Amazon Fire Tv Stick 4k Select हुआ लॉन्च मिलेगा 4k हाइ क्वालिटी कंटेंट कम बजट में
Amazon Fire Tv Stick 4k Select को अभी हाल ही में लॉन्च किया गया है जिसके बाद से यह काफी ज्यादा चर्चा में है क्योंकि ग्राहक इसका काफी लंबे समय से वेट कर रहे थे और यह काफी किफायती कीमत में भी आया है।
Amazon Fire Tv Stick 4k Select हुआ लॉन्च मिलेगा 4k हाइ क्वालिटी कंटेंट कम बजट में
अमेज़न ने भारत में अपना लेटेस्ट स्ट्रीमिंग डिवाइस फायर टीवी स्टिक 4K सेलेक्ट लॉन्च कर दिया है। यह डिवाइस अनयूजर्स के लिए बनाया गया है जो की हाई क्वालिटी का कंटेंट चाहते हैं और उनके पास बजट भी लिमिटेड है तो यह उनके लिए बहुत ही खास रहने वाला है Fire Tv Stick 4k Select में कई एक्स्ट्रा फीचर्स भी मिलेंगे इसके बारे में आपको डिटेल्स में बताएंगे।
मिलेगा VegaOS
Vega OS अमेज़न का खुद का नया लिनक्स-बेस्ड OS है जो एंड्रॉयड फायर OS को रिप्लेस करता है। भारत में यह पहला फायर टीवी स्टिक है जो इससे चलता है।
• Vega Os के वजह से आपको कई सारे फायदे होंगे जिसमें ऐप्स काफी तेजी से लॉन्च होंगे इसके अलावा इसका इंटरफेस काफी स्मूद चलेगा और यह आपको काफी सिक्योरिटी भी देगा।
बढ़िया प्रोसेसर और परफॉर्मेंस
इसकी परफॉर्मेंस आपको काफी अच्छी मिलेगी क्योंकि इसमें काफी तगड़ा प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 1.7GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर है जो भारत के किसी भी फायर टीवी स्टिक में सबसे फास्ट है। इस में 1GB RAM और 8GB स्टोरेज मिलेगा जिस के साथ मल्टीटास्किंग आसान होगी
मिलेगी 4K वीडियो क्वालिटी
इसमें आपको क्वालिटी के लिए बिल्कुल परेशान नहीं होना होगा क्योंकि इसमें आपको 4K क्वालिटी मिलने वाली है इसके साथ आपको काफी एडवांस्ड फीचर भी मिलने वाले हैं।
• इस में 4K अल्ट्रा HD @60fps और HDR10+ सपोर्ट देखने को मिलेगा। जिसकी वजह से आपको सीन काफी क्लियर मिलेंगे इसके साथ ही वीडियो क्वालिटी भी काफी क्लियर रहने वाली है।
READ MORE - Grokipedia लॉन्च होने के बाद से लगातार चर्चा में , Ai वर्ल्ड में देगा नेक्स्ट लेवल का एक्सपीरियंस
शानदार कनेक्टिविटी
Fire Tv Stick 4k Select में आपको कनेक्टिविटी भी काफी स्टेबल देखने को मिलेगी इसके वजह से बार-बार यह कनेक्शन खराब नहीं होगा आपको टॉप कनेक्टिविटी मिलेगी जिसमें Wi-Fi 5 और Bluetooth 5.0 से कनेक्टिविटी होगी।
एलेक्सा वॉइस रिमोट
इस के बॉक्स में Alexa Voice Remote फ्री में मिलेगा। इसमें आप अलेक्सा को जो भी बोलेंगे जिस भी चैनल के लिए यह मूवी के लिए बोलेंगे उसे अलेक्सा प्ले कर देगा।
• आप रिमोट से वॉइस को कंट्रोल कर सकते हैं और वॉल्यूम को भी एडजस्ट कर सकते हैं।आपको इसमें कुछ ज्यादा सेटअप करने की जरूरत नहीं पड़ेगी इसका यूज करना बहुत ही आसान है।
फायर टीवी एक्सपीरियंस
इसमें आपको एक्सपीरियंस काफी हाई लेवल का मिलेगा क्योंकि आप अपने हिसाब से इसको कस्टमाइज भी कर सकते हैं इसमें आपको वॉलपेपर भी काफी अच्छे मिलेंगे म्यूजिक क्वालिटी वीडियो क्वालिटी सभी सुपर रहने वाले है।
जानें लॉन्च डिटेल्स
यह फायर टीवी स्टिक 4K सेलेक्ट हाल ही में भारत में लॉन्च हुआ है। कहीं ग्राहक ऐसे थे जो 4K स्ट्रीमिंग चाहते थे तो इसीलिए अमेजॉन ने इसे लॉन्च किया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका बेनिफिट उठा सके इसके पहले की मॉडल फिर भी काफी महंगे थे लेकिन इससे काफी किफायती कीमत पर लाया गया है।
जानें कीमत और बिक्री
अगर आप अफॉर्डेबल कीमत में इसे चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है ऐसे बहुत ही कम बजट में आप खरीद सकते हैं इसकी कीमत सिर्फ ₹5499 रखी गई है।
• अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो यह इसके ऑफिशल वेबसाइट पर अवेलेबल है इसके अलावा इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी अवेलेबल कराया गया है जिसमें फ्लिपकार्ट, ब्लिकिट और इंस्टामार्ट शामिल है।
READ MORE - Moto G67 होगा भारत में 9 नवंबर को लॉन्च जानें क्या रहेंगे इसके फीचर्स और कीमत