पाइन लैब्स IPO GMP का वर्तमान डाटा जानें आईपीओ ओपनिंग से लेकर लिस्टिंग की डेट आई सामने

Pine Labs IPO GMP काफी ज्यादा चर्चा में बना हुआ है क्योंकि इसके आईपीओ की डेट्स आ गई है 7 नवंबर 2025 से इसका आईपीओ ओपन हो जाएगा सभी निवेशकों के लिए काफी ज्यादा खास रहने वाला है।

Nov 1, 2025 - 18:57
पाइन लैब्स IPO GMP का वर्तमान डाटा जानें आईपीओ ओपनिंग से लेकर लिस्टिंग की डेट आई सामने
Google Gemini Official Website

पाइन लैब्स IPO GMP का वर्तमान डाटा जानें आईपीओ ओपनिंग से लेकर लिस्टिंग की डेट आई सामने 

Pine Labs IPO GMP इन दोनों बहुत ही ज्यादा चर्चा में बना हुआ है क्योंकि इसके आईपीओ की डेट्स बहुत ही जल्दी ओपन होने वाली है जो भी निवेशक इसमें निवेश करना चाह रहे हैं उनका ध्यान इसकी वर्तमान स्थिति पर है इसकी सभी डेट्स और डाटा सामने आ चुका है जिसके बारे में आपको डिटेल्स में इस आर्टिकल में बताएंगे। 

Pine Labs Limited 

पाइन लैब्स भारत की टॉप फिनटेक कंपनियों में से एक है जो 1998 से पेमेंट सॉल्यूशंस दे रही है। यह छोटे-बड़े दुकानदारों को POS मशीनें, डिजिटल पेमेंट, BNPL और मर्चेंट फाइनेंसिंग जैसी सर्विसेज देती है। 

• आज के समय में 9.88 लाख से ज्यादा मर्चेंट्स इसके साथ जुड़े हैं और सिर्फ इतना ही नहीं काफी बड़े ब्रांड्स जैसे अमेजन पे, फ्लिपकार्ट, HDFC बैंक वगैरह इसके पार्टनर हैं।

IPO डेट्स आई सामने

जो भी निवेशक इसमें निवेश करना चाह रहे हैं वह काफी ज्यादा एक्साइटेड हो चुके हैं क्योंकि इसका आईपीओ जल्दी ही खुलने वाला है। पाइन लैब्स IPO 7 नवंबर 2025 को खुलेगा और 11 नवंबर को बंद होगा।

• इस की एंकर बिडिंग 6 नवंबर से शुरू होगी इस का अलॉटमेंट 12 नवंबर को होगा और लिस्टिंग 14 नवंबर को BSE-NSE पर होगी। 

Google Gemini Official Website

क्या रहेगा IPO का साइज 

आपको बता दे कि इसकी आईपीओ का साइज काफी दमदार रहने वाला है हालांकि इसमें कंपनी ने थोड़ा सा साइज कट किया है बट फिर भी कंडीशन अच्छी रहेगी। इस के फ्रेश इश्यू 2080 करोड़ रुपये का और OFS में 8.23 करोड़ शेयर्स बेचे जाएंगे। पहले प्लान बड़ा था लेकिन मार्केट के हिसाब से एडजस्ट किया। 

READ MORE - Hindalco Share Price में दिखा उछाल निवेशकों में ख़ुशी की लहर जानें शेयर की वर्तमान स्थिति

Google Gemini Official Website

प्राइस बैंड और लॉट साइज

इसके प्राइस बैंड और लॉट साइज के बारे में भी आपको पता होना चाहिए लेकिन आपको बता दे की कंपनी ने अभी तक इसके बारे में नहीं बताया है अगले वीक तक इसके बारे में सारी डिटेल्स सामने आ जाएगी अभी तक यह फाइनल नहीं हुआ है।

• प्राइस बैंड और लॉट साइज दोनों ही एक साथ बताई जाएगी। रिटेल निवेशकों के लिए मिनिमम इनवेस्टमेंट प्राइस के हिसाब से तय होगा। इसे जानने के लिए आप डेली अपडेट चेक कर सकते हैं। 

क्या है लेटेस्ट GMP 

ग्रे मार्केट में GMP 57-59 रुपये के आसपास घूम रहा है। अगर इस के ऊपरी प्राइस की बात करें तो 8-10% प्रीमियम पर रहेगा। अभी प्राइस नहीं आने से एग्जैक्ट % नहीं पता है लेकिन मार्केट सेंटिमेंट पॉजिटिव है। 

• GMP ऊपर-नीचे होता रहता है यह बिल्कुल फिक्स नहीं होता है लेकिन इससे आप अच्छा खासा अंदाजा लगा सकते हैं अभी वर्तमान में यह काफी अच्छा दिखाई दे रहा है। 

Google Gemini Official Website

IPO में करें अप्लाई 

अगर आप इसके आईपीओ में अप्लाई करना चाहते हैं तो इसका बहुत ही सीधा सा प्रोसेस है इस के लिए UPI ऐप जैसे Groww, Zerodha से ASBA चुनें और इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं इस बार इसका रजिस्ट्रार KFin Tech रहेगा। अप्लाई करने के बाद जब आपको एलॉटमेंट स्टेटस चेक करना होगा तो आप अलॉटमेंट स्टेटस चेक kfintech की ऑफिशल वेबसाइट पर कर सकते हैं।

READ MORE - जानें lenskart IPO GMP का लेटेस्ट वर्तमान डाटा लिस्टिंग डेट आई सामने जानें डिटेल्स में

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.