जानें सर्दियों में होंठ फटने की प्रॉब्लम के कारण और घर बैठे अपनाएं कुछ आसान से उपाय
लिप्स क्रैक सर्दियों में बहुत ही ज्यादा नॉर्मल हो गया है अगर आप टाइम पर इस पर ध्यान नहीं देते हैं तो यह कई बार इन्फेक्शन की वजह भी बन जाता है बॉडी को हाइड्रेट रखकर और कुछ उपाय से आप इसे सही कर सकते हैं।
जानें सर्दियों में होंठ फटने की प्रॉब्लम के कारण और घर बैठे अपनाएं कुछ आसान से उपाय
सर्दियों में अक्सर हमें नमी की कमी के वजह से अक्सर लिप्स क्रैक की प्रॉब्लम हो जाती है जिसकी वजह से काफी लोगों के तो होठों से खून तक आ जाता है यह कोई गंभीर बीमारी नहीं है अगर आप अपना ध्यान रखते हैं सर्दियों में तो यह बहुत ही आसानी से ठीक हो सकता है और आपके होंठ स्वस्थ रह सकते हैं इसके बारे में आपको डिटेल्स में इस आर्टिकल में बताएंगे।
होंठ फटने के कारण
होंठों की स्किन बहुत पतली होती है और यह एरिया काफी सेंसिटिव भी होता हैं। इसलिए इस की स्किन आसानी से सूख जाती है। सर्दियों में चलने वाली ठंडी और शुष्क हवा नमी छीन लेती है। इसके अलावा बार-बार होंठ चाटना , मसालेदार भोजन , एलर्जी वाली लिपस्टिक या कम पानी पीना भी इसका बड़ा कारण है। कभी-कभी विटामिन बी या आयरन की कमी भी होंठ फटने का कारण हो सकते हैं।
सबसे नॉर्मल कारण
अगर हम सबसे नॉर्मल कारण की बात करें जिसकी वजह से हमारे होता अक्सर फट जाते हैं तो इसमें सबसे बड़ी गलती करते हैं हम होंठ चाटने की अक्सर लार में मौजूद एंजाइम त्वचा को ड्राई बना देते हैं जिसके वजह से होता बहुत जल्दी सूख जाते हैं और इसकी स्किन फट जाती है।
• इस के अलावा धूम्रपान, ज्यादा चाय-कॉफी, माउथवॉश का ज्यादा यूज या सस्ते लिप बाम भी इसे नुकसान पहुंचाते हैं।
अपनाएं कुछ घरेलू नुस्खे
इसके लिए काफी सारे घरेलू नुस्खे हैं जिनमें से आप कुछ अपना सकते हैं इसमें सबसे आम नुस्खा है शहद और चीनी का स्क्रब डेड स्किन को हटाता है। इसके अलावा अगर आप नारियल तेल या घी रात में लगाएं तो सुबह होंठ मुलायम रहते हैं। वहीं खीरे का रस या एलोवेरा जेल भी ठंडक देता है।
READ MORE - दालचीनी पाउडर के पानी से रखें सेहत का ध्यान जाने पीने का तरीका और सावधानियां
शरीर को रख हाइड्रेटेड
इसमें सबसे खास बात यह है कि आपको अपने शरीर को हाइड्रेटेड रखना चाहिए अक्सर हम सर्दी की वजह से पानी कम पीते हैं और हमारी बॉडी डिहाइड्रेट हो जाती है जिस से न केवल लिप्स बल्कि हमारे शरीर के बाकी पार्ट्स पर भी इस का बहुत गहरा असर पड़ता है इसलिए हमें कम से कम 8 से 10 गिलास पानी पीना चाहिए और हमें अपनी बॉडी को हाइड्रेटेड रखना चाहिए
डॉक्टर से कब मिले
अगर नॉर्मल कंडीशन है तो आपको घरेलू नुस्खे को आजमाना चाहिए लेकिन अगर आपके होंठ लगातार फट रहे हैं खून निकल रहा है सूजन रहती है या फिर इन्फेक्शन जैसे सिम्टम्स अगर आपको दिख रहे हैं तो आपके बिना देरी करें इसे डॉक्टर को चेक करना चाहिए और जो भी ट्रीटमेंट डॉक्टर बताता है उसे अच्छे से फॉलो करना चाहिए।
खान-पान का रखें ध्यान
आपको अपने खान-पान का जरूर ध्यान रखना चाहिए क्योंकि इसका सीधा असर हमारे शरीर पर पड़ता है आपको अपने खाने में हरी सब्जियां फल बादाम अखरोट और विटामिन को शामिल करना चाहिए इसके अलावा आप अच्छे फ्रूट्स भी खा सकते हैं।
• आपको ज्यादा नमक मिर्च और तले भुजे भोजन से बचना चाहिए वहीं दही और दूध भी आप अपने रूटीन में शामिल कर सकते हैं।
READ MORE - सर्दियों में अभी से फुट हील का ध्यान रखना करें शुरू अपनाए कुछ आसान से घरेलू उपाय