Hyundai Venue N Line होगी भारत में 4 नवंबर को लॉन्च जानें फीचर्स और कीमत

Hyundai Venue N Line कुछ 4 नवंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा इसमें आपको कई वेरिएंट्स और स्पोर्टी लुक देखने को मिलने वाला है इसका इंटीरियर भी अच्छे स्पेस के साथ लग्जरियस फील कराएगा।

Nov 3, 2025 - 14:43
Hyundai Venue N Line होगी भारत में 4 नवंबर को लॉन्च जानें फीचर्स और कीमत
Hyundai Official Website

Hyundai Venue N Line होगी भारत में 4 नवंबर को लॉन्च जानें फीचर्स और कीमत 

ह्युंडई वेन्यू एन लाइन बहुत ही जल्द इंडियन मार्केट में आने वाली है। यह कॉम्पैक्ट एसयूवी न सिर्फ स्टाइलिश लुक देती है बल्कि ड्राइविंग का मजा भी दोगुना कर देती है। 2025 मॉडल के साथ ह्युंडई ने इसे और ज्यादा मॉडर्न और परफॉर्मेंस ओरिएंटेड बना दिया है जहां स्पीड और स्टाइल का ध्यान रखा गया है। अगर आप भी ऐसी ही कार ढूंढ रहे हैं तो यह आपके लिए खास हो सकती है। 

मिलेगा स्टाइलिश स्पोर्टी लुक

वेन्यू एन लाइन का डिजाइन काफी ज्यादा प्रीमियम मिलने वाला है इसका लुक स्पोर्टी लुक दिया गया है इसमें काफी एडवांस्ड फीचर को भी शामिल किया गया है जिसमें फ्रंट में एग्रेसिव ग्रिल, शार्प LED हेडलैंप्स देखने को मिलेंगे। इस के साइड प्रोफाइल में 16-इंच अलॉय व्हील्स और रेड ब्रेक कैलिपर्स हाइलाइट हैं जबकि रियर में ट्विन एग्जॉस्ट और स्पॉइलर इसे और भी बढ़िया बनाते हैं। 

मिलेगा लक्जरियस इंटीरियर 

इसके अगर अंदर की लुक की बात करें तो यह आपको लग्जरियस लुक देगा। जहां रेड ट्रिम्स और स्पोर्टी सीट्स का कॉम्बिनेशन शानदार मिलेगा। इस के अलावा इस में डुअल-टोन डैशबोर्ड पर लेदरेट फिनिशिंग है। इस के स्पोर्टी स्टीयरिंग व्हील पर एन लोगो और पैडल शिफ्टर्स हैं जो ड्राइविंग को और बढ़िया बनाते हैं। 

Hyundai Official Website

इंजन और परफॉर्मेंस

इस कार में इंजन काफी तगड़ा दिया गया है जिसकी वजह से इसके परफॉर्मेंस बहुत अच्छी रहेगी। इस में 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन, जो 998 cc का है और 121 हॉर्सपावर की पावर देता है। इस की 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ यह 0-100 kmph सिर्फ 10 सेकंड में कवर कर लेता है। इसका माइलेज करीब 18-20 kmpl का मिलेगा।

READ MORE - Tata Sierra होगी नवंबर में लॉन्च ट्रिपल स्क्रीन सेटअप सिस्टम के साथ मिलेंगे कई बेहतर फीचर्स

रखा गया सेफ्टी का ध्यान

कस्टमर की सेफ्टी में Hyundai Venue N Line में कोई कमी नहीं छोड़ी है। इस मे लेवल 2 ADAS सिस्टम में लेन कीप असिस्ट, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स हैं। 

• इसके अलावा 6 एयरबैग्स, ABS विथ EBD, हिल स्टार्ट असिस्ट और 360-डिग्री कैमरा स्टैंडर्ड भी मिलेगा। इसकी बॉडी स्ट्रक्चर हाई-स्ट्रेंथ स्टील से बनी है।  

Hyundai Official Website

मिलेगी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी 

Tech लवर्स के लिए वेन्यू एन लाइन में डुअल 12.3-इंच स्क्रीन्स दी गई है और एक इंफोटेनमेंट के लिए और दूसरी ड्राइवर डिस्प्ले के लिए है। इस में।वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, OTA अपडेट्स और ब्लूलिंक कनेक्टिविटी इसे फ्यूचर-रेडी बनाते हैं। इस में सनरूफ और 8 स्पीकर बोस साउंड सिस्टम भी मिलेंगे। 

Hyundai Venue N Line लॉन्च 

ह्युंडई ने 2025 वेन्यू एन लाइन को 4 नवंबर 2025 को भारत में लॉन्च करने की घोषणा की है। यह लॉन्च स्टैंडर्ड वेन्यू के साथ ही होगा जिससे कस्टमर्स को और भी ज्यादा ऑप्शन्स मिलेंगे। 

• इस की बुकिंग्स पहले से ही शुरू हो चुकी हैं और सिर्फ 25000 रुपये में आप इसे बुक कर सकते हैं। लॉन्च के बाद डिलीवरी जल्द शुरू हो जाएगी। 

Hyundai Official Website

READ MORE - Triumph Trident 800 जल्द होगी भारत में लॉन्च मॉडर्न लुक के साथ मिलेगा ट्रिपल सिलेंडर इंजन

कीमत और बिक्री

2025 Hyundai Venue N Line की अभी तक ऑफिशियल कीमत नहीं बताई गई है लेकिन ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस की कीमत 11 लाख से 15 लाख रुपये एक्स-शोरूम के बीच में हो सकती है। इस का बेस वेरिएंट N6 की कीमत करीब 11.5 लाख रुपये से शुरू हो सकता है जबकि टॉप-स्पेक N10 वेरिएंट 14.75 लाख रुपये तक जा सकती है। 

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.