2026 Kawasaki Versys X 300 एडवेंचर बाइक हुई भारत में लॉन्च जानें फीचर्स और कीमत

2026 Kawasaki Versys X 300 को 28 अक्टूबर 2025 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है यह एडवेंचर पसंद करने वाले बाइकर्स के लिए खास रहेगा इसमें कई कलर ऑप्शंस और फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Oct 30, 2025 - 18:16
2026 Kawasaki Versys X 300 एडवेंचर बाइक हुई भारत में लॉन्च जानें फीचर्स और कीमत
Kawasaki Official Website

2026 Kawasaki Versys X 300 एडवेंचर बाइक हुई भारत में लॉन्च जानें फीचर्स और कीमत 

अगर आप एक बाइकर है और आपको एडवेंचर पसंद है तो यह बाइक आपके लिए खास हो सकती है सभी हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है। 2026 Kawasaki Versys X 300 की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है इसके सभी फीचर्स भी सामने आ चुके हैं इसकी डिजाइन को काफी अट्रैक्टिव रखा गया है इसके सभी फीचर्स और इसकी कीमत के बारे में आपको डिटेल्स में बताते है। 

मिलेगा पावरफुल इंजन 

Kawasaki Versys X 300 में आपको काफी ज्यादा पावरफुल इंजन मिलने वाला है। इस में कॉम्पैक्ट 296cc लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन 39 PS पावर और 26 Nm टॉर्क देता है। इस की 11500 rpm पर पीक पावर मिलती है जो हाईवे पर 160+ kmph स्पीड आसानी से देगी। 

• यह स्पीड बाइकर्स के लिए काफी अच्छी है इसके साथ ही 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिप एंड असिस्ट क्लच शिफ्टिंग को स्मूथ बनाता है।

मिलेंगे नए कलर्स 

2026 मॉडल में आपको काफी अट्रैक्टिव कलर्स मिलने वाले हैं जो इसकी लुक को और भी ज्यादा बेहतर बनाते है इस में कैंडी लाइम ग्रीन और मेटालिक फ्लैट स्पार्क ब्लैक और मेटालिक ओशन ब्लू और पर्ल रोबोटिक व्हाइट कलर देखने को मिलेंगे। इस में टॉल विंडशील्ड भी दी गई है जो इसे और भी ज्यादा एडवेंचरर लुक देते है। 

Kawasaki Official Website

मिलेगी कंफर्टेबल सीट 

Kawasaki Versys X 300 में काफी कंफर्टेबल सीट दी गई है जो कि आपकी रीडिंग को बहुत ही ज्यादा अच्छा बनाती है आप काफी लंबा सफर आराम से तय कर सकते हैं बिना किसी परेशानी के इसमें आपको 815 mm की लो सीट दी गई है। 

• यह खासकर बिगिनर्स और शॉर्ट हाइट वालों के लिए खास है। इस में 17 लीटर फ्यूल टैंक लॉन्ग राइड्स को आसान बनाता है। इसमें पैसेंजर के बैठने के लिए भी काफी अच्छा स्पेस दिया गया है। 

READ MORE - Kawasaki KLE500 2026 एडवेंचर बाइक 2026 में होगी भारत में लॉन्च जानें फीचर्स और कीमत

मिलेंगे स्मार्ट फीचर्स

इसमें काफी ज्यादा स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं जिसमें ड्यूल थ्रॉटल वॉल्व्स और इकोनॉमिकल राइडिंग इंडिकेटर शामिल हैं आपको इस में सेमी-डिजिटल कंसोल भी देखने को मिलेगा जिसमें आपको गैर इंडिकेटर स्पीड और ट्रिप मीटर के फीचर्स मिलेंगे और केवल इतना ही नहीं Kawasaki Versys X 300 में आपको एलइडी लाइट और डीआरएल्स भी देखने को मिलने वाले हैं। 

Kawasaki Official Website

सस्पेंशन और ब्रेक्स

इसमें काफी अच्छा ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिलेगा इसके फ्रंट में 41mm टेलीस्कोपिक फोर्क मिलेगा। इस में 290mm फ्रंट डिस्क और 220mm रियर डिस्क के साथ अच्छी सेफ्टी मिलती हैं। 

लॉन्च डेट और डिलीवरी

यह भारत में लॉन्च हो चुकी है इसे भारत में 28 अक्टूबर 2025 को लांच किया गया था लॉन्च करने के बाद से ही इसकी बुकिंग भी ओपन कर दी है तो अगर आप बुकिंग करना चाहते हैं तो कर सकते हैं अगर इसकी डिलीवरी की बात करें तो इसे नवंबर 2025 के पहले वीक में शुरू कर दिया जाएगा। 

Kawasaki Official Website

कीमत रहेगी अफॉर्डेबल 

अगर आप इसे लेने का सोच रहे हैं तो आपके लिए काफी खुशखबरी है कि इसकी कीमत को काफी अफॉर्डेबल रखा गया है ताकि ग्राहक से आसानी से खरीद सके। इस की एक्स शोरूम दिल्ली में ये बाइक सिर्फ ₹349000 में मिल रही है। 

• अगर इस के ऑन रोड प्राइस की बात करें तो यह करीब ₹3.91 लाख होगी। जीएसटी कट्स की वजह से ये पहले से सस्ती हो गई है। 

READ MORE - Kia Carens में CNG ऑप्शन को ऐड करने के बाद ग्राहकों का खिंचा ध्यान जानें क्या रहेगी कीमत

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.