंग

अगर आप अपने बालों को नेचुरल तरीके से रंगना चाहते हैं तो ब्लैक टी आपकी मदद कर सकती है। चायपत्ती को पानी में उबालकर ठंडा करें और उसका उपयोग बालों को धोने के लिए करें। यह भूरे बालों को गहरा रंग देता है और बालों को चमकदार बनाता है। 

बर्तनों की चमक बढ़ाए

चायपत्ती का उपयोग बर्तनों में जमी चिकनाई और दाग हटाने के लिए भी किया जा सकता है। इस्तेमाल की हुई चायपत्ती को बर्तनों पर रगड़ें या चाय के पानी में बर्तनों को कुछ देर भिगो दें। यह स्टेनलेस स्टील और कांच के बर्तनों को चमकाने में बहुत उपयोगी है।

The News Tv India Official

आंखों की सूजन कम करें

लंबे समय तक स्क्रीन देखने या नींद की कमी से आंखों में सूजन आ सकती है। ग्रीन टी की पत्तियों को उबालकर ठंडा करें फिर उसमें रुई भिगोकर आंखों पर रखें। चायपत्ती में मौजूद टैनिन सूजन को कम करने और आंखों को तरोताजा करने में मदद करते हैं।

नेचुरल कलर के लिए उपयोगी 

चायपत्ती का उपयोग कपड़ों या कागज को प्राकृतिक रूप से रंगने के लिए भी किया जा सकता है। ब्लैक टी या हर्बल टी को उबालकर उसका गाढ़ा घोल बनाएं और उसमें कपड़े या कागज को डुबोएं। यह एक सुंदर भूरा या सुनहरा रंग देता है जो क्राफ्ट और डिजाइन प्रोजेक्ट्स के लिए शानदार है।

घर की सफाई में हेल्पफुल 

चायपत्ती का पानी कांच और शीशे की सफाई के लिए भी उपयोगी है। ब्लैक टी को हल्का उबालकर ठंडा करें और उसका उपयोग खिड़कियों या शीशों को साफ करने के लिए करें। यह दाग हटाता है और अच्छी चमक देता है। 

READ MORE - अगर आप भी पीते है सौंफ का पानी तो हो जाएं सावधान जानें इसके फायदे और नुकसान डिटेल्स में

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.