अब Google Gemini 2.5 Pro मिलेगा 50 करोड़ से भी ज्यादा Jio यूजर्स को बिल्कुल फ्री
Jio Google Gemini Pro मैं आपको 18 महीने तक का बिल्कुल फ्री सब्सक्रिप्शन मिलने वाला है या केवल जिओ यूजर्स के लिए है जिनका प्लान एक्टिव हो और इसके लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया भी रखा गया है।
अब Google Gemini 2.5 Pro मिलेगा 50 करोड़ से भी ज्यादा Jio यूजर्स को बिल्कुल फ्री
रिलायंस इंटेलिजेंस लिमिटेड ने गूगल के साथ पार्टनरशिप की है। इस पार्टनरशिप में 50 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स को फायदा मिलने वाला है। यह पार्टनरशिप 30 अक्टूबर 2025 को की गई है। इस में आपको काफी सारे फायदे एक साथ मिलने वाले है। आपके डेली ऑनलाइन वर्क के काम को यह काफी सिंपल कर देगी इसमें मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में आपको डिटेल्स में बताते है।
Jio Google Gemini Pro
अगर इस की ऑफिशियल जानकारी की बात करें तो यह 30 अक्टूबर 2025 को दी गई थी जिसमें रिलायंस इंटेलिजेंस लिमिटेड ने गूगल के साथ पार्टनरशिप की जिस में 50 करोड़+ जियो यूजर्स को Gemini 2.5 Pro का 18 महीने फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। अगर कीमत की बात करें तो इस की कुल वैल्यू ₹35100 तक है जो आपको फ्री मिलेगा।
Gemini 2.5 Pro
Gemini 2.5 Pro अक्टूबर 2025 से अपडेट है। इस में आप को 2 मिलियन टोकन कांटेक्स्ट मिलेंगे इस के अलावा 40+ भाषाएं भी देखने को मिलेगी और हिंदी की एक्यूरेसी भी काफी अच्छी है। इस में आपको।
• इस में मल्टीमॉडल फीचर्स मिलेंगे जिस में टेक्स्ट , इमेज , वीडियो और कोड शामिल है। इसके अलावा इसकी स्पीड भी काफी शानदार है इस की स्पीड 1.8 सेकंड में 1000 शब्द है।
मिलेगा फ्री प्लान कंटेंट
इस में आपको 18 महीने में अनलिमिटेड Gemini चैट मिलने वाली है इस के साथ ही 10000 इमेज/महीना भी मिलेगी। इस में आप 500 वीडियो और 1000 पेज समरी/महीना करवा सकते है। इसमें स्टोरेज भी आपको अच्छा मिलेगा जो कि 2 TB क्लाउड Google One से है।
READ MORE - Oppo Find X9 Pro फाइनली हुआ लॉन्च प्रीमियम डिजाइन के साथ मिलेगा ट्रिपल रियर कैमरा
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
इस का एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया भी फिक्स रखा गया है। सब से पहले 18-25 साल के यूजर्स इस में शामिल होंगे। इस के लिए अनलिमिटेड 5G प्लान होना चाहिए जो कि ₹349 या इस से ऊपर प्रीपेड/पोस्टपेड दोनों होने चाहिए।
• इस में 50 करोड़ में से 5 करोड़ युवा पहले फेज में आयेंगे और प्लान एक्टिव रखना जरूरी है वरना बेनिफिट रुक जाएगा।
कैसे करें प्लान को क्लेम
अगर आप इसे क्लेम करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले माइजियो ऐप को ओपन करना होगा वहां पर आपको क्लेम नो का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है क्लिक करने के बाद वहां पर आपसे कुछ वेरिफिकेशन मांगा जाएगा इसके बाद आपको जीमेल से लॉगिन करना है और इसे 18 महीने के लिए ऑटो एक्टिव कर सकते हैं।
अगर न दिखे बैनर
अगर इसमें आपको बैनर नहीं दिखाई देता है तो आपको अपने Jio ऐप को अपडेट करना होगा और अगर ऑलरेडी अपडेट है तो उसके लिए आपको जियोकेयर में बात करनी चाहिए।
• जो भी इस में प्रॉब्लम आ रही होगी उसे कंपनी वाले सॉल्व कर देंगे और आप भी इसका फायदा उठा सकते हैं।
स्टूडेंट्स/प्रोफेशनल्स के लिए
अगर आप स्टूडेंट है या फिर प्रोफेशनल भी है तो यह आप के बहुत ज्यादा काम आने वाली है क्योंकि इसके लिए आपको इस में NotebookLM Pro में 100 पेज PDF डालने पर ही 2 मिनट में समरी मिल जाएगी। इसके अलावा यह आपको कोडिंग जैसे काम भी बहुत ही जल्दी करके दे देगा।
READ MORE - iQOO Neo 11 में यूनिक डिजाइन और मल्टीटास्किंग परफॉर्मेंस मिलेगी एक साथ कम कीमत में