Google Translate में आया नया फीचर Practice Mode , मिलेगी न्यू लैंग्वेज एजुकेशन फैसिलिटी

Google Translate Practice Mode आपकी भाषा को सीखने की गति को और भी ज्यादा बढ़ाएगा। अभी हाल ही में गूगल ट्रांसलेट में यह फीचर ऐड हुआ है। यह आपकी लैंग्वेज को और अच्छा करेगा।

Aug 27, 2025 - 23:38
Google Translate में आया नया फीचर Practice Mode , मिलेगी न्यू लैंग्वेज एजुकेशन फैसिलिटी
Google Translate Official Website

Google Translate में आया नया फीचर Practice Mode , मिलेगी न्यू लैंग्वेज एजुकेशन फैसिलिटी 

गूगल ट्रांसलेट का इस्तेमाल लगभग हम सभी लोग करते हैं चाहे फिर वह किसी नए शब्द को सर्च करने के लिए करें या दूसरी लैंग्वेज को समझने करने के लिए। अभी हाल ही में इसमें एक नए फीचर को ऐड किया गया है जिसका नाम प्रैक्टिस मॉड है आखिर Practice Mode क्या है और न्यू लैंग्वेज एजुकेशन फैसिलिटी से आपको क्या बेनिफिट मिलने वाला है सभी के बारे में डिटेल्स में आपको इस आर्टिकल में बताएंगे। 

New Language Education Facility 

Google Translate ने हाल ही में एक नई AI-संचालित भाषा सीखने का फीचर जोड़ा है जिसे Practice Mode कहा जाता है। यह सुविधा केवल ट्रांसलेट तक सीमित नहीं है बल्कि उपयोगकर्ताओं को भाषा सीखने का एक इंटरैक्टिव और बढ़िया प्रदान करती है। 

• इस मोड में उपयोगकर्ता अपनी जरूरत और स्तर के अनुसार अभ्यास कर सकते हैं जिससे भाषा सीखना आसान और इफेक्टिव बन जाता है।

Google Translate Official Website

देगा डुओलिंगो को टक्कर 

Practice Mode की खासियत यह है कि यह डुओलिंगो जैसे भाषा सीखने वाले प्लेटफार्म से सीधे मुकाबला करता है। जहां डुओलिंगो में भाषा सीखना अक्सर रूटीन हो सकता है।

• वहीं Google Translate का यह AI उपयोगकर्ता को रियल जीवन की स्थितियों में भाषा बोलने और समझने के लिए तैयार करता है। इससे सीखना ज्यादा एक्सपीरियंस भरा होता है।

मिलेंगे कई ऑप्शंस

Practice Mode में यूजर को अपने भाषा नॉलेज के आधार पर तीन लेवल—बेसिक, इंटरमीडिएट और एडवांस्ड ऑप्शन मिलेंगे यूजर को इनमें से चुनने की सुविधा मिलती है। इसके बाद उनके लिए ऐसे प्रैक्टिस बनाए जाते हैं जो उनके लेवल के हिसाब से होते हैं। 

Google Translate Official Website

कैसे करते है प्रैक्टिस

Google Translate में इस सुविधा के तहत यूजर को अलग-अलग सिचुएशन्स चुनने या खुद बनाने का ऑप्शन मिलता है जैसे पर्यटक के रूप में होटल में पूछताछ करना या रोज़मर्रा की बातचीत में दिशाएँ पूछना जैसी बाते शामिल है। 

• यह AI बातचीत को नियंत्रित करता है और यूजर जवाब देकर बात को आगे बढ़ाता है। 

कई भाषाओं में है उपलब्ध

यह फीचर आपको कोई भाषाओं में मिल जाएगा। इस नए फीचर की शुरुआत में अंग्रेज़ी, स्पैनिश, फ्रेंच और पुर्तगाली भाषाओं को शामिल किया गया है। फिलहाल स्पैनिश और फ्रेंच में प्रैक्टिस मोड लाइव है और जल्द ही अन्य भाषाओं में भी इसे उपलब्ध कराया जाएगा। 

• इसके साथ ही Google Translate ने हाल ही में 110 नई भाषाओं को ऐड करने वाली है। जिसमें कई भारतीय और अफ्रीकी भाषाएं भी शामिल हैं।

Google Translate Official Website

AI की मदद से मिलेगी रियल्टी 

Practice Mode में Google का PaLM 2 AI मॉडल लगा हुआ है जो संवाद को रियल जैसा बनाता है। यह मॉडल यूजर की प्रतिक्रियाओं को समझकर बात को स्वाभाविक और सीखने योग्य बनाता है। 

शिक्षकों और स्कूलों के लिए 

यह नई सुविधा न केवल व्यक्तिगत उपयोग के लिए है बल्कि शिक्षकों और भाषा टीचर्स के लिए भी मददगार है। शिक्षक इसे वर्चुअल क्लासरूम में अपने छात्रों को प्रैक्टिकली अभ्यास कराते हुए उपयोग कर सकते हैं। इससे छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ता है और वे बोलचाल की भाषा में सहज हो पाते हैं।

सीखना बनेगा रोमांचक

रोजाना की भाषा शिक्षा में अक्सर वर्ड्स , व्याकरण और फ्लैशकार्ड पर निर्भरता अधिक होती है जो काफ़ी बार नीरस और बोझिल लगती है। Google Translate की इस AI सुविधा में वार्तालाप के माध्यम से सीखने का अवसर मिलता है जिससे सीखन और भी रोमांचक हैं। 

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.