चाय पीना किन लोगों के लिए हो सकता है खतरनाक , कहीं आप भी उनमें से तो नहीं जानें डिटेल्स में

Tea Side Effects आजकल बहुत ही ज्यादा बढ़ता जा रहा है लेकिन कई बार लोगों को पता नहीं चलता है और वह साइड इफेक्ट के शिकार बन जाते हैं ऐसे कई सिंपटम है जिन्हें आप पहचान सकते हैं।

Sep 23, 2025 - 07:15
चाय पीना किन लोगों के लिए हो सकता है खतरनाक , कहीं आप भी उनमें से तो नहीं जानें डिटेल्स में
The News Tv India Official

चाय पीना किन लोगों के लिए हो सकता है खतरनाक , कहीं आप भी उनमें से तो नहीं जानें डिटेल्स में 

चाय भारत में एक फैमस पेय है जिसे सुबह की शुरुआत से लेकर शाम की थकान मिटाने तक लोग बड़े चाव से पीते हैं। इसमें मौजूद कैफीन और एंटीऑक्सिडेंट्स कई लाभ भी देते है। वहीं कुछ लोगों के लिए चाय का अधिक सेवन नुकसानदायक हो सकता है। इस आर्टिकल में आपको डिटेल्स में बताते हैं कि Tea Side Effects किन लोगो में हो सकता है। 

गर्भवती महिलाओं के लिए चाय 

गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को अपने खान-पान पर विशेष ध्यान देना चाहिए। चाय में मौजूद कैफीन भ्रूण के विकास पर असर डाल सकता है। अधिक मात्रा में कैफीन का सेवन गर्भपात या समय से पहले प्रसव का खतरा बढ़ा सकता है। विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि गर्भवती महिलाएं दिन में 200 मिलीग्राम से अधिक कैफीन न लें जो लगभग 1-2 कप चाय के बराबर है। 

हृदय रोगियों के लिए चाय की सावधानी

हृदय रोग से पीड़ित लोगों के लिए चाय का अधिक सेवन हानिकारक हो सकता है। कैफीन हृदय गति और रक्तचाप को बढ़ा सकता है जो उच्च रक्तचाप या अनियमित दिल की धड़कन वाले लोगों के लिए खतरनाक है। 

The News Tv India Official

पेट की समस्याओं में चाय से दूरी

अगर आप अल्सर, गैस्ट्राइटिस या एसिड रिफ्लक्स जैसी पेट की समस्याओं से जूझ रहे है तो ऐसे लोगों के लिए चाय का सेवन नुकसानदायक हो सकता है। चाय में मौजूद कैफीन और टैनिन पेट में एसिड उत्पादन को बढ़ा सकते हैं जिससे जलन, दर्द या एसिडिटी की समस्या और गंभीर हो सकती है। खाली पेट चाय पीने से ये समस्याएं और बढ़ सकती हैं। 

READ MORE - चिया बीज किसे नहीं खाना चाहिए , जानें गलत सेवन से होने वाले नुकसान और रखे सावधानियां

नींद न आने की समस्या और चाय

अगर आपको अनिद्रा या रात में नींद न आने की शिकायत है तो चाय का सेवन इसका कारण हो सकता है। कैफीन एक उत्तेजक पदार्थ है जो दिमाग को सक्रिय रखता है और नींद को प्रभावित करता है। विशेष रूप से शाम या रात के समय चाय पीने से बचना चाहिए। अगर आप रात में चाय पीने के आदी हैं तो कैफीन-मुक्त हर्बल चाय जैसे कैमोमाइल या पेपरमिंट टी का सेवन करें।

The News Tv India Official

एनीमिया से पीड़ित लोगों के लिए 

एनीमिया या खून की कमी से जूझ रहे लोगों को चाय का सेवन सावधानी से करना चाहिए। चाय में मौजूद टैनिन आयरन के अवशोषण को रोकता है खासकर अगर इसे भोजन के साथ या तुरंत बाद पिया जाए। यह विशेष रूप से उन लोगों के लिए हानिकारक है जो पहले से ही आयरन की कमी से जूझ रहे हैं। ऐसे लोगों को भोजन के कम से कम एक घंटे बाद ही चाय पीनी चाहिए।

हड्डियों की कमजोरी में

Tea Side Effects में कई अध्ययनों में पाया गया है कि अधिक मात्रा में चाय पीने से हड्डियों पर असर हो सकता है। चाय में मौजूद कैफीन और ऑक्सलेट कैल्शियम के अवशोषण को प्रभावित करते हैं जिससे ऑस्टियोपोरोसिस का खतरा बढ़ सकता है। विशेष रूप से बुजुर्गों और महिलाओं को जिनमें हड्डियों की कमजोरी का खतरा अधिक होता है। 

The News Tv India Official

दवाओं के साथ चाय का असर

दवाओं के साथ भी चाय का कई बार साइड इफेक्ट हो जाता है। कई दवाएं जैसे कि डिप्रेशन, हार्ट की दवाएं चाय में मौजूद कैफीन के साथ रिएक्शन कर सकती हैं। इससे दवाओं का प्रभाव कम हो सकता है या साइड इफेक्ट्स बढ़ सकते हैं। 

READ MORE - अगर आप भी पीते है सौंफ का पानी तो हो जाएं सावधान जानें इसके फायदे और नुकसान डिटेल्स में

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.