iQOO Neo 11 में यूनिक डिजाइन और मल्टीटास्किंग परफॉर्मेंस मिलेगी एक साथ कम कीमत में
iQOO Neo 11 बहुत ही जल्द भारत में लांच होने वाला है इसमें प्रोसेसर बहुत ही पावरफुल दिया गया है जिसकी वजह से आप इस में गेमिंग और मल्टी टास्किंग कर सकते हैं इसकी कीमत भी काफी किफायती रखी गई है।
iQOO Neo 11 में यूनिक डिजाइन और मल्टीटास्किंग परफॉर्मेंस मिलेगी एक साथ कम कीमत में
iQOO Neo 11 अभी हाल ही में लॉन्च हुआ है और बहुत ही जल्दी से भारत में भी लॉन्च किया जाने वाला है यह अपने सेगमेंट में बहुत ही कम बजट का स्मार्टफोन है जिसमें आपको मल्टीटास्किंग परफॉर्मेंस मिलने वाली है यह बिना लैग किए आपको काफी शानदार परफॉर्मेंस देगा।
प्रीमियम लुक और डिजाइन
इस फोन में काफी प्रीमियम लुक और डिजाइन आपको मिलने वाले हैं। यह फोन मेटल फ्रेम और ग्लास बैक के साथ आता है जो इसे हाई-एंड फील देता है। इस का वजन 216 ग्राम है और मोटाई 8.13mm तक है। यह दिखने में काफी स्लिम और स्टाइलिश है।
मिलेगा शानदार डिस्प्ले
iQOO Neo 11 में आपको 6.82-इंच का डिस्प्ले और 2K LTPO AMOLED डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है। इस की पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स रहेगी और HBM 1800 निट्स होगा। इसमें आप धूप में भी बिल्कुल क्लियर स्क्रीन को देख सकते हैं। HDR10+ सपोर्ट के साथ गेमिंग और मूवीज क्या आप बहुत ही अच्छे से मजा ले पाएंगे।
प्रोसेसर देगा तगड़ी परफॉर्मेंस
iQOO Neo 11 मे Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है जिस के साथ Q2 गेमिंग चिप भी ऐड है। इस में UFS 4.1 स्टोरेज से मल्टीटास्किंग स्मूथ होगी। यह 8K VC कूलिंग सिस्टम से लंबे गेमिंग सेशन्स में भी कूल रहता है।
मिलेंगे 4 कलर्स
इसमें आपको कलर ऑप्शन भी मिलेंगे जिससे आप अपने मनपसंद का स्मार्टफोन ले सकते हैं इसमें चारों ही कलर ऑप्शन काफी अट्रैक्टिव दिए गए हैं जो की ब्लैक, व्हाइट, ऑरेंज और ब्लू ऑप्शन्स हैं।
READ MORE - पोर्ट्रॉनिक्स ने 28 अक्टूबर को भारत में लॉन्च किया Beem 550 Smart LED Projector
सिंपल बट पावरफुल कैमरा
iQOO Neo 11 में काफी सिंपल बट पावरफुल कैमरा दिया गया है। इस के रियर में 50MP Sony LYT-700 देखने को मिलेगा जो 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा के साथ आएगा।
• इस में शार्प फोटोज और 4K वीडियो मिलेंगे। इस के फ्रंट में 16MP सेल्फी कैमरा मिलेंगे। इस में कैमरा ऐप सिंपल लेकिन पावरफुल रहेंगे।
बैटरी चलेगी दिनभर
iQOO Neo 11 में 7500mAh की बैटरी मिलेगी या बैटरी हैवी उसे के बाद भी आसानी से पूरे दिन चल सकती है यह बैटरी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और सिर्फ इतना ही नहीं इसमें रिवर्स चार्जिंग का सिस्टम भी दिया गया है।
• इस में 100W फास्ट चार्जिंग से 30 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है। अगर आप गेमिंग करते हैं तो भी आसानी से 10 घंटे से भी ज्यादा चल जाएगी।
लॉन्च और बिक्री
iQOO Neo 11 को 30 अक्टूबर 2025 को चीन में ऑफिशियली लॉन्च कर दिया गया है। लांच होने के साथ ही वहां प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है और जल्द ही सेल शुरू होगी। अब बात करें भारत की तो भारत में भी इसे बहुत ही जल्द लॉन्च किया जाने वाला है ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसे फरवरी 2026 तक लांच कर दिया जाएगा।
जानें क्या रहेगी कीमत
चीन में इस के बेस वैरिएंट 12GB RAM + 256GB की कीमत लगभग ₹32500 से शुरू है। इस के टॉप मॉडल 16GB + 1TB की कीमत लगभग ₹47000 तक जाती है।
• अगर भारत में इसकी कीमत की बात करें तो अभी ऑफीशियली तौर पर नहीं बताया गया है लेकिन इसकी कीमत भारत में ₹32990 से शुरू हो सकती हैं इस में लिमिटेड टाइम ऑफर में और डिस्काउंट मिल सकता है।
READ MORE - भारत में धमाल मचाने आया रोबोटिक वेक्यूम क्लीनर Mecturing Mop X2 जानें फीचर्स