Hyundai Venue का नया फेसलिफ्ट वर्जन होगा 4 नवंबर को लॉन्च जानें फीचर्स और कीमत

Hyundai Venue लॉन्च करने की तैयारी पूरी की जा चुकी है इसमें जितना शानदार आपको एक्सटीरियर देखने को मिलेगा उससे भी ज्यादा फीचर्स इसके इंटीरियर में ऐड किए गए हैं इसमें सेफ्टी का बहुत ध्यान रखा गया है।

Oct 25, 2025 - 11:20
Hyundai Venue का नया फेसलिफ्ट वर्जन होगा 4 नवंबर को लॉन्च जानें फीचर्स और कीमत
Hyundai Official Website

Hyundai Venue का नया फेसलिफ्ट वर्जन होगा 4 नवंबर को लॉन्च जानें फीचर्स और कीमत 

हुंडई वेन्यू ने हर बार अपने ग्राहकों के लिए कुछ ना कुछ नया लेकर आती है इस बार वह Hyundai Venue को मार्केट में लाने वाली है इसने लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर ली है इसका डिजाइन और फीचर्स काफी अट्रैक्टिव है इस बार इसके इंटीरियर पर भी खास ध्यान दिया गया है। अगर आप शानदार फीचर्स वाली SUV ढूंढ रहे हैं तो यह आपके लिए खास हो सकती हैं। 

डिजाइन और एक्सटीरियर

नया वेन्यू बाहर से काफी ज्यादा स्टाइलिश और बोल्ड लगता है। इसमें आप को C-शेप्ड LED DRLs, रीडिज़ाइन ग्रिल और शार्प हेडलैंप्स देखने को मिलेंगे जो ईश्वर भी ज्यादा मॉडर्न बना देते हैं। 

• इस कार की लंबाई 3995 mm, चौड़ाई 30 mm बढ़कर 1770 mm और ऊंचाई 48 mm बढ़कर 1617 mm हो गई है जिससे यह ज्यादा स्ट्रांग दिखती है। नए अलॉय व्हील्स और बॉडी कलर्स के ऑप्शन्स इसे पर्सनलाइज करने का मौका देते हैं। 

इंटीरियर मिलेगा लक्जरियस 

इस केबिन अंदर का केबिन अब और ज्यादा प्रीमियम है। इस में आप को वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, सॉफ्ट-टच मटेरियल्स और बेहतर स्पेस देखने को मिलेगा जो कि आपका सफर को और भी ज्यादा कंफर्टेबल बनाएगा। इसका बूट स्पेस 350 लीटर का है जो फैमिली ट्रिप्स के लिए काफी है। इस में AC वेंट्स सबके लिए दिए गए हैं। 

Hyundai Official Website

पावरफुल इंजन और परफॉर्मेंस

इस वेन्यू में 1.2 लीटर Kappa पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा इसके साथ ही 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल के ऑप्शन्स भी हैं। इस में डीजल वैरिएंट 1.5 लीटर CRDi के साथ आता है। 

• Hyundai Venue में सस्पेंशन सेटअप रोड बंप्स को अच्छे से हैंडल करता है जिससे ड्राइविंग और भी ज्यादा आसान हो जाती है। 

READ MORE - TVS Apache RTX300 अपने वेरिएंट के साथ हुई लॉन्च जानें राइडिंग मोड्स और अन्य फीचर्स

बढ़िया सेफ्टी फीचर्स

इसमें ग्राहकों की सेफ्टी का बहुत अच्छा ध्यान रखा गया है। इस में लेवल 2 ADAS सूट, 360-डिग्री कैमरा और फ्रंट-रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं और इसके साथ ही इसमें 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड हैं। 

Hyundai Official Website

टेक्नोलॉजी और कनेक्टिविटी

इसमें टेक्नोलॉजी में आपको कोई कमी नहीं मिलेगी। इस में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो वायरलेस Android Auto-Apple CarPlay और Bose साउंड सिस्टम के साथ आता है इसके साथ ही इसमें USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट्स और वायरलेस चार्जर भी हैं। 

माइलेज और फ्यूल एफिशिएंसी

इसके पेट्रोल वैरिएंट्स में 18-20 kmpl और डीजल में 23-25 kmpl तक का माइलेज मिल सकता है वहीं रियल-वर्ल्ड में सिटी ड्राइविंग में 15-18 kmpl आसानी से मिल जाता है। 

Hyundai Official Website

नवंबर 2025 में होगी लॉन्च

Hyundai Venue का नया फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी पूरी की जा चुकी है और इसकी डेट भी सामने आ चुकी है Hyundai Venue का फेसलिफ्ट 4 नवंबर 2025 को लॉन्च होने वाला है। आपको बता दे कि इसमें बुक नाऊ का ऑप्शन भी आ चुका है अगर आप इस बुक करना चाहते हैं तो एक बार आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट को जरुर विजिट करना चाहिए। 

जानें क्या रहेगी कीमत 

2025 हुंडई वेन्यू की कीमत अभी तक एग्जैक्ट सामने नहीं आई है लेकिन ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस की एक्सपेक्टेड कीमत 8.5 लाख रुपये से शुरू होकर 13 लाख रुपये तक जा सकती है। इसके बेस वैरिएंट E के लिए करीब 8.5 लाख और टॉप के लिए 12-13 लाख का अनुमान है। इस में EMI ऑप्शन्स इसे आसान बनाते हैं। 

READ MORE - Ultraviolette X-47 क्रॉसओवर हुई लॉन्च आज से डिलीवरी हुई शुरू जानें फीचर्स और कीमत

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.