Adani पावर शेयर प्राइस में आए उतार चढ़ाव ने निवेशकों का खींचा ध्यान जानें वर्तमान स्थिति

Adani Power Share Price इन दिनों बहुत ही ज्यादा चर्चा में बना हुआ है क्योंकि इसमें जो उतार-चढ़ाव देखे जा रहे हैं वह सीधा निवेशकों के ऊपर प्रभाव डाल रहे है इसके निवेशक भी बहुत भारी संख्या में है।

Oct 21, 2025 - 21:13
Adani पावर शेयर प्राइस में आए उतार चढ़ाव ने निवेशकों का खींचा ध्यान जानें वर्तमान स्थिति
Adani Official Website

Adani पावर शेयर प्राइस में आए उतार चढ़ाव ने निवेशकों का खींचा ध्यान जानें वर्तमान स्थिति

Adani पावर लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी निजी थर्मल पावर उत्पादन कंपनी है। इस के शेयर बाजार का निवेशकों पर बहुत ज्यादा असर पड़ता है अभी हाल ही में इसमें अच्छा खासा उतार-चढ़ाव देखा गया है जिसके वजह से निवेशकों का ध्यान इसने अपनी और आकर्षित किया है Adani Power Share Price के उतार-चढ़ाव और उसकी वर्तमान स्थिति के बारे में आपको डिटेल्स में इस आर्टिकल में बताते हैं। 

Adani पावर शेयर प्राइस वर्तमान प्राइस

Adani के वर्तमान शेयर प्राइस की बात करें तो अक्टूबर 2025 में यह लगभग ₹170.78 पर पहुंच गया है। इस के दिन का उच्चतम मूल्य ₹174.39 और न्यूनतम ₹168.00 रहा है। वहीं अगर साल की बात करने तो साल के उच्चतम मूल्य के रूप में ₹182.7 और न्यूनतम ₹86.4 रिकॉर्ड किए गए हैं। इसका इसका प्राइस टू अर्निंग रेशियो (P/E) लगभग 27.37 है। 

Google Gemini Official Website

शेयर मूल्य में उतार-चढ़ाव 

Adani पावर के शेयर ने पिछले कुछ महीनों में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। अगर सितंबर की बात करें तो सितंबर 2025 में ₹180 के आसपास उच्च स्तर दर्ज किया गया जबकि नवंबर 2024 में इसका लो ₹86 के आसपास था। अब वर्तमान में अक्टूबर 2025 में यह ₹170 के लेवल पर पहुंच गया है जो की कंपनी की बहुत ही अच्छी स्थिति को दिखा रहा है। 

कंपनी की मार्केट कैप 

Adani पावर की मार्केट कैप के बाद की जाए तो मार्केट कैप लगभग ₹3.32 लाख करोड़ है जिसमें फ्री फ्लोट मार्केट कैप ₹67,713 करोड़ के आस पास रहने वाला है। इसमें निवेशक ने अच्छा खासा इंटरेस्ट दिखाया है और बड़ी संख्या में निवेश भी किया गया है। इस कंपनी ने अपनी काफी मजबूत स्थिति को निवेशकों को दिखाया है। 

Google Gemini Official Website

READ MORE - कनारा रोबेको एएमसी आईपीओ में मिलेगा निवेशकों को बड़ा मौका जानें वर्तमान स्थिति

प्रॉफिट और आय 

Adani पावर कि अगर प्रॉफिट हो रहा है की बात करें तो इसके बारे में आपको जानकारी होना जरूरी है Adani ने हाल ही में वित्तीय तिमाही में मजबूत आय और मुनाफा दर्शाया है। इसके ईपीएस लगभग 6.24 के करीब है। इस कंपनी की आमदनी और लाभांश इसकी पॉजिटिविटी को दिखाते है। 

Google Gemini Official Website

निवेशकों के लिए अदानी पावर स्टॉक 

Adani पावर निवेशकों के लिए हर बार बहुत ही ज्यादा खास रहते हैं क्योंकि इसमें बड़ी मात्रा में निवेशक निवेश करते हैं। इस पर पढ़ने वाले असर का सीधा निवेशकों के ऊपर असर होता है इसके उतार-चढ़ाव पर निवेशकों की नजर होती है। 

निवेशक ध्यान दे 

निवेदक को इस चीज पर ध्यान देना चाहिए कि वह जिस भी कंपनी में निवेश कर रहे हैं उसे कंपनी में कहीं ना कहीं थोड़ा बहुत रिक्स रहता है क्योंकि उतार-चढ़ाव शेयर मार्केट में हर बार देखे जाते हैं तो आप जिस भी कंपनी में निवेश करें उसकी स्थिति उसकी वर्तमान स्थिति और उसके पुराने डाटा के बारे में जरूर जानकारी ले ले। 

अगर आपको Adani Power Share Price से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो इस अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही अगर आपका कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। 

READ MORE - Midwest IPO Allotment स्टेटस आज ही करें चेक आईपीओ प्राइस और डेट्स आई सामने

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.