Nvidia Share Price में ग्रोथ से मार्केट में मची हलचल जानें लेटेस्ट प्राइस और वित्तीय रिजल्ट

Nvidia Share Price में इन दिनों काफी अच्छा उछाल देखा गया है इसके साथ ही कंपनी की स्थिति भी काफी मजबूती की जा रही है इस का जो वित्तीय रिजल्ट है वह भी इसकी स्थिति को काफी अच्छा बता रहे हैं।

Oct 29, 2025 - 19:55
Nvidia Share Price में ग्रोथ से मार्केट में मची हलचल जानें लेटेस्ट प्राइस और वित्तीय रिजल्ट
Nvidia Official Website

Nvidia Share Price में ग्रोथ से मार्केट में मची हलचल जानें लेटेस्ट प्राइस और वित्तीय रिजल्ट 

Nvidia Share Price में अभी हाल ही में तगड़ी ग्रोथ देखने को मिली है अगर अक्टूबर की बात करें तो इसका जो शेयर प्राइस है वह काफी हाई लेवल पर देखा जा रहा है इसने अपनी स्थिति काफी मजबूत बनाई हुई है। Ai के वजह से भी इसकी स्थिति काफी स्ट्रांग हुई हैं इसके शेयर प्राइस और इससे जुड़ी सभी जानकारी आपको बताते है। 

Nvidia Pvt Ltd

एनवीडिया की शुरुआत 1993 में जेनसेन ह्वांग ने की थी। सबसे पहले शुरू में ये ग्राफिक्स कार्ड्स बनाने वाली कंपनी थी जो गेमर्स के लिए जानी जाती थी लेकिन आज ये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा सेंटर के फील्ड में काफी ज्यादा तरक्की कर चुकी है इसका बहुत ही ऊपर नाम है। इस कंपनी का मार्केट कैप 4.89 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा हो चुका है। 

एनवीडिया शेयर का वर्तमान प्राइस

अब आप सोच रहे होंगे कि इस का वर्तमान मूल्य क्या है तो apk बता दे कि 28 अक्टूबर 2025 को एनवीडिया का शेयर प्राइस 201.03 डॉलर पर बंद हुआ। ये पूरे दिन भर में 193.05 डॉलर से खुला और 203.15 डॉलर तक पहुंचा। 

• इंडियन निवेशकों के लिए ये लगभग 16900 रुपये के आसपास है ये इस की प्राइस ऑल-टाइम हाई के करीब है और इस के वजह से मार्केट में जबरदस्त हलचल बनी हुई है।

Google Gemini Official Website

पिछले हफ्ते दिखा उछाल 

इसके शेयर प्राइस में काफी उछाल देखा जा रहा है अगर अभी पिछले हफ्ते की बात करे तो एनवीडिया के शेयर में 5% की तेजी आई जो ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया। 2025 में अब तक YTD रिटर्न 49.7% है। 

• इस का प्राइस 27 अक्टूबर को 191.49 डॉलर से बढ़कर 28 को 201.03 पर बंद हुआ है। इस के शेयर प्राइस में तेजी Nokia के साथ पार्टनरशिप और GTC कॉन्फ्रेंस की वजह से आई है। 

READ MORE - Hindalco Share Price में दिखा उछाल निवेशकों में ख़ुशी की लहर जानें शेयर की वर्तमान स्थिति

Google Gemini Official Website

52 वीक का रिकॉर्ड 

अगर इस के 52 वीक के रिकॉर्ड की बात करें तो पिछले 52 हफ्तों में एनवीडिया का हाई 203.15 डॉलर तक पहुंचा और लो करीब 108 डॉलर के आसपास तक रहा है।

• इस में 10:1 स्टॉक स्प्लिट के बाद से ग्रोथ जबरदस्त देखी गई है। इस में 2024 के अंत से 2025 में ये दोगुना से ज्यादा हो गया जो कि काफी अच्छा रिकॉर्ड है। इस का वॉल्यूम 295 मिलियन शेयर्स का रहा है।

जानें वित्तीय रिजल्ट 

अगर इसके वित्तीय रिजल्ट की बात की जाए तो इस का फिस्कल ईयर 2026 के Q2 में रेवेन्यू 46.7 बिलियन डॉलर पहुंचा जो पिछले साल से 56% ज्यादा रहा है। 

• Q3 की बात करे तो इस के लिए अगली डिटेल्स 19 नवंबर 2025 को आएगी। इस के पिछले साल Q3 FY25 का रिजल्ट 35.1 बिलियन था। वहीं P/E रेशियो की बात करें तो यह 53-57 के बीच है जो ग्रोथ स्टॉक के लिए नॉर्मल है। 

Google Gemini Official Website

AI के वजह से ज्यादा रेवेन्यू 

एनवीडिया की सबसे अच्छी ग्रोथ AI चिप्स जैसे Blackwell और Rubin के वजह से हुई है। 2025-26 में 0.5 ट्रिलियन डॉलर की रेवेन्यू विजिबिलिटी है। इस का डेटा सेंटर बिजनेस 90% से ज्यादा रेवेन्यू दे रहा है। इस के वजह से कंपनी की ग्रोथ में बहुत ही तेजी देखी गई है। 

READ MORE - Studds Accesories IPO में 30 अक्टूबर से खुलेगा सब्सक्रिप्शन डेट्स आई सामने जानें डिटेल्स

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.