Samsung One UI 8.5 नए यूजर इंटरफेस के साथ आयेगा जल्द ही गैलेक्सी यूजर्स के लिए नया धमाका
Samsung One UI 8.5 बहुत ही जल्द सैमसंग गैलेक्सी के मोबाइल पर अपडेट हो जाएगा इस अपडेट को आप अपनी सेटिंग में जाकर चेक कर सकते हैं यह नए फीचर्स के साथ आपके स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस को भी बढ़ा देगा।
Samsung One UI 8.5 नए यूजर इंटरफेस के साथ आयेगा जल्द ही गैलेक्सी यूजर्स के लिए नया धमाका
अगर आप सैमसंग गैलेक्सी यूजर है तो आपके लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी है सैमसंग का लेटेस्ट One UI 8.5 अपडेट आ रहा है। आपको बहुत ही जल्दी नया यूजर इंटरफेस देखने को मिलने वाला है जो कि आपका एक्सपीरियंस को और भी बेहतर कर देगा इसके साथ ही Samsung One UI 8.5 में आपको कई नए फीचर्स भी मिलेंगे और परफॉर्मेंस भी पहले से ज्यादा अच्छी होगी।
ग्लास UI प्रीमियम डिज़ाइन
Glass UI या Liquid Glass इफेक्ट One UI 8.5 का सबसे बड़ा हाइलाइट है। इस में क्विक सेटिंग्स, फोन ऐप के बटन्स और बैकग्राउंड में ब्लर इफेक्ट आएगा जो iOS जैसा ग्लासी लुक देगा।
• यह आपको काफी प्रीमियम लुक देने वाला है इसके साथ ही इस के कलर्स सॉफ्ट होंगे और सब कुछ फ्रॉस्टेड ग्लास जैसा लगेगा।
क्विक सेटिंग्स में फुल कस्टमाइजेशन
आप अपने हिसाब से इसे कस्टमाइज कर सकते हैं और अपने हिसाब से इसे सेट कर सकते हैं। आप अब क्विक सेटिंग्स टाइल्स को कहीं भी मूव, रिसाइज या डिलीट कर सकेंगे।
• इस में वॉल्यूम ब्राइटनेस स्लाइडर्स अलग कर सकेंगे। इस में ग्लास-लाइक बॉर्डर्स से पढ़ना आसान हो जाएगा। सिंगल हैंड यूज के लिए सर्च बार नीचे शिफ्ट हो गया है।
प्रो कैमरा प्रीसेट्स
Samsung One UI 8.5 में कैमरा प्रो मोड में प्रीसेट्स सेव कर सकेंगे इस में ISO, शटर स्पीड, व्हाइट बैलेंस सब आप वेट कर सकते है। इस में वाइड, अल्ट्रावाइड या टेलीफोटो लेंस के लिए अलग-अलग दिख जाएंगे।
READ MORE - Amazon Fire Tv Stick 4k Select हुआ लॉन्च मिलेगा 4k हाइ क्वालिटी कंटेंट कम बजट में
AI प्रायोरिटी नोटिफिकेशन्स
इस में Ai फीचर्स को भी ऐड किया गया है ताकि आपके एक्सपीरियंस को और अच्छा बना सके। AI से नोटिफिकेशन्स को प्रायोरिटी मिलेगी। इस के ब्लरी कार्ड्स में ग्रेडिएंट डिज़ाइन मिलेगी जो Galaxy AI से मैच करेगा। इसमें आपको एक नोटिफिकेशन समरी मिलेगी जिसमें आपको जितने भी नोटिफिकेशन है सारे एक साथ ही दिख जाएंगे।
एडाप्टिव डेटा सेवर
इसमें आप डेटा भी बचा पाएंगे। इस के सोशल ऐप्स जैसे इंस्टा में वीडियोज ऑटो डाउनलोड नहीं होंगे प्ले करने पर ही चलेंगे। इस में बैकग्राउंड प्रीलोडिंग भी बंद हो जाएगी। इस से आपका डेटा बिल 50% कम हो सकता है लेकिन क्वालिटी वही रहेगी। जो भी यूजर लिमिटेड डाटा यूज करना पसंद करते हैं उनके लिए यह फीचर बहुत ही खास है।
लॉक स्क्रीन और AOD में चेंजेज
इसकी लॉक स्क्रीन में आपको अच्छा खासा चेंज देखने को मिलेगा जिस में 3 नए क्लॉक स्टाइल्स और वेदर स्नोइंग इफेक्ट दिखाया जाएगा। इस में AOD एनिमेशन टच पॉइंट से शुरू होगा। इसकी लॉक स्क्रीन में कहीं नई फीचर्स को भी ऐड किया गया है जिसे आप अपने हिसाब से कस्टमाइज्ड कर सकते हैं।
One UI 8.5 जल्द होगा लॉन्च
सैमसंग One UI 8.5 कि अगर लांच होने की बात करें तो इस को Galaxy S26 सीरीज के साथ जनवरी-फरवरी 2026 में लॉन्च करेगा। वहीं इस का बीटा वर्जन नवंबर 2025 के आखिर में शुरू हो सकता है लेकिन यह थोड़ा डिले हो गया है।
• उसके बाद पुराने फोन्स पर रोलआउट 2-3 महीने में होगा। अगर आप S25 या S24 यूजर हैं तो 2026 की शुरुआत में ये आपके पास आ जाएगा।
READ MORE - Vivo X300 Pro Camera ऑप्टिकल जूम सिस्टम के साथ रहेगा फोटोग्राफी के लिए बेस्ट