Triumph Trident 800 जल्द होगी भारत में लॉन्च मॉडर्न लुक के साथ मिलेगा ट्रिपल सिलेंडर इंजन
Triumph Trident 800 2026 मिड तक इंडिया में लॉन्च हो जाएगी इसमें आपको शानदार ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ डिजिटल टेक्नोलॉजी और यूनिक कलर्स मिलने वाले हैं इसका लुक दिखने में काफी स्टाइलिश है।
Triumph Trident 800 जल्द होगी भारत में लॉन्च मॉडर्न लुक के साथ मिलेगा ट्रिपल सिलेंडर इंजन
Triumph Trident 800 को अभी हाल ही में ग्लोबली लॉन्च किया गया है जिसके बाद से काफी ज्यादा चर्चा में बनी हुई है क्योंकि इसका लुक बहुत ही मॉडर्न और स्टाइलिश लग रहा है बहुत ही जल्दी है भारत में भी लॉन्च होने वाली है इसमें इसके बाहरी लुक से लगाकर सभी फीचर्स काफी अच्छे दिए गए हैं इसकी कीमत के बारे में भी आपको डिटेल्स में आर्टिकल में बताते हैं।
मॉडर्न डिजाइन और फीचर्स
Triumph Trident 800 अपनी डिजाइन की वजह से काफी फेमस हो रही है ट्राइडेंट 800 का लुक मस्कुलर और मॉडर्न है। इस में मॉडर्न टेक्नोलॉजी को भी शामिल किया गया है जिस में शार्प LED हेडलाइट, स्कल्प्टेड फ्यूल टैंक और कॉम्पैक्ट टेल सेक्शन ऐड किए गए हैं।
• इसका वजन भी 195 किलो ही रखा गया है जो कि इस और हल्का और बेहतर बनाता है।
मिलेंगे बेहतर कलर्स
इसमें आपको कहीं कलर देखने को मिल सकते हैं जिसमें कलर्स में ब्लैक, सिल्वर और रेड जैसे ऑप्शन्स शामिल होंगे। यह तीनों ही कलर काफी क्लासी और मॉडर्न लुक देते हैं।
ग्राउंड क्लीयरेंस और स्पीड
Triumph Trident 800 में आपको काफी परफेक्ट बैलेंस मिलने वाला है इस का ग्राउंड क्लीयरेंस 180mm और सीट हाइट 810mm है। जो एवरेज राइडर्स के लिए कम्फर्टेबल रहने वाली हैं। हाईवे पर यह 180+ kmph टॉप स्पीड को कवर कर लेती है।
शानदार ट्रिपल सिलेंडर इंजन
अगर इस बाइक इंजन की बात करें तो यह काफी खास रहने वाला है क्योंकि इस में 798cc लिक्विड-कूल्ड इंलाइन ट्रिपल-सिलेंडर इंजन दिया गया हैं। इस में ट्रिपल थ्रॉटल बॉडीज की वजह से थ्रॉटल रिस्पॉन्स तुरंत मिलता है और वो सिग्नेचर ट्रिपल साउंड सुनने को मिलता है। इस में 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ क्लचलेस क्विकशिफ्टर स्टैंडर्ड है।
READ MORE - Kawasaki KLE500 2026 एडवेंचर बाइक 2026 में होगी भारत में लॉन्च जानें फीचर्स और कीमत
एडवांस्ड ब्रेकिंग सिस्टम
Triumph Trident 800 में आपकी सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा गया है इसमें एडवांस्ड लेवल के ब्रेकिंग सिस्टम आपको देखने को मिलेंगे। इस में डुअल चैनल ABS के साथ फ्रंट में 310mm डिस्क और रियर में 220mm डिस्क दी गई है।
मिलेंगे कई डिजिटल टेक्नोलॉजी
इसमें आपको एडवांस्ड लेवल की डिजिटल टेक्नोलॉजी भी मिलेगी इस में 5-इंच TFT डिस्प्ले दिया गया है जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आएगा और सिर्फ इतना ही नहीं इसमें 3 राइडिंग मोड्स भी शामिल है जो रोड, स्पोर्ट और रेन है। इस में क्रूज कंट्रोल दिया गया है साथ ही USB चार्जिंग पोर्ट भी शामिल है।
लॉन्च डिटेल्स और बिक्री
ट्रायंफ ने अभी हाल ही में 28 अक्टूबर 2025 को Triumph Trident 800 को ग्लोबली लॉन्च किया। लॉन्च होने के बाद से अभी से ही इसकी ऑर्डर बुकिंग शुरू हो चुकी है और अप्रैल 2026 तक डीलरशिप पर पहुंच जाएगी।
• अगर भारत में लांच होने की डेट की बात करें तो वह कंपनी ने भी ऑफिशियल नहीं बताई है लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि इस 2026 के मिड तक लांच किया जा सकता है।
भारत में इसकी कीमत
भारत में ट्रायंफ ट्राइडेंट 800 की भारत में कीमत अभी तक रिवील नहीं की गई है लेकिन ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस की भारत में एक्स-शोरूम कीमत दिल्ली में लगभग 11.50 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। वहीं ऑन-रोड प्राइस टैक्स और इंश्योरेंस जोड़कर ₹13 लाख के आसपास हो सकती है।
READ MORE - 2026 Kawasaki Versys X 300 एडवेंचर बाइक हुई भारत में लॉन्च जानें फीचर्स और कीमत