Vivo X300 Pro Camera ऑप्टिकल जूम सिस्टम के साथ रहेगा फोटोग्राफी के लिए बेस्ट

Vivo X300 Pro Camera इतना एडवांस्ड लेवल का मिलेगा कि आप हैरान रह जाएंगे। इस में क्लेरिटी के साथ एक्स्ट्रा झूम का फीचर भी देखने को मिलेगा जो आपको नेक्स्ट लेवल की इमेजेस क्लिक कर के देगा।

Nov 1, 2025 - 13:26
Vivo X300 Pro Camera ऑप्टिकल जूम सिस्टम के साथ रहेगा फोटोग्राफी के लिए बेस्ट
Vivo Official Website

Vivo X300 Pro Camera ऑप्टिकल जूम सिस्टम के साथ रहेगा फोटोग्राफी के लिए बेस्ट 

अगर आपको फोटोग्राफी करना बहुत पसंद है या आप भी पिक्स लेना बहुत पसंद करते है तो आपके लिए काफी अच्छी खुशखबरी है कि Vivo X300 Pro Camera आपको काफी अच्छी इमेजेस देने वाला है। Vivo X300 Pro Camera का फोकस बिल्कुल क्लियर और एडवांस्ड लेवल का है ढेर सारे AI फीचर्स के साथ ये फोन किसी DSLR को टक्कर देता है। 

मेन कैमरा फीचर्स

इस के मेन कैमरा फीचर्स की बात करे तो 50MP का मेन कैमरा मिलेगा जो Sony LYT-828 सेंसर पर बेस्ड है यह 1/1.28" साइज के साथ f/1.57 अपर्चर मिलेगा। 

• इस का जिम्बल ग्रेड OIS मिलता है। यह लो लाइट में भी शानदार डिटेल्स और नेचुरल कलर्स देने वाला कैमरा है इसमें आपको बहुत ही रियलिस्टिक इमेज मिलेगी और क्वालिटी बहुत अच्छी होगी। 

200MP ZEISS APO टेलीफोटो 

इस स्मार्टफोन का सबसे खास फीचर है इसका टेलीफोटो कैमरा जो 200MP ZEISS APO है। इस के 200MP परिस्कोप टेलीफोटो में 1/1.4" सेंसर और f/2.67, 85mm फोकल लेंथ मिलने वाला है इसे 3.7x ऑप्टिकल जूम और 100x डिजिटल तक क्लियर इमेजेस मिलेगी जो कि एक फोटोग्राफर के लिए काफी खास रहेगा। इस में 20x मोशन स्नैपशॉट AI ट्रैकिंग के साथ मिलेगा।

Vivo Official Website

अल्ट्रावाइड और फ्रंट कैमरा 

इसमें आपको कैमरा क्वालिटी में कोई भी कमी देखने को नहीं मिलेगी जितना आप चाहते हैं उसे एक्स्ट्रा क्वालिटी आपको मिलेगी इस में 50MP अल्ट्रावाइड JN1 सेंसर मिलेगा Vivo X300 Pro Camera लैंडस्केप और ग्रुप शॉट्स के लिए परफेक्ट है। इस के फ्रंट में भी 50MP ZEISS वाइड-एंगल कैमरा रहेगा। 

READ MORE - Moto G67 होगा भारत में 9 नवंबर को लॉन्च जानें क्या रहेंगे इसके फीचर्स और कीमत

Dolby Vision मिलेगा साथ 

इस में 4K वीडियो क्वालिटी देखने को मिलेगी जिस में 120fps Dolby Vision भी साथ में मिलेगा। Vivo X300 Pro Camera में 4K 120fps Dolby Vision रिकॉर्डिंग और पोर्ट्रेट वीडियो में कोल्ड व्हाइट या फिल्म स्टाइल का फीचर भी मिलेगा। 

Vivo Official Website

मिलेंगे कई बेहतर फीचर्स

इस स्मार्टफोन में आपको सिर्फ कैमरा क्वालिटी या कैमरा फीचर ही अच्छा नहीं मिलेगा बल्कि सारे फीचर ही इसमें काफी एक्स्ट्रा लेवल की दिए गए हैं जिस में 6510mAh की बैटरी और Dimensity 9500 चिपसेट दी गई है इस में 6.78" AMOLED स्क्रीन देखने को मिलेगी। इसके प्रोसेसर की वजह से इसकी परफॉर्मेंस बहुत ही अच्छी रहेगी। 

जानें लॉन्च डेट

अगर इसके लॉन्च डेट की बात करें तो आपको बता दें कि विवो ने X300 प्रो को 13 अक्टूबर 2025 को चीन में लॉन्च किया और 30-31 अक्टूबर को ग्लोबल मार्केट में एंट्री कराई। 

• यूरोप में ये अभी अवेलेबल है। इसे भारत में अभी तक लॉन्च नहीं किया गया है लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि बहुत ही जल्दी से दिसंबर 2025 तक भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। 

Vivo Official Website

जानें इसकी प्राइस 

अगर इस के ग्लोबल प्राइस की बात करें तो 16GB रैम + 512GB स्टोरेज के लिए करीब 143000 रुपये हो सकती है। अगर भारत में ऐसी कीमत की बात करें तो अभी तक ऑफीशियली तौर पर नहीं बताई गई है लेकिन ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि भारत में एक्सपेक्टेड प्राइस 85000 से 100000 रुपये के बीच हो सकती है। इस का सिर्फ एक ही वेरिएंट आएगा जो 16/512GB होगा।

READ MORE - अब Google Gemini 2.5 Pro मिलेगा 50 करोड़ से भी ज्यादा Jio यूजर्स को बिल्कुल फ्री

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.