Kia Carens में CNG ऑप्शन को ऐड करने के बाद ग्राहकों का खिंचा ध्यान जानें क्या रहेगी कीमत
Kia Carens CNG को भी हाल ही में लॉन्च कर दिया गया है इसमें सीएनजी का ऑप्शन उन ग्राहकों को ज्यादा अट्रैक्ट कर रहा है जो फैमिली के साथ लंबे सफर को पसंद करते हैं इसकी कीमत भी काफी अफॉर्डेबल रखी गई है
Kia Carens में CNG ऑप्शन को ऐड करने के बाद ग्राहकों का खिंचा ध्यान जानें क्या रहेगी कीमत
Kia Carens ने अभी हाल ही में सीएनजी वेरिएंट को अपनी इस कार के मॉडल में शामिल कर दिया है जिसके वजह से जो भी सीएनजी मॉडल चाहते थे वह ग्राहक अब आसानी से इसे खरीद पाएंगे। इससे जुड़ी सभी जानकारी कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर दे दिए Kia Carens CNG के बारे में आपको डिटेल्स में हम इस आर्टिकल में बताएंगे।
अभी हाल ही में हुई लॉन्च
इंडियन मार्केट में Kia Carens CNG का लॉन्च हाल ही में हुआ है जो फैमिली MPV सेगमेंट को आगे लेकर बढ़ रहा है। जो भी ग्राहक पेट्रोल की ऊंची कीमत की वजह से तंग आ चुके हैं वह अब आसानी से सीएनजी को खरीद पाएंगे या नया ऑप्शन डालकर कंपनी ने ग्राहकों की चॉइस और भी बढ़ा दी है।
हुई CNG ऑप्शन की शुरुआत
CNG का ऑप्शन Kia Carens में शामिल होने से कार खरीदने वालों को डोर ऑप्शन मिलते हैं वह पेट्रोल और सीएनजी दोनों मोड्स में से किसी को भी चूज कर सकते है। जो भी लंबा ट्रैवल करते हैं उनके लिए काफी अच्छा साबित होने वाला है क्योंकि यह काफी सस्ता भी रहेगा और इससे पॉल्यूशन भी नहीं होगा।
मिलेगी फैक्ट्री लेवल क्वालिटी
Kia ने इस किट को फैक्ट्री-लेवल क्वालिटी के साथ डेवलप किया है ताकि कार की मेन वारंटी पर कोई असर न पड़े। इसके अलावा CNG टैंक को बूट स्पेस में फिट किया गया है जो 60 लीटर तक की कैपेसिटी रखता है। इसके अलावा यह किट ज्यादा जगह भी नहीं घेरेगी।
READ MORE - Honda Rebel 300 बाइक भारत में जल्द आयेगी E-Clutch टेक्नोलॉजी के साथ जानें कीमत
इंजन स्पेसिफिकेशन्स
Kia Carens CNG में इंजन काफी पावरफुल मिलने वाला है। 1.5-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन, जो CNG मोड में 113 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है। इस के टॉर्क की बात करें तो यह 144 एनएम तक पहुंच जाता है जो स्मूथ एक्सीलरेशन देता है। • इस में स्विचिंग बटन से पेट्रोल और CNG के बीच तुरंत चेंज हो जाता है इस का कुल पावरट्रेन वेट 50 किलो तक बढ़ जाता है, लेकिन यह परफॉर्मेंस पर असर नहीं डालता है।
मिलेगा बढ़िया माइलेज
CNG वैरिएंट में शानदार माइलेज मिलेगा जो शहर में 12.6 किलोमीटर प्रति किलो और हाईवे पर 18 किलोमीटर प्रति किलो तक पहुंच सकता है। इस का पेट्रोल मोड में यह 14-16 किमी/लीटर देता है इस में लंबी ड्राइव पर 500 किलोमीटर की रेंज आसानी से मिल जाती है।
मिलेंगे डिजिटल फीचर्स
इस वैरिएंट में डिजिटल फीचर्स में आपको कोई कमी देखने को नहीं मिलेगी इस में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करता है।
• इसके अलावा इस में वायरलेस चार्जिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 6-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स इसे प्रीमियम फील देते हैं। CNG इंडिकेटर डैशबोर्ड पर अलग से दिखता है जो फ्यूल मॉनिटरिंग को आसान बनाता है।
क्या रहेगी कीमत
Kia Carens CNG की कीमत काफी अफॉर्डेबल रखी है ताकि आसानी से ग्राहक इसे खरीद पाए इस की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.77 लाख रुपये है जो Premium (O) पेट्रोल वैरिएंट से सिर्फ 77900 रुपये ज्यादा है। यह एक ही वैरिएंट में अवेलेबल है लेकिन ऑन-रोड प्राइस शहर के हिसाब से 12-13 लाख तक पहुंच सकती है। इस में EMI ऑप्शन्स और लो-इंटरेस्ट लोन के साथ बुकिंग पर डिस्काउंट भी मिल रहे हैं।
READ MORE - Kawasaki KLE500 2026 एडवेंचर बाइक 2026 में होगी भारत में लॉन्च जानें फीचर्स और कीमत