जानें lenskart IPO GMP का लेटेस्ट वर्तमान डाटा लिस्टिंग डेट आई सामने जानें डिटेल्स में
lenskart IPO GMP डाटा सामने आ चुका है जिससे आप इसका अंदाजा लगा सकते हैं इसके अलावा इसकी क्लोजिंग डेट 4 नवंबर 2025 रखी गई है इसकी निवेशकों के लिए आगे की रणनीति के लिए यह जानकारी जरूरी है।
जानें lenskart IPO GMP का लेटेस्ट वर्तमान डाटा लिस्टिंग डेट आई सामने जानें डिटेल्स में
लेंसकार्ट के बारे में आप सभी ने सुना ही होगा और यह चश्मे की फील्ड में एक तरीके से शुरू से ही आगे रही है अभी हाल ही में इसने स्टॉक मार्केट में कदम रखा है जिसकी आईपीओ की सभी डेट सामने आ चुकी है इसके साथ ही इसका लेटेस्ट वर्तमान डाटा भी सामने आ चुका है जिसके बारे में आपको डिटेल्स में आर्टिकल में जानकारी दी जाएगी।
लेंसकार्ट IPO का GMP
अगर इसके आज के डाटा की बात करें तो आज 31 अक्टूबर को लेंसकार्ट का GMP ₹70 के आसपास ट्रेड कर रहा है। यानी सीधी सी बात है कि ग्रे मार्केट में शेयर ₹402 से 17-18% प्रीमियम पर बिक रहे हैं। यह GMP पिछले दिनों के ₹120 हाई से थोड़ा नीचे है लेकिन इसके बाद भी इसकी कंडीशन काफी स्ट्रांग देखी जा रही है।
IPO की प्राइस बैंड और लॉट साइज
आपको आईपीओ की प्राइस बैंड और इसके लॉट साइज के बारे में पता होना चाहिए। इस का प्राइस बैंड ₹382-402 प्रति शेयर है। वहीं रिटेल के लिए न्यूनतम लॉट 37 शेयर रहेगा यानी ₹14874 निवेश करना होगा। इस के एक लॉट से ही लिस्टिंग गेन ₹2590 तक हो पाएगी।
पहले दिन का सब्सक्रिप्शन स्टेटस
अगर इसके पहले दिन के सब्सक्रिप्शन स्टेटस की बात करें तो वह सुबह 10:59 AM तक टोटल सब्सक्रिप्शन 0.09 गुना था। इस का रिटेल 0.37 गुना और NII 0.08 गुना है।
• पहले दिन की इसकी शुरुआत काफी कमजोरी देखी गई है लेकिन इसका रिटेल काफी स्ट्रांग था अब ऐसा अंडा चला गया जा रहा है कि इसके अगले दिन काफी अच्छी शुरुआत अच्छी जा सकती है।
क्या रहेगा वित्तीय रिजल्ट
इसके वित्तीय रिजल्ट ने भी इसकी काफी अच्छी ग्रोथ बताई है इसके साथ ही कंपनी काफी स्टेबल कंडीशन में भी है। इस के FY25 में रेवेन्यू ₹6,653 करोड़ तक देखा गया है। अगर इसकी प्रॉफिट की बात करें तो इसमें प्रॉफिट ₹297 करोड़ तक देखा गया है। इस में ग्रोथ 22% तक देखी गई है। इस के FY24 में ₹5428 करोड़ का रेवेन्यू देखा गया है।
READ MORE - NACL इंडस्ट्रीज Q2 रिजल्ट में दिखे जबरदस्त मुनाफे ने निवेशकों का खींचा ध्यान जानें क्या रहा रिजल्ट
आईपीओ डेट्स आई सामने
इसके आईपीओ की सभी डेट से सामने आ चुकी है 31 अक्टूबर को ओपन हुआ है जिसकी क्लोजिंग डेट 4 नवंबर 2025 रखी गई है। इस की Bse और Nse पर लिस्टिंग की डेट 10 नवंबर 2025 रखी गई है।
लेंसकार्ट IPO में निवेश
अगर आप इसमें निवेश करने का सोच रहे हैं तो इसकी काफी सारे तरीके हैं जिस से आप इसमें निवेश कर सकते हैं इस में UPI thru Groww, Zerodha, Angel One जैसे ऐप शामिल है। इसमें लिस्टिंग की डेट 10 नवंबर है।
निवेशक ध्यान दे
अगर आप किसी भी कंपनी में निवेश करने का सोच रहे हैं तो आपको सबसे पहले उसे कंपनी की डाटा का एनालिसिस कर लेना चाहिए पूरी रिसर्च करने के बाद ही आपको किसी भी कंपनी में निवेश करना चाहिए।
READ MORE - Nvidia Share Price में ग्रोथ से मार्केट में मची हलचल जानें लेटेस्ट प्राइस और वित्तीय रिजल्ट
अगर आपको lenskart IPO GMP से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो इस अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही अगर आपका कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप हमे कमेंट करके बता सकते हैं।